{"_id":"696e758070abf27a1202b749","slug":"pratapgarh-beat-sultanpur-in-jhabar-sultanpur-news-c-103-1-ame1010-148460-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: झाबर प्रतियोगिता में प्रतापगढ़ ने सुल्तानपुर को हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: झाबर प्रतियोगिता में प्रतापगढ़ ने सुल्तानपुर को हराया
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Mon, 19 Jan 2026 11:48 PM IST
विज्ञापन
भदैंया के करोमी गांव में खेत में झाबर खेलते लोग। संवाद
विज्ञापन
भदैंया (सुल्तानपुर)। करोमी गांव में रविवार को आयोजित झाबर प्रतियोगिता में सुल्तानपुर और प्रतापगढ़ के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। कांटे के मुकाबले में प्रतापगढ़ ने सुल्तानपुर को हराया।
सुल्तानपुर के मोईद अहमद, आमिर, अमन, भल्लू, फैज आलम और महताब आलम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन प्रतापगढ़ के मूक-बधिर खिलाड़ी नफीस खेल के आकर्षण का केंद्र रहे। उन्होंने अपनी ताकत और सूझ-बूझ से सुल्तानपुर के कई खिलाड़ियों को चित किया। नफीस को दो-तीन बार पैर में चोट लगी, लेकिन वह मैदान में डटे रहे। इसी बीच आयोजक ने घोषणा कर दी कि जो नफीस को चित करेगा, उसे 2,500 रुपये का इनाम दिया जाएगा। यह सुनते ही सुल्तानपुर के खिलाड़ी नफीस को पकड़ने में जुट गए।
यह रणनीतिक चूक सुल्तानपुर के खिलाड़ियों को भारी पड़ी। नफीस ने खिलाड़ियों को एक-एक कर गिरा दिया। अंतत: सुल्तानपुर को हार का सामना करना पड़ा और प्रतापगढ़ ने बाजी मार ली। प्रतियोगिता के आयोजक ग्राम प्रधान महताब आलम और फैज आलम ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताएं आगे भी आयोजित की जाएंगी। संवाद
Trending Videos
सुल्तानपुर के मोईद अहमद, आमिर, अमन, भल्लू, फैज आलम और महताब आलम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन प्रतापगढ़ के मूक-बधिर खिलाड़ी नफीस खेल के आकर्षण का केंद्र रहे। उन्होंने अपनी ताकत और सूझ-बूझ से सुल्तानपुर के कई खिलाड़ियों को चित किया। नफीस को दो-तीन बार पैर में चोट लगी, लेकिन वह मैदान में डटे रहे। इसी बीच आयोजक ने घोषणा कर दी कि जो नफीस को चित करेगा, उसे 2,500 रुपये का इनाम दिया जाएगा। यह सुनते ही सुल्तानपुर के खिलाड़ी नफीस को पकड़ने में जुट गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह रणनीतिक चूक सुल्तानपुर के खिलाड़ियों को भारी पड़ी। नफीस ने खिलाड़ियों को एक-एक कर गिरा दिया। अंतत: सुल्तानपुर को हार का सामना करना पड़ा और प्रतापगढ़ ने बाजी मार ली। प्रतियोगिता के आयोजक ग्राम प्रधान महताब आलम और फैज आलम ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताएं आगे भी आयोजित की जाएंगी। संवाद
