सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Bilateral talks between narendra modi and mauritius PM pravind jugnauth

स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन और ऊर्जा क्षेत्र में भारत-मॉरीशस के बीच होगा सहयोग

न्यूज डेस्क,अमर उजाला,वाराणसी Published by: shashikant misra Updated Thu, 24 Jan 2019 11:15 AM IST
विज्ञापन
Bilateral talks between narendra modi and mauritius PM pravind jugnauth
द्विपक्षीय वार्ता - फोटो : amar ujala
विज्ञापन
प्रवासी भारतीय सम्मेलन के उद्घाटन के बाद मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच 30 मिनट तक द्विपक्षीय वार्ता हुई। वार्ता के क्रम में विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार द्विपक्षीय विकास सहयोग परियोजनाओं पर चर्चा की गई। इस दौरान ब्लू इकोनॉमी के क्षेत्रों में और सहयोग और अफ्रीका में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर भी चर्चा की।
Trending Videos


स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन और ऊर्जा में महत्वपूर्ण भागीदारी परियोजनाओं के नए प्रस्तावों पर सहमति हुई। व्यापक आर्थिक सहयोग साझेदारी समझौते को अंतिम रूप देने सहित द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने की पहल पर चर्चा हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन


दोनों प्रधानमंत्रियों ने रिश्तेदारी और संस्कृति के गहरे भावनात्मक बंधनों के आधार पर दोनों देशों के बीच लंबे समय से चली आ रही रणनीतिक संबंधों की संपूर्ण समीक्षा की। नेताओं ने संतोष के साथ कहा कि भारत और मॉरीशस हमेशा एक दूसरे के साथ खड़े रहे हैं और आने वाले दशकों में भी ऐसा ही जारी रखेंगे।

उधर, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि भारत-मॉरीशस द्विपक्षीय सहयोग व्यापक और बहुआयामी था। हमारे बंधन सदियों पीछे चले गए। रिश्तेदारी और पारिवारिक संबंधों की सुरक्षित नींव, लोकतंत्र, सहिष्णुता, शांति, विकास के साझा मूल्यों के आधार पर हमारे करीबी बहुपक्षीय संबंध लगातार वर्षों में विकसित हुए हैं। मॉरीशस के प्रधानमंत्री आज को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे।

मुंबई के द्विपक्षीय व्यापार मंच में भाग लेंगे मॉरीशस के प्रधानमंत्री

मारीशस के प्रधानमंत्री 24 को कुंभ मेले के लिए प्रयागराज जाएंगे। इसके बाद मुंबई रवाना हो जाएंगे। वह स्टेट बैंक ऑफ मॉरीशस की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी का उद्घाटन करने वाले हैं।

दिसंबर 2018 में, एसबीएम विदेशी बैंक शाखा के बजाय पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक डब्ल्यूओएस मोड के माध्यम से भारत में सार्वभौमिक बैंकिंग व्यवसाय स्थापित करने के लिए आरबीआई से लाइसेंस प्राप्त करने वाला पहला विदेशी बैंक बन गया।

वह 25 जनवरी को मुंबई में एक द्विपक्षीय व्यापार मंच में भाग लेंगे। मुंबई के गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाले अधिकारिक समारोह में मॉरीशस के प्रधानमंत्री हिस्सा लेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed