{"_id":"6926ed97acfcda910c071cf4","slug":"kriti-sanon-and-dhanush-visit-varanasi-to-promote-their-film-of-tere-ishq-me-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: काशी में धनुष बोले- यहां आकर महादेव को समर्पित हो गया, कृति सेनन ने कहा बनारस से गहरा नाता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: काशी में धनुष बोले- यहां आकर महादेव को समर्पित हो गया, कृति सेनन ने कहा बनारस से गहरा नाता
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Wed, 26 Nov 2025 05:37 PM IST
सार
Varanasi News: काशी में एक्टर धनुष और कृति सेनन अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए काशी पहुंचे। इस दौरान धनुष ने कहा कि यहां आकर महादेव को समर्पित हो गया। वहीं कृति सेनन बोलीं कि शूटिंग में बनारस न आ पाने का मलाल है।
विज्ञापन
काशी आए एक्टर धनुष व कृति सेनन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अपनी आगामी फिल्म के प्रमोशन के लिए काशी पहुंचे एक्टर धनुष ने कहा कि यहां आकर जैसे महादेव को समर्पित हो गया। काशी आना अपने आप में सौभाग्य की बात है। इससे पहले भी फिल्म की शूटिंग के लिए बनारस आना हुआ था, लेकिन इस बार लगा जैसे शहर वास्तव में बदल चुका है। बनारस अपने आप में संपूर्ण है। उन्होंने इसके लिए फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय का आभार जताया।
Trending Videos
धनुष ने कहा कि काशी आकर अपने आप को धन्य महसूस कर रहा हूं। ये बनारस के लोगों का प्यार ही है कि पहले यहां शूटिंग के लिए आना हुआ और फिर फिल्म के प्रमोशन के लिए। यहां जो भी हो रहा है सब महादेव की कृपा से ही हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक्ट्रेस कृति सेनन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि फिल्म की शूटिंग के दौरान काशी ना आ पाने का उन्हें मलाल है। लेकिन शूटिंग समाप्त होने के बाद यहां आकर काफी अच्छा लग रहा है। उन्होंने बताया कि इससे पहले 9 साल पहले वर्ष 2016 में ऐड फिल्म की शूटिंग के लिए आना हुआ था, तब बनारस के गलियों की सुंदरता देखने को। 9 साल में काशी के लोगों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यहां आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र है।
डायरेक्टर आनंद एल राय ने कहा कि बनारस अपने आप में अनोखा शहर है। यहां उन्हें अपनापन सा लगता है। पहले भी कई फिल्मों की शूटिंग यहां पर हो चुकी है, काशीवासियों का प्यार मिला तो आगे भी होती रहेगी। बता दें कि आनंद एल राय के डायरेक्शन में बनी फिल्म 28 नवंबर को सिनेमा घरों में रिलीज़ होगी।