दिल्ली हिंसा में असलहा लहराने वाले शाहरुख की गिरफ्तारी पर अभिनेता अनुराग ने जताई खुशी
नई दिल्ली में हिंसा के दौरान खुलेआम असलहा लहराने के आरोपी शाहरुख की गिरफ्तारी की खबर सुन कर मुंबई से आए अभिनेता अनुराग मिश्रा ने मंगलवार को खुशी जताई। उन्होंने कहा कि अब जाकर कलेजे को ठंडक मिली है। अनुराग सिगरा थाने पहुंचे और पुलिस से जानकारी ली कि उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने वालों के खिलाफ जांच कहां तक पहुंची।
नई दिल्ली में बीते दिनों दंगे के दौरान असलहा लिए शाहरुख की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इसके बाद अनुराग की फोटो और उनकी फेसबुक आईडी को सोशल मीडिया पर वायरल कर लोग कहने लगे कि दिल्ली हिंसा का दोषी शाहरुख नहीं है। उधर, अनुराग यूपी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए बीती 20 फरवरी को बनारस आ गए थे। मामले की जानकारी होने पर उन्होंने 27 फरवरी को सिगरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
‘अमर उजाला’ से बातचीत में अनुराग ने कहा कि शाहरुख की गिरफ्तारी से राहत महसूस कर रहा हूं। हालांकि जब तक मेरी फोटो और फेसबुक आईडी वायरल करने वाले लोग बेनकाब नहीं हो जाते, तब तक शांति नहीं मिलेगी। हमारी अपील है कि बगैर जाने और समझे किसी को भी निशाना न बनाएं। उधर, पुलिस का कहना है कि जिस आईडी से सबसे पहले फोटो वायरल हुई थी, उसे डिलीट कर दिया गया है। इस वजह से दिक्कत हो रही है।