बलिया: बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह ने दिखाई ताकत, कहा- भाजपा का शीर्ष नेतृत्व देख ले क्या चाहती है जनता, निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की
समर्थकों को संबोधित करने के दौरान सुरेंद्र सिंह की जुबान लड़खड़ाई और उन्होंने सांसद तथा विधायक आनंद स्वरूप शुक्ला के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया। उन्होंने 11 फरवरी को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन की घोषणा की।
विस्तार
भाजपा से टिकट कटने से नाराज बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह ने मंगलवार को समर्थकों के बीच बगावती बिगुल फूंका। देवराज ब्रह्म मोड़ से बैरिया त्रिमुहानी तक जुलूस निकाल स्व. बाबू मैनेजर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद शीर्ष नेतृत्व को खुली चुनौती देते हुए कहा कि अपना चश्मा उतार कर देख लें, जनता क्या चाहती है।
बैरिया का टिकट दिल्ली व लखनऊ से नहीं, यहां जनता तय करती है। उन्होंने स्थानीय सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए कहा कि सांसद की सपा से मिलीभगत है। भाजपा को हराने के लिए उन्होंने जानबूझकर कमजोर प्रत्याशी को टिकट दिलवाया हैं। 10 मार्च के बाद ऐसे लोगों को माकूल जवाब दूंगा।
इस दौरान कई बार विधायक की जुबान लड़खड़ाई और उन्होंने सांसद तथा विधायक आनंद स्वरूप शुक्ला के खिलाफ असंसदीय शब्दों का भी प्रयोग किया। इसके साथ ही उन्होंने 11 फरवरी को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन की घोषणा की। सुरेंद्र सिंह ने सोमवार को भी सांसद पर कई आरोप लगाए थे। जिस पर सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि वह गलतबयानी कर रहे हैं।
आचार संहिता के उल्लंघन में विधायक सुरेंद्र सिंह समेत कई पर एफआईआर
बैरिया पुलिस ने विधायक सुरेंद्र सिंह सहित सात अन्य और 1000 अज्ञात लोगों पर आचार संहिता उल्लंघन सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। मंगलवार को बैरिया देवराज ब्रह्म मोड़ पर विधायक सुरेंद्र सिंह के समर्थन हजारों लोगों की भीड़ एकत्र हो गई थी। एनएच 31 पूरी तरह से जाम हो गया था।
देर शाम बैरिया पुलिस ने विधायक सुरेंद्र सिंह सहित सात नामजद व एक हजार अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 341, 188 कोविड महामारी अधिनियम 3 तथा 171एच अंतर्गत केस दर्ज किया। क्षेत्राधिकारी बैरिया अशोक मिश्र ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा निर्देशित नियमों, बैरिया लालगंज मार्ग कथा देवराज ब्रह्म मोड़ से बैरिया तिराहे तक एनएच पर जाम लगाने एवं कोविड-19 गाइडलाइन का पालन न करने में केस दर्ज किया गया है। ।
