{"_id":"69316746255fdd4a99014477","slug":"bhu-convocation-2025-four-gold-medals-to-be-added-padma-awardees-to-also-confer-degrees-in-varanasi-2025-12-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"बीएचयू का दीक्षांत समारोह: बढ़ेंगे चार गोल्ड मेडल, पद्म अवॉर्डी भी देंगे उपाधियां; खास मेहमान होंगे शामिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बीएचयू का दीक्षांत समारोह: बढ़ेंगे चार गोल्ड मेडल, पद्म अवॉर्डी भी देंगे उपाधियां; खास मेहमान होंगे शामिल
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Thu, 04 Dec 2025 04:19 PM IST
सार
Varanasi News: बीएचयू का 105वें दीक्षांत समारोह 12 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। पांच दिवसीय समारोह के पहले दिन स्वतंत्रता भवन सभागार में 500 आम उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बुलाया जा रहा है।
विज्ञापन
बनारस हिंदी विश्वविद्यालय, BHU
- फोटो : X (@bhupro)
विज्ञापन
विस्तार
बीएचयू में पहली बार 500 आम उपाधिधारकों को भी स्वतंत्रता भवन के मुख्य दीक्षांत समारोह में शामिल होने का मौका मिलेगा। वहीं, इस बार बीएचयू ने चार गोल्ड मेडल की संख्या बढ़ा दी है। जबकि समारोह में मुख्य मंच से करीब 30-32 छात्रों को मेडल दिए जाएंगे। बीएचयू के 105वें दीक्षांत समारोह में पहली बार ऐसा भी होगा कि हर संकायों में उपाधियां और मेडल देने के लिए शहर के पद्म अवॉर्डियों, फंडिंग एजेंसियों और इंडस्ट्रीज से जुड़े खास मेहमानों को बुलाया जाएगा। पिछले कई साल से डीन-डायरेक्टर के ही स्तर पर संकायों में डिग्रियां बांट दी जाती थीं।
Trending Videos
12 दिसंबर से शुरू हो रहे पांच दिवसीय 105वें दीक्षांत के पहले दिन स्वतंत्रता भवन सभागार में 500 आम उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बुलाया जा रहा है। इसके लिए हर एक संकाय से चुनिंदा पास आउट छात्रों का चयन किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये सभी मुख्य दीक्षांत समारोह में शामिल होने के बाद अपने-अपने संकायों की ओर से उपाधियां और पदक प्राप्त करने जाएंगे। बीएचयू में काफी समय से छात्रों की मांग रहती थी कि उन्हें भी मुख्य दीक्षांत समारोह का हिस्सा बनाया जाए।
500 मेडल और 15 हजार उपाधियां दी जाएंगी
बीएचयू में इस बार 500 मेडल और 15 हजार उपाधियां दी जाएंगी। इसमें यूजी, पीजी, पीएचडी, एमफिल आदि कोर्स के विद्यार्थी शामिल होंगे। स्वतंत्रता भवन में होने वाले दीक्षांत समारोह के मुख्य कार्यक्रम के बाद 12, 13, 14, 15 और 16 दिसंबर को होने वाले समारोह में सभी 14 संकायों को मिलाकर करीब 500 छात्र-छात्राओं को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल दिए जाएंगे। फिलहाल बीएचयू के अधिकारी मेडल पाने वाले उपाधिधारकों की सूची तैयार कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें; सुविधा: वाई-फाई से लैस होंगे वाराणसी के 26 रैन बसेरे, छोटे बच्चों के लिए खिलौने की भी होगी व्यवस्था
इसे भी पढ़ें; सुविधा: वाई-फाई से लैस होंगे वाराणसी के 26 रैन बसेरे, छोटे बच्चों के लिए खिलौने की भी होगी व्यवस्था
डाक और ई-मेल से भेजे जा रहे आमंत्रण
संकाय स्तर पर चल रही तैयारियों के मुताबिक सभी छात्रों को डिग्री, मेडल और प्राइज देने के लिए बीएचयू की फंडिंग एजेंसियों के निदेशक, पद्म अवाॅर्डी, शिक्षा जगत से जुड़े खास मेहमान आदि को डाक से आमंत्रण और मेल के जरिये ई-कार्ड भेजे जा रहे हैं। हर संकाय की ओर से एक विशिष्ट अतिथि और डीन मिलकर उपाधि और मेडल देंगे।
9 दिन बाद दीक्षांत, अभी कुछ जगह चल रहा पीएचडी वाइवा
बीएचयू का दीक्षांत समारोह आठ दिन बाद है लेकिन अभी तक कुछ विभागों में पीएचडी वाइवा ही नहीं हो पाया है। इसके मद्देनजर रिसर्च डिग्री कमेटी (आरडीसी) बृहस्पतिवार तक ही होगी। आज इसकी अंतिम तिथि है। हालांकि कई छात्रों का कहना है कि शोध का वाइवा ही अभी तक नहीं हो सका है। वहीं, कई विभागों में वाइवा अब भी जारी है। बुधवार को बीएचयू के छात्रों ने कुलसचिव से मुलाकात कर अपनी मांगों से अवगत भी कराया।
छात्रों ने कहा कि यदि आरडीसी की अंतिम तारीख नहीं बढ़ाई गई तो फिर दीक्षांत समारोह में शामिल होने से वंचित हो जाएंगे। 12 दिसंबर को बीएचयू का पांच दिवसीय दीक्षांत समारोह मनाया जाएगा। छात्र दिव्यांशु त्रिपाठी, शोध छात्र सत्यनारायण सिंह और रत्नेश कुमार यादव ने बताया कि तमाम शोध छात्रों का वाइवा अभी चल रहा है या होने वाला है। यदि आरडीसी की तिथि कुछ दिनों के लिए नहीं बढ़ाई गई, तो मंच से उपाधि लेने का सपना टूट जाएगा।
छात्रों ने कहा कि यदि आरडीसी की अंतिम तारीख नहीं बढ़ाई गई तो फिर दीक्षांत समारोह में शामिल होने से वंचित हो जाएंगे। 12 दिसंबर को बीएचयू का पांच दिवसीय दीक्षांत समारोह मनाया जाएगा। छात्र दिव्यांशु त्रिपाठी, शोध छात्र सत्यनारायण सिंह और रत्नेश कुमार यादव ने बताया कि तमाम शोध छात्रों का वाइवा अभी चल रहा है या होने वाला है। यदि आरडीसी की तिथि कुछ दिनों के लिए नहीं बढ़ाई गई, तो मंच से उपाधि लेने का सपना टूट जाएगा।