{"_id":"693ba45e9b830a6dee0a6723","slug":"bhu-105th-convocation-12-000-students-receive-degrees-many-degrees-delivered-to-homes-in-varanasi-2025-12-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"BHU का 105वां दीक्षांत: 12 हजार छात्रों को मिलेंगी उपाधियां, जो नहीं आएंगे 30 दिन में उनके घर पहुंचेगी डिग्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
BHU का 105वां दीक्षांत: 12 हजार छात्रों को मिलेंगी उपाधियां, जो नहीं आएंगे 30 दिन में उनके घर पहुंचेगी डिग्री
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Fri, 12 Dec 2025 10:45 AM IST
सार
Varanasi News: बीएचयू का 105वां दीक्षांत समारोह शुक्रवार को मनाया जा रहा है। इस दौरान 12 हजार छात्रों को उपाधियां मिलेंगी। वहीं जो छात्र नहीं आएंगे 30 दिन में उनके घर पर डिग्री पहुंच जाएगी।
विज्ञापन
बीएचयू के 105वां दीक्षांत समारोह के लिए स्वतंत्रता भवन में हुई सजावट
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
बीएचयू के 105वें दीक्षांत समारोह में 12 हजार से ज्यादा छात्र और छात्राओं को उपाधियां दी जाएंगी। शुक्रवार यानी कि आज सुबह 11 बजे से स्वतंत्रता भवन सभागार में मुख्य समारोह शुरू होगा। दो विद्यार्थियों को चांसलर और महाराजा विभूति नारायण गोल्ड मेडल के साथ ही 29 टॉपर्स को बीएचयू गोल्ड मेडल से नवाजा जाएगा।
Trending Videos
बीएचयू के सभी 16 संकायों में 13,650 उपाधियां और 554 मेडल दिए जाएंगे। कुल 712 पीएचडी, 5459 पीजी, 7364 यूजी उपाधियां दी जाएंगी। इनके अलावा एमफिल की चार उपाधियां और एक डॉक्टर को डी. लिट भी मिलेंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
दीक्षांत के दौरान जो भी छात्र बीएचयू में नहीं आ पाए तो उन्हें एक महीने के अंदर डिग्री उनके घर भेजी जाएगी। परीक्षा नियंत्रक कार्यालय द्वारा दीक्षांत समारोह की तिथि के एक महीने के बाद पंजीकृत डाक द्वारा परीक्षा फॉर्म में दिए पते पर स्वतः ही उपाधि मिल जाएगी।
मुख्य कार्यक्रम के बाद विज्ञान के छात्रों को मिलेगी उपाधियां
बीएचयू के 105वां दीक्षांत समारोह के लिए स्वतंत्रता भवन में बनाई गई रंगोली
- फोटो : अमर उजाला
शुक्रवार को मुख्य कार्यक्रम के बाद स्वतंत्रता भवन सभागार में दोपहर करीब एक बजे से विज्ञान संस्थान का दीक्षांत समारोह शुरू होगा। इसमें करीब 3000 से ज्यादा छात्र और छात्राओं को उपाधियां और मेडल दिए जाएंगे। दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि नीति आयोग के सदस्य डॉ. विजय कुमार सारस्वत होंगे। पूरे दीक्षांत समारोह के दौरान डीजे डांस को स्वीकृति नहीं दी गई है।
इसे भी पढ़ें; Flight Crisis: आसमान में 'आफत' जमीन पर 'सन्नाटा', फ्लाइट कैंसिलेशन से पर्यटन पर 'ग्रहण'; बढ़ी परेशानी
105वें दीक्षांत समारोह का किया गया रिहर्सल
बृहस्पतिवार को बीएचयू में 105वें दीक्षांत समारोह का रिहर्सल किया गया। स्वतंत्रता भवन सभागार में कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी ने अभ्यास की तैयारियों का निरीक्षण किया। रेक्टर प्रो. संजय कुमार, कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह, संस्थानों के निदेशक, संकाय प्रमुख, विभागाध्यक्ष, उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थी, शिक्षकगण और प्रशासनिक टीमें शामिल हुईं।
कुलपति ने समग्र तैयारियों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए। आज बीएचयू की वेबसाइट (www.bhu.ac.in) और विश्वविद्यालय के आधिकारिक यूट्यूब चैनल (@bhusocialmedia) पर प्रसारण किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें; Flight Crisis: आसमान में 'आफत' जमीन पर 'सन्नाटा', फ्लाइट कैंसिलेशन से पर्यटन पर 'ग्रहण'; बढ़ी परेशानी
105वें दीक्षांत समारोह का किया गया रिहर्सल
बृहस्पतिवार को बीएचयू में 105वें दीक्षांत समारोह का रिहर्सल किया गया। स्वतंत्रता भवन सभागार में कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी ने अभ्यास की तैयारियों का निरीक्षण किया। रेक्टर प्रो. संजय कुमार, कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह, संस्थानों के निदेशक, संकाय प्रमुख, विभागाध्यक्ष, उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थी, शिक्षकगण और प्रशासनिक टीमें शामिल हुईं।
कुलपति ने समग्र तैयारियों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए। आज बीएचयू की वेबसाइट (www.bhu.ac.in) और विश्वविद्यालय के आधिकारिक यूट्यूब चैनल (@bhusocialmedia) पर प्रसारण किया जाएगा।