{"_id":"67c4958bae84b165de0fcdde","slug":"banaras-giri-confluence-of-art-culture-and-fitness-was-seen-in-kashi-winners-got-prizes-2025-03-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"बनारस गिरी: काशी में कला, संस्कृति और फिटनेस का दिखा संगम, विजेताओं को मिले पुरस्कार; मचाया धमाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बनारस गिरी: काशी में कला, संस्कृति और फिटनेस का दिखा संगम, विजेताओं को मिले पुरस्कार; मचाया धमाल
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Sun, 02 Mar 2025 10:59 PM IST
सार
बनारस गिरी में खेल और फिटनेस में तीरंदाजी, स्केटिंग, पिकल बॉल, फिटनेस ट्रेजर हंट, महिला कराटे का प्रदर्शन हुआ। इसमें युवाओं के साथ बुजुर्गों और महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
विज्ञापन
बनारस गिरी में शामिल युवा और बच्चे।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
Banaras Giri 3.0: छावनी परिषद और वाराणसी विकास प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में बनारस गिरी-सेलिब्रेटिंग स्ट्रीट्स 3.0 का आयोजन कैंटोमेंट में हुआ। इसमें कला, संस्कृति और फिटनेस का संगम देखने को मिला। रविवार को नेहरू पार्क सर्किल क्षेत्र में हुए कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया और प्रमाण पत्र भी दिए गए।
Trending Videos
कार्यक्रम में शिखा शर्मा की टीम ने 2 किलोमीटर लंबी स्ट्रीट रंगोली बनाई। साथ ही प्रसिद्ध मूर्तिकार बद्री प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिट्टी की प्रतिमा बनाकर सबका ध्यान खींचा। छात्र-छात्राओं और स्थानीय नागरिकों के लिए कई प्रतियोगिताएं हुईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कला एवं शिल्प में मिट्टी से मूर्ति निर्माण, पोस्टर प्रतियोगिता, फेस पेंटिंग की गई। संगीत एवं नृत्य में दुआरी कला का लाइव प्रदर्शन, शहनाई वादन, म्यूजिक गिरी का आयोजन हुआ।
छावनी परिषद चिकित्सालय के फ्री हेल्थ चेकअप कैंप में नागरिकों ने स्वास्थ्य की जांच कराई। स्वास्थ्य एवं कल्याण में मन का कोना मानसिक स्वास्थ्य गतिविधि और मेडिकल हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी सत्यम मोहन के भाषण से हुई।
उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए नागरिकों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने को कहा। साथ ही उन्होंने जुंबा, योग और पारंपरिक अखाड़ा प्रदर्शन में भी भाग लिया। इसमें ब्रिगेडियर अनीर्बान दत्ता (अध्यक्ष, छावनी परिषद), एडीजी पीयूष मोर्डिया, वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग, डीसीपी प्रमोद कुमार, नामित सदस्य राजकुमार दास समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।