{"_id":"69750f79b514dab0ed0c2846","slug":"they-came-with-problems-and-returned-with-disappointment-sultanpur-news-c-103-1-slp1007-148806-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: समस्याएं लेकर आए, निराशा लेकर लौटे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: समस्याएं लेकर आए, निराशा लेकर लौटे
विज्ञापन
करौंदीकला थाने पर समस्याएं सुनाते फरियादी।
- फोटो : करौंदीकला थाने पर समस्याएं सुनाते फरियादी।
विज्ञापन
सुल्तानपुर। जिले के 19 थानों पर शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें ज्यादातर फरियादी पुराने मामले लेकर पहुंचे और इस बार भी आश्वासन लेकर लौट गए। हालांकि, समाधान दिवस में फरियादियों की संख्या भी कम रही। अधिकतर समस्याएं राजस्व से जुड़ी रहीं। इसमें पुलिसकर्मियों ने टीम बनाकर निस्तारण की बात कही। मौके पर समस्याओं का निस्तारण न हो पाने से लोगों को निराश होना पड़ा।
थाने का लगा रही चक्कर, नहीं हो रहा समाधान
कुड़वार। थाने में आयोजित समाधान दिवस में उपनिरीक्षक दिनेश यादव और राजस्व निरीक्षक शिव प्रसाद कनौजिया शिकायतें सुन रहे थे। मठा महमूदपुर से आईं अमरावती चौहान और राम अचल ने दूसरे राजस्व ग्राम सभा कमालपुर के विपक्षी पर मकान निर्माण न करने देने की शिकायत दर्ज कराई। बताया कि दो से तीन बार डीएम से लेकर एसपी और थाने का चक्कर लगाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो सका। विपक्ष की दबंगई से गांव छोड़कर पलायन को मजबूर हैं।
अपनी ही जमीन पर नहीं बना पा रहे घर
कादीपुर। एसडीएम उत्तम कुमार तिवारी थाने में शिकायत कर रहे थे, मौके पर सात शिकायतें आईं थीं, जिनमें से एक का निस्तारण हो सका था। मलिकपुर नोनरा गांव के दुर्गा प्रसाद ने शिकायत किया कि वह अपनी आबादी में पुराने मकान को गिराकर नए मकान का निर्माण कर रहे थे। विपक्षियों ने निर्माण रोक दिया है। मौके पर पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम भेज कर मामले का निस्तारण करने का निर्देश दिया गया है।
जबरन किया जा रहा खड़ंजे का निर्माण
करौंदीकला। थाना समाधान दिवस में थानाध्यक्ष ज्ञानेश दूबे व राजस्व निरीक्षक राज बहादुर फरियादियों की शिकायत सुनते मिले। आठ में से एक शिकायत का मौके पर निस्तारण हुआ था। बूढ़ापुर गांव से आए सदाशिव उपाध्याय ने बताया कि उनकी आबादी की जमीन में जबरन ग्राम प्रधान ने खड़ंजे का निर्माण करा दिया है। बूढ़ापुर गांव की कंचन ने बताया कि उन्होंने पड़ोस की एक महिला को 30 हजार रुपया उधार दिया था, अब उनको छह माह बाद भी पैसा वापस नहीं दे रही हैं।
Trending Videos
थाने का लगा रही चक्कर, नहीं हो रहा समाधान
कुड़वार। थाने में आयोजित समाधान दिवस में उपनिरीक्षक दिनेश यादव और राजस्व निरीक्षक शिव प्रसाद कनौजिया शिकायतें सुन रहे थे। मठा महमूदपुर से आईं अमरावती चौहान और राम अचल ने दूसरे राजस्व ग्राम सभा कमालपुर के विपक्षी पर मकान निर्माण न करने देने की शिकायत दर्ज कराई। बताया कि दो से तीन बार डीएम से लेकर एसपी और थाने का चक्कर लगाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो सका। विपक्ष की दबंगई से गांव छोड़कर पलायन को मजबूर हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अपनी ही जमीन पर नहीं बना पा रहे घर
कादीपुर। एसडीएम उत्तम कुमार तिवारी थाने में शिकायत कर रहे थे, मौके पर सात शिकायतें आईं थीं, जिनमें से एक का निस्तारण हो सका था। मलिकपुर नोनरा गांव के दुर्गा प्रसाद ने शिकायत किया कि वह अपनी आबादी में पुराने मकान को गिराकर नए मकान का निर्माण कर रहे थे। विपक्षियों ने निर्माण रोक दिया है। मौके पर पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम भेज कर मामले का निस्तारण करने का निर्देश दिया गया है।
जबरन किया जा रहा खड़ंजे का निर्माण
करौंदीकला। थाना समाधान दिवस में थानाध्यक्ष ज्ञानेश दूबे व राजस्व निरीक्षक राज बहादुर फरियादियों की शिकायत सुनते मिले। आठ में से एक शिकायत का मौके पर निस्तारण हुआ था। बूढ़ापुर गांव से आए सदाशिव उपाध्याय ने बताया कि उनकी आबादी की जमीन में जबरन ग्राम प्रधान ने खड़ंजे का निर्माण करा दिया है। बूढ़ापुर गांव की कंचन ने बताया कि उन्होंने पड़ोस की एक महिला को 30 हजार रुपया उधार दिया था, अब उनको छह माह बाद भी पैसा वापस नहीं दे रही हैं।
