{"_id":"5e6874878ebc3eeb454a8631","slug":"after-holi-the-weather-is-bad-again-drizzle-occurred","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"होली के बाद आज फिर मौसम हुआ खराब, हुई बूंदाबादी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
होली के बाद आज फिर मौसम हुआ खराब, हुई बूंदाबादी
विज्ञापन
सुबह हुई बूंदाबांदी
विज्ञापन
पूर्वांचल के अधिकतर सभी इलाकों में होली के दिन ही मौसम ने करवट लिया और आसमान में दिनभर बादल छाए रहे और बुधवार को मौमस ने फिर करवट सुबह से ही बादलों की लुकाछिपी के बीच बूंदाबादी भी हुई। जिससे होली के पर्व पर किसानों के खिले चेहरे पर मायूसी छा गई। और तेज हवाएं भी चली।
Trending Videos
अभी और सता सकती है बारिश और ठंड
अभी बारिश और ठंड लोगों को और सता सकती है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 12 से 14 मार्च के बीच और गरज के साथ रिमझिम बारिश होने की संभावना है। बुधवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बूंदाबांदी से फसली नुकसान की आशंका
कृषि वैज्ञानिकों की सलाह है कि किसान 14 मार्च तक सिंचाई, कीटनाशकों के छिड़काव तथा उर्वरकों के उपयोग को रोक दें। निचले, गहरे स्तर के खेतों से पानी की अत्यधिक मात्रा को निकालने के लिए जल निकास की उचित व्यवस्था करें। साथ ही दुधारू पशुओं को संतुलित आहार दें। ओलावृष्टि व बरसात के पूर्वानुमान को देखते हुए पशुधन को खुले में न छोड़ें।