{"_id":"56edab4a4f1c1b29178b4986","slug":"visit","type":"story","status":"publish","title_hn":"माता कहने में एतराज है तो अम्मी बोलें ओवैसी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
माता कहने में एतराज है तो अम्मी बोलें ओवैसी
अमर उजाला ब्यूरो/उन्नाव
Updated Sun, 20 Mar 2016 01:11 AM IST
विज्ञापन
अमर उजाला से बातचीत करतीं भाजपा नेत्री साजिया इल्मी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
भाजपा नेता साजिया इल्मी ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी भारत के जिम्मेदार नागरिक हैं और पार्लियामेंट मेंबर भी हैं। सांसद होने के नाते उन्हें भारत की गरिमा का ख्याल रखना चाहिए। ओवैसी के भारत माता की जय न बोलने के बयान पर निशाना साधते हुए साजिया ने कहा कि अगर उन्हें भारत माता की जय बोलने में कोई एतराज है तो वह भारत अम्मी की जय बोलें।
वह शनिवार को अमर उजाला से बातचीत के दौरान कहीं। वह शनिवार को कानपुर से एक निजी कार्यक्रम में शामिल होकर लखनऊ जाते समय मोतीनगर में भाजपा नेता सुनील शुक्ला के आवास पर कुछ देर के लिए रुकी थीं। उन्होंने ओवैसी के भारत माता की जय न बोलने के बयान को संवेदनहीन बताते हुए कहा कि किसी को भी देश और मजहब के बीच में टकराव नहीं कराना चाहिए।
आप छोड़कर भाजपा का दामन थामने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अन्ना हजारे के आंदोलन के समय से ही उन्हें आरएसएस का एजेंट कहा जाता था। वह अन्ना हजारे के आंदोलन के समय अरविंद केजरीवाल के साथ थीं। उसी समय से अरविंद के भ्रष्टाचार खत्म करने की मंशा के चलते पार्टी बनाने के पक्ष में थीं, लेकिन बाद में अरविंद में जनसेवा के बजाय सीएम बनने की चाह देख आप को छोड़ दिया।
बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ली और अब उनके बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को आगे बढ़ाने पर काम कर रही हैं। इस मौके पर भाजपा नेता सुनील शुक्ला, मनीष सिंह सेंगर, अंशुल श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।
ओवैसी की पृष्ठभूमि की हो जांच-साक्षी महाराज
ओवैसी जैसे लोगों के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज होना चाहिए। इसके साथ ही इनकी पृष्ठभूमि की भी जांच की जानी चाहिए। ऐसे लोग देश में आपसी सौहार्द को मिटाने के लिए काम करते हैं। यह बातें भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने कहीं।
वह शनिवार को गदनखेड़ा स्थित अपने संसदीय कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे। कहा कि यदि लोग भारत देश में रह सकते हैं, देश का खा सकते हैं और यहां पर लोगों का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं तो उन्हें भारत माता की जय बोलने में आखिर क्या परेशानी हो सकती है, यदि उन्हें भारत में रहते हुए इसकी जय बोलने में कोई परेशानी है तो उन्हेें देश छोड़ देना चाहिए।
उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने मांग की कि आवैसी के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने के साथ ही उनकी पृष्ठभूमि की भी जांच की जानी चाहिए।
Trending Videos
वह शनिवार को अमर उजाला से बातचीत के दौरान कहीं। वह शनिवार को कानपुर से एक निजी कार्यक्रम में शामिल होकर लखनऊ जाते समय मोतीनगर में भाजपा नेता सुनील शुक्ला के आवास पर कुछ देर के लिए रुकी थीं। उन्होंने ओवैसी के भारत माता की जय न बोलने के बयान को संवेदनहीन बताते हुए कहा कि किसी को भी देश और मजहब के बीच में टकराव नहीं कराना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
आप छोड़कर भाजपा का दामन थामने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अन्ना हजारे के आंदोलन के समय से ही उन्हें आरएसएस का एजेंट कहा जाता था। वह अन्ना हजारे के आंदोलन के समय अरविंद केजरीवाल के साथ थीं। उसी समय से अरविंद के भ्रष्टाचार खत्म करने की मंशा के चलते पार्टी बनाने के पक्ष में थीं, लेकिन बाद में अरविंद में जनसेवा के बजाय सीएम बनने की चाह देख आप को छोड़ दिया।
बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ली और अब उनके बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को आगे बढ़ाने पर काम कर रही हैं। इस मौके पर भाजपा नेता सुनील शुक्ला, मनीष सिंह सेंगर, अंशुल श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।
ओवैसी की पृष्ठभूमि की हो जांच-साक्षी महाराज
ओवैसी जैसे लोगों के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज होना चाहिए। इसके साथ ही इनकी पृष्ठभूमि की भी जांच की जानी चाहिए। ऐसे लोग देश में आपसी सौहार्द को मिटाने के लिए काम करते हैं। यह बातें भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने कहीं।
वह शनिवार को गदनखेड़ा स्थित अपने संसदीय कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे। कहा कि यदि लोग भारत देश में रह सकते हैं, देश का खा सकते हैं और यहां पर लोगों का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं तो उन्हें भारत माता की जय बोलने में आखिर क्या परेशानी हो सकती है, यदि उन्हें भारत में रहते हुए इसकी जय बोलने में कोई परेशानी है तो उन्हेें देश छोड़ देना चाहिए।
उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने मांग की कि आवैसी के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने के साथ ही उनकी पृष्ठभूमि की भी जांच की जानी चाहिए।