{"_id":"697510706461658b120f0c47","slug":"silver-prices-are-changing-every-hour-eyes-are-dazzled-by-the-rising-prices-sultanpur-news-c-103-1-slko1047-148780-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: हर घंटे भाव बदल रही चांदी, बढ़ती कीमतों की चमक से चौंधिया रहीं आंखें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: हर घंटे भाव बदल रही चांदी, बढ़ती कीमतों की चमक से चौंधिया रहीं आंखें
विज्ञापन
शहर के पंचरास्ता स्थित सराफा शोरूम में पसरा सन्नाटा।
- फोटो : शहर के पंचरास्ता स्थित सराफा शोरूम में पसरा सन्नाटा।
विज्ञापन
सुल्तानपुर। जिले के सराफा बाजारों में इन दिनों चांदी की तेजी ने हलचल मचा रखी है। सहालग से पहले चांदी के भाव जिस रफ्तार से बढ़ रहे हैं, उससे न सिर्फ सराफा कारोबारी, बल्कि ग्राहक भी परेशान हैं। हालात ये हैं कि शहर के प्रमुख सराफा बाजारों में काफी कम ग्राहक आ रहे हैं।
शनिवार को चांदी का भाव 3.31 लाख रुपये प्रति किलो के उच्च स्तर पर पहुंच गया। वहीं, सोने का रेट 1.58 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। शहर के पंचरास्ता, ठठेरी बाजार, चौक आदि जगहों पर स्थित सराफा की दुकानों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। सराफा कारोबारी रिषभ अग्रहरि ने बताया कि चांदी के भाव हर घंटे बदल रहे हैं। इससे खरीद और बिक्री करना मुश्किल हो गया है। कीमतों में अस्थिरता के चलते ग्राहक नहीं आ रहे हैं।
सराफा व्यापारी राजकुमार सोनी ने कहा कि नई चांदी की खरीद लगभग ठप हो गई है। अधिकतर ग्राहक अब पुरानी चांदी बदलवाने या बेचने के लिए ही बाजार आ रहे हैं। इससे सराफा बाजार में नकदी की समस्या भी खड़ी हो रही है।
सराफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष देवी प्रसाद सोनी ने बताया कि बढ़ती कीमतों के कारण बाजार में कम शुद्धता वाला माल बढ़ रहा है, जबकि शुद्ध चांदी खरीदना आम ग्राहक के लिए मुश्किल होता जा रहा है। यदि तेजी का दौर इसी तरह रहा तो बाजार पर इसका गंभीर असर पड़ेगा। वह दिन दूर नहीं जब चांदी भी सोने की तरह आम आदमी की पहुंच से दूर हो सकती है।
पिछले एक सप्ताह में बढ़ी कीमत
तारीख सोना चांदी
18 जनवरी 1,42,800 2,88,300
19 जनवरी 1,42,800 2,88,300
20 जनवरी 1,45,000 2,92,000
21 जनवरी 1,49,900 3,16,500
22 जनवरी 1,56,500 3,23,000
23 जनवरी 1,56,400 3,11,000
24 जनवरी 1,62,500 3,31,000
(नोट: सोना रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी रुपये प्रति किलो में)
Trending Videos
शनिवार को चांदी का भाव 3.31 लाख रुपये प्रति किलो के उच्च स्तर पर पहुंच गया। वहीं, सोने का रेट 1.58 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। शहर के पंचरास्ता, ठठेरी बाजार, चौक आदि जगहों पर स्थित सराफा की दुकानों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। सराफा कारोबारी रिषभ अग्रहरि ने बताया कि चांदी के भाव हर घंटे बदल रहे हैं। इससे खरीद और बिक्री करना मुश्किल हो गया है। कीमतों में अस्थिरता के चलते ग्राहक नहीं आ रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सराफा व्यापारी राजकुमार सोनी ने कहा कि नई चांदी की खरीद लगभग ठप हो गई है। अधिकतर ग्राहक अब पुरानी चांदी बदलवाने या बेचने के लिए ही बाजार आ रहे हैं। इससे सराफा बाजार में नकदी की समस्या भी खड़ी हो रही है।
सराफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष देवी प्रसाद सोनी ने बताया कि बढ़ती कीमतों के कारण बाजार में कम शुद्धता वाला माल बढ़ रहा है, जबकि शुद्ध चांदी खरीदना आम ग्राहक के लिए मुश्किल होता जा रहा है। यदि तेजी का दौर इसी तरह रहा तो बाजार पर इसका गंभीर असर पड़ेगा। वह दिन दूर नहीं जब चांदी भी सोने की तरह आम आदमी की पहुंच से दूर हो सकती है।
पिछले एक सप्ताह में बढ़ी कीमत
तारीख सोना चांदी
18 जनवरी 1,42,800 2,88,300
19 जनवरी 1,42,800 2,88,300
20 जनवरी 1,45,000 2,92,000
21 जनवरी 1,49,900 3,16,500
22 जनवरी 1,56,500 3,23,000
23 जनवरी 1,56,400 3,11,000
24 जनवरी 1,62,500 3,31,000
(नोट: सोना रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी रुपये प्रति किलो में)
