{"_id":"69750d7d6efa9ff86a0ab2f5","slug":"negligence-in-the-sun-bed-is-cold-sultanpur-news-c-103-1-slp1004-148790-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: धूप में लापरवाही, बिस्तर पकड़ा रही ठंड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: धूप में लापरवाही, बिस्तर पकड़ा रही ठंड
विज्ञापन
मेडिकल काॅलेज की ओपीडी में लगी मरीजों व तीमारदारों की भीड़।
- फोटो : मेडिकल काॅलेज की ओपीडी में लगी मरीजों व तीमारदारों की भीड़।
विज्ञापन
सुल्तानपुर। मौसम में लगातार हो रहे उतार-चढ़ाव का असर अब बच्चों की सेहत पर भी साफ दिखने लगा है। मेडिकल कॉलेज के चिल्ड्रन वार्ड में बीमार बच्चों की संख्या बढ़ती जा रही है। खासकर निमोनिया, उल्टी-दस्त, पेट दर्द और सीने में जकड़न की शिकायत लेकर बच्चे अस्पताल पहुंच रहे हैं। बाल रोग विभाग की ओपीडी में रोजाना 135-150 बच्चे इलाज के लिए आ रहे हैं, चिकित्सक बच्चों व अभिभावकों को सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं।
मेडिकल कॉलेज के चिल्ड्रन वार्ड में पेट दर्द, उल्टी और बुखार की समस्या से पीड़ित बच्चे भर्ती हैं। हालांकि, अभी तक पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (पीआईसीयू) में किसी भी बच्चे को भर्ती नहीं करना पड़ा है। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. श्याम करन ने बताया कि दिन में धूप निकलने के कारण अभिभावक बच्चों को हल्के कपड़े पहना रहे हैं, जबकि सुबह और शाम की ठंड अब भी नुकसान पहुंचा रही है। इसी लापरवाही के चलते बच्चों में मौसमी बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। डॉ. साक्षी अग्रवाल ने बताया कि मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव को देखते हुए बच्चों की विशेष देखभाल करें और लापरवाही से बचें।
निमोनिया के प्रमुख लक्षण
-बार-बार बलगम के साथ या सूखी खांसी
-बुखार के साथ ठंड लगना
-सांस लेने में दिक्कत या सांस फूलना
-खांसते या सांस लेते समय सीने में दर्द
-सिरदर्द और मांसपेशियों में दर्द
Trending Videos
मेडिकल कॉलेज के चिल्ड्रन वार्ड में पेट दर्द, उल्टी और बुखार की समस्या से पीड़ित बच्चे भर्ती हैं। हालांकि, अभी तक पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (पीआईसीयू) में किसी भी बच्चे को भर्ती नहीं करना पड़ा है। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. श्याम करन ने बताया कि दिन में धूप निकलने के कारण अभिभावक बच्चों को हल्के कपड़े पहना रहे हैं, जबकि सुबह और शाम की ठंड अब भी नुकसान पहुंचा रही है। इसी लापरवाही के चलते बच्चों में मौसमी बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। डॉ. साक्षी अग्रवाल ने बताया कि मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव को देखते हुए बच्चों की विशेष देखभाल करें और लापरवाही से बचें।
विज्ञापन
विज्ञापन
निमोनिया के प्रमुख लक्षण
-बार-बार बलगम के साथ या सूखी खांसी
-बुखार के साथ ठंड लगना
-सांस लेने में दिक्कत या सांस फूलना
-खांसते या सांस लेते समय सीने में दर्द
-सिरदर्द और मांसपेशियों में दर्द
