{"_id":"696e7489d56893e6d104fe3a","slug":"congress-protests-against-demolition-of-mythical-temples-sultanpur-news-c-103-1-slp1007-148475-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: पौराणिक मंदिरों को तोड़े जाने पर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: पौराणिक मंदिरों को तोड़े जाने पर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Mon, 19 Jan 2026 11:44 PM IST
विज्ञापन
कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते कांग्रेस कार्यकर्ता।
विज्ञापन
सुल्तानपुर। वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर लगी देवी अहिल्याबाई होल्कर की मूर्ति और पौराणिक मंदिरों को तोड़ने का आरोप लगाकर कांग्रेस ने लगाया है। इसके विरोध में सोमवार को कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि भाजपा सरकार ने 10 जनवरी 2026 को वाराणसी के ऐतिहासिक मणिकर्णिका घाट को ध्वस्त करा दिया। इस घाट का जीर्णोद्धार वर्ष 1791 में लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर ने कराया था, और यह स्थल ऐतिहासिक और धार्मिक रूप से जुड़ा हुआ है। कांग्रेस नेताओं ने दावा किया कि ध्वस्तीकरण के बाद माता अहिल्याबाई होल्कर की पवित्र और ऐतिहासिक मूर्तियां मलबे में दब गईं। पार्टी ने इस कार्रवाई को ऐतिहासिक धरोहर की अनदेखी करार दिया है। कांग्रेस ने राज्यपाल से मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही मणिकर्णिका घाट के पुनर्निर्माण की मांग की है।
इस मौके पर शकील अंसारी, किसान कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, वरिष्ठ नेता हरीश त्रिपाठी, जफर खान, कुमारी निकलेश सरोज आदि मौजूद रहीं।
Trending Videos
ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि भाजपा सरकार ने 10 जनवरी 2026 को वाराणसी के ऐतिहासिक मणिकर्णिका घाट को ध्वस्त करा दिया। इस घाट का जीर्णोद्धार वर्ष 1791 में लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर ने कराया था, और यह स्थल ऐतिहासिक और धार्मिक रूप से जुड़ा हुआ है। कांग्रेस नेताओं ने दावा किया कि ध्वस्तीकरण के बाद माता अहिल्याबाई होल्कर की पवित्र और ऐतिहासिक मूर्तियां मलबे में दब गईं। पार्टी ने इस कार्रवाई को ऐतिहासिक धरोहर की अनदेखी करार दिया है। कांग्रेस ने राज्यपाल से मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही मणिकर्णिका घाट के पुनर्निर्माण की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मौके पर शकील अंसारी, किसान कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, वरिष्ठ नेता हरीश त्रिपाठी, जफर खान, कुमारी निकलेश सरोज आदि मौजूद रहीं।
