{"_id":"58d55f2b4f1c1bfc2f1a1d0b","slug":"truck-driver-strike","type":"story","status":"publish","title_hn":"खान विभ्ााग के िखलाफ ट्रक चालकों का जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
खान विभ्ााग के िखलाफ ट्रक चालकों का जाम
ब्यूरो, अमर उजाला, सोनभद्र
Updated Fri, 24 Mar 2017 11:32 PM IST
विज्ञापन
संविदा कर्मचारी ने की हड़ताल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos
ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई होने से नाराज होकर ट्रक चालकों ने मारकुंडी घाटी के समीप चक्काजाम कर दिया। इसकी जानकारी होने पर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे डीएम पीके उपाध्याय और एसपी लल्लन सिंह ने चालकों को समझा-बुझाकर शांत किया। इस दौरान एआरटीओ ने 65 ओवरलोड ट्रकों को सीज कर दिया। वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर एक तरफ घंटों जाम लगने से वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी।
शाम करीब सात बजे मारकुंडी घाटी में टोल प्लाजा के समीप एआरटीओ अवधेश कुमार ने ओवरलोड बालू और गिट्टी लदे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। इससे नाराज होकर चालकों ने सड़क आड़े-तिरछे वाहनों को खड़ा कर जाम लगा दिया। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे अतिरक्त एसडीएम विशाल यादव एवं कोतवाल ने चालकों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
इसके बाद राबर्ट्सगंज की तरफ से चोपन की ओर जा रहे वाहनों को गतव्य रवाना होने लगी। वहीं मारकुंडी की तरफ से राबर्ट्सगंज जाने वाले सौ वाहन आगे बढ़े तभी पुलिस अन्य वाहनों को रोक लिया। पुलिस का कहना था कि ओवरलोड बालू और गिट्टी को पाली टेक्रिक कालेज परिसर में काटकर अतंव्य जाए। इससे नाराज होकर दोबारा ट्रक चालकों ने जाम लगा दिया।
इसकी जानकारी होने पर डीएम पीके उपाध्याय, एसपी लल्लन सिंह समेत अन्य अधिकारी भी पहुंच चालकों को समझाना शुरू किया। इस दौरान चालकों का कहना था कि खदानों से ओवरलोड परिवहन करने का परमिट जारी हुआ है। इसलिए आज भर ओवरलोड वाहनों को जाने दिया जाए।
दोबारा ओवरलोड परिवहन करने पर कार्रवाई की जाए, लेकिन डीएम नहीं मानें। उन्होंने एआरटीओ को ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कर्रवाई करने का निर्देश दिया। वहीं एसपी के निर्देश पर पुलिस कर्मियों ने जाम खुलवाना शुरू किया। पुलिस का कड़ा रूख देख विरोध करने वाले चालक शांत हो गए। रात करीब एक बजे तक टोला प्लाजा पर डीएम, एसपी समेत अन्य अधिकारी डटे रहे। वहीं जाम में करीब तीन घंटे फंसे होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
शाम करीब सात बजे मारकुंडी घाटी में टोल प्लाजा के समीप एआरटीओ अवधेश कुमार ने ओवरलोड बालू और गिट्टी लदे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। इससे नाराज होकर चालकों ने सड़क आड़े-तिरछे वाहनों को खड़ा कर जाम लगा दिया। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे अतिरक्त एसडीएम विशाल यादव एवं कोतवाल ने चालकों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद राबर्ट्सगंज की तरफ से चोपन की ओर जा रहे वाहनों को गतव्य रवाना होने लगी। वहीं मारकुंडी की तरफ से राबर्ट्सगंज जाने वाले सौ वाहन आगे बढ़े तभी पुलिस अन्य वाहनों को रोक लिया। पुलिस का कहना था कि ओवरलोड बालू और गिट्टी को पाली टेक्रिक कालेज परिसर में काटकर अतंव्य जाए। इससे नाराज होकर दोबारा ट्रक चालकों ने जाम लगा दिया।
इसकी जानकारी होने पर डीएम पीके उपाध्याय, एसपी लल्लन सिंह समेत अन्य अधिकारी भी पहुंच चालकों को समझाना शुरू किया। इस दौरान चालकों का कहना था कि खदानों से ओवरलोड परिवहन करने का परमिट जारी हुआ है। इसलिए आज भर ओवरलोड वाहनों को जाने दिया जाए।
दोबारा ओवरलोड परिवहन करने पर कार्रवाई की जाए, लेकिन डीएम नहीं मानें। उन्होंने एआरटीओ को ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कर्रवाई करने का निर्देश दिया। वहीं एसपी के निर्देश पर पुलिस कर्मियों ने जाम खुलवाना शुरू किया। पुलिस का कड़ा रूख देख विरोध करने वाले चालक शांत हो गए। रात करीब एक बजे तक टोला प्लाजा पर डीएम, एसपी समेत अन्य अधिकारी डटे रहे। वहीं जाम में करीब तीन घंटे फंसे होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।