{"_id":"69458f98674a78b1060b4cd1","slug":"pink-employment-fair-a-job-brings-smiles-to-sad-faces-sultanpur-news-c-103-1-slp1007-146610-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"पिंक रोजगार मेला : मिली जॉब तो उदास चेहरों पर खिली मुस्कान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पिंक रोजगार मेला : मिली जॉब तो उदास चेहरों पर खिली मुस्कान
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Fri, 19 Dec 2025 11:17 PM IST
विज्ञापन
पिंक रोजगार में मेला में प्रमाणपत्र दिखाती महिलाएं।
विज्ञापन
सुल्तानपुर। मॉडल कॅरियर सेंटर और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की ओर से शुक्रवार को सेवायोजन कार्यालय परिसर में पिंक रोजगार मेला लगाया गया। इसमें सिर्फ महिलाओं ने ही प्रतिभाग किया। मेले में 413 महिलाएं शामिल हुई।
रोजगार मेले का शुभारंभ काशी क्षेत्र महिला प्रकोष्ठ महामंत्री बबिता तिवारी ने किया। निजी क्षेत्र की पांच कंपनियों ने इसमें प्रतिभाग किया। 413 महिला अभ्यर्थियों ने मेले में प्रतिभाग किया। कंपनी की ओर से आए प्रतिनिधियों ने इन महिलाओं का साक्षात्कार लिया। इसमें 202 महिलाओं का चयन किया गया है। पिंक रोजगार मेले में जॉब मिलने के बाद पिंकी कुमारी कनौजिया ने बताया कि इंटर की पढ़ाई के बाद जॉब नहीं मिली तो घर पर रहकर कामकाज करने लगी। नौकरी की आशा खो चुकी थीं, इसी बीच जानकारी मिली कि इंटर पास बालिकाओं के लिए मेला आयोजित हुआ है, बेमन से यहां आई और आज मेरा चयन हो गया है, ये मेरी जिंदगी का सबसे खास दिन है।
ऐसा ही हाल कुड़वार से आईं नेहा पाठक का भी था। सेवायोजन अधिकारी डॉ. दिनकर कुमार ने बताया कि महिलाओं के लिए अलग से पिंक रोजगार मेले का आयोजन किया गया, आगे भी यह मेला आयोजित किया जाएगा। सहायक सेवायोजन अधिकारी रामकुमार द्विवेदी, कंचन पांडेय, सहायक श्रमायुक्त मधुबन राम, उपायुक्त उद्योग नेहा सिंह ने मेले में लगे कैंप का निरीक्षण किया।
Trending Videos
रोजगार मेले का शुभारंभ काशी क्षेत्र महिला प्रकोष्ठ महामंत्री बबिता तिवारी ने किया। निजी क्षेत्र की पांच कंपनियों ने इसमें प्रतिभाग किया। 413 महिला अभ्यर्थियों ने मेले में प्रतिभाग किया। कंपनी की ओर से आए प्रतिनिधियों ने इन महिलाओं का साक्षात्कार लिया। इसमें 202 महिलाओं का चयन किया गया है। पिंक रोजगार मेले में जॉब मिलने के बाद पिंकी कुमारी कनौजिया ने बताया कि इंटर की पढ़ाई के बाद जॉब नहीं मिली तो घर पर रहकर कामकाज करने लगी। नौकरी की आशा खो चुकी थीं, इसी बीच जानकारी मिली कि इंटर पास बालिकाओं के लिए मेला आयोजित हुआ है, बेमन से यहां आई और आज मेरा चयन हो गया है, ये मेरी जिंदगी का सबसे खास दिन है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऐसा ही हाल कुड़वार से आईं नेहा पाठक का भी था। सेवायोजन अधिकारी डॉ. दिनकर कुमार ने बताया कि महिलाओं के लिए अलग से पिंक रोजगार मेले का आयोजन किया गया, आगे भी यह मेला आयोजित किया जाएगा। सहायक सेवायोजन अधिकारी रामकुमार द्विवेदी, कंचन पांडेय, सहायक श्रमायुक्त मधुबन राम, उपायुक्त उद्योग नेहा सिंह ने मेले में लगे कैंप का निरीक्षण किया।
