{"_id":"647964931fcd6d2251003ad5","slug":"16-gold-biscuits-recovered-from-the-toilet-of-varanasi-airport-worth-crores-caught-by-the-customs-department-2023-06-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Varanasi: वाराणसी एयरपोर्ट के टॉयलेट से बरामद हुए सोने के 16 बिस्किट, कीमत जानकर कस्टम विभाग के उड़े होश!","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Varanasi: वाराणसी एयरपोर्ट के टॉयलेट से बरामद हुए सोने के 16 बिस्किट, कीमत जानकर कस्टम विभाग के उड़े होश!
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Published by: किरन रौतेला
Updated Fri, 02 Jun 2023 07:47 PM IST
विज्ञापन
सार
वाराणसी एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग को करोड़ों का सोना मिला है। कस्टम विभाग के अफसरों के अनुसार, शारजाह से वाराणसी एयरपोर्ट पर एअर इंडिया का विमान IX-184 आया था। कस्टम विभाग की टीम द्वारा शारजाह से आए यात्रियों की जांच की गई, लेकिन किसी के पास से कोई अवैध सामग्री नहीं बरामद हुई।

वाराणसी एयरपोर्ट के टॉयलेट से बरामद हुए सोने के 16 बिस्किट
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
कस्टम विभाग की टीम ने गुरुवार को वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के शौचालय से सोने के 16 बिस्किट बरामद किए हैं। सोने का वजन 1866.100 ग्राम है। इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1.12 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई गई है।
विज्ञापन
Trending Videos
कस्टम विभाग के अफसरों के मुताबिक, सोना तस्करी करके लाया गया है। सोने के बिस्किट के साथ विदेश से कौन और कैसे आया, इसकी जांच की जा रही है। सीसी कैमरों की मदद से आरोपी की पहचान की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया का विमान आईएक्स-184 गुरुवार को शारजाह से वाराणसी एयरपोर्ट पर आया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
विमान से उतरने वाले यात्रियों की जांच की गई। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय आगमन क्षेत्र का नियमित निरीक्षण कराया गया। शौचालय और डस्टबिन की जांच कराई गई। इस दौरान शौचालय से काले रंग की प्लास्टिक में रखा एक पैकेट मिला। इसकी जांच में सोने के 16 बिस्किट बरामद किए गए। कस्टम विभाग की टीम ने सोने के बिस्किट जब्त कर लिए हैं।
साथ ही अंतरराष्ट्रीय आगमन क्षेत्र में लगे सीसी कैमरों की फुटेज खंगाली है। कस्टम विभाग की टीम का कहना है कि शारजाह से आया कोई यात्री ही सोने के बिस्किट के साथ आया है। हवाई अड्डे पर पकड़े जाने के डर से वह शौचालय में ही सोने को रखकर चला गया।
यह भी पढ़ें: 50 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार, मणिपुर से लाया था नशे की खेप