सुल्तानपुर। परिषदीय विद्यालयों में द्वितीय सत्र की परीक्षाएं शनिवार से शुरू हो गई हैं। 30 जनवरी तक चलने वाली परीक्षा का उद्देश्य छात्रों के शैक्षणिक प्रगति का मूल्यांकन करना और शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाना है। परीक्षा में दिसंबर महीने तक पूर्ण किए गए पाठ्यक्रम से जुड़े सवाल पूछे गए।
भदैंया प्रतिनिधि के अनुसार प्राथमिक विद्यालय गौरा व उच्च प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर सहित अन्य स्कूलों में विभिन्न कक्षाओं के छात्र परीक्षाओं में शामिल हुए। प्राथमिक विद्यालय गौरा में कक्षा एक व दो के छात्रों की मौखिक परीक्षा हुई। कक्षा तीन, चार व पांच के विद्यार्थियों ने प्रथम पाली में हिंदी विषय की लिखित परीक्षा दी। इसी तरह उच्च प्राथमिक विद्यालय नाराणयपुर में कक्षा छह, सात व आठ के छात्रों ने हिंदी विषय की परीक्षा दी। खंड शिक्षा अधिकारी शिवशंकर मिश्रा ने बताया कि परीक्षाएं 30 जनवरी तक जारी रहेंगी। परीक्षा संचालन में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
कुड़वार प्रतिनिधि के अनुसार सत्र परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक कक्षा छह से आठ तक के बच्चों की हिंदी और द्वितीय पाली में दोपहर एक बजे से तीन बजे तक संस्कृत की परीक्षा हुई। कक्षा एक के बच्चों की हिंदी, गणित, अंग्रेजी की मौखिक और दो में हिंदी लिखित और मौखिक परीक्षा हुई। शिक्षकों ने प्रश्नपत्र स्वयं बनाकर परीक्षा संपन्न कराई। कंपोजिट विद्यालय पूरे ऋषि में बच्चों को प्रश्नपत्र और काॅपी उपलब्ध कराकर परीक्षा संपन्न कराई गई। विद्यालय में नामांकित 216 के सापेक्ष 196 बच्चों ने परीक्षा दी।