सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Birsa Munda 146th jayanti in Varanasi CM Yogi adityanath recall Freedom fighter said he fight against British at age of 25

वाराणसी में बिरसा मुंडा की 146वीं जयंती: सीएम योगी बोले- स्वतंत्रता सेनानी ने 25 साल की उम्र में अंग्रेजों से लिया था लोहा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी Published by: उत्पल कांत Updated Mon, 15 Nov 2021 01:53 PM IST
सार

आदिवासी आंदोलन के लोकनायक बिरसा मुंडा के बलिदान को याद करते हुए सीएम योगी ने कहा कि भारत की स्वाधीनता का मंत्र उनका संघर्ष बन गया था। 

विज्ञापन
Birsa Munda 146th jayanti in Varanasi CM Yogi adityanath recall Freedom fighter said he fight against British at age of 25
बिरसा मुंडा की 146वीं जयंती में सीएम योगी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

वाराणसी में सोमवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बिरसा मुंडा की 146वीं जयंती आयोजित की गई। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान बिरसा मुंडा के योगदान को याद किया। कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी ने 25 साल से भी कम उम्र में अंग्रेजों से लोहा लिया था।

Trending Videos


आदिवासी आंदोलन के लोकनायक बिरसा मुंडा के बलिदान को याद करते हुए सीएम योगी ने कहा कि भारत की स्वाधीनता का मंत्र उनका संघर्ष बन गया था। आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं क्रांतिदूत भगवान बिरसा मुंडा की जयंती समारोह सांस्कृतिक संकुल में आयोजित की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


मुख्यमंत्री ने कहा कि बिरसा मुंडा ने कहा था कि अंतिम व्यक्ति तक सुविधा ही आजादी है, यही काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने का निर्णय किया। जनजातीय समाज भारत के संसाधनों का रक्षक रहा है। खनन, वन, प्रकृति, जल संशाधन, उनकी देन है।
पढ़ेंः तस्वीरों में देखें भव्य आयोजन: काशी विश्वनाथ धाम में स्थापित हुईं मां अन्नपूर्णा, सीएम योगी ने की प्राण-प्रतिष्ठा, खुद उठाई पालकी

व्यक्ति की महानता उसके कार्यों से 

उन्होंने कहा कि सरकार पूरी प्रतिबद्धता से जनजातीय समाज के लिए काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने इसके लिए मंत्री नीलकंठ तिवारी की तारीफ की। कहा कि उनके प्रयास से ही जनजातीय गौरव दिवस मनाने का मौका मिला और मुझे आपसे संवाद करने का मौका मिला।

सीएम ने कहा कि व्यक्ति की महानता उसकी लंबी उम्र से नहीं बल्कि उसकी कार्यों से होती है। कहा कि 1875 में 15 नवंबर को जनजातीय समाज में पैदा हुए बिरसा मुंडा ने मात्र 25 साल की उम्र में ही स्वतंत्रता संग्राम और आदिवासियों के उत्थान के लिए अपना बलिदान दे दिया था।

सीएम ने विपक्ष पर साधा निशाना

Birsa Munda 146th jayanti in Varanasi CM Yogi adityanath recall Freedom fighter said he fight against British at age of 25
वाराणसी में बिरसा मुंडा की 146वीं जयंती - फोटो : अमर उजाला

देश की आजादी की संघर्ष गाथा की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने देश को हुए नुकसान को भी उन्होंने याद किया। कहा कि 1918 की महान इन्फ्लूएंजा महामारी ने 100 साल पहले भी दुनिया को प्रभावित किया था। उस समय देश आजाद नहीं था।

बीमारी का संज्ञान लेने वाला कोई नहीं था, लोगों के इलाज या परीक्षण की कोई व्यवस्था नहीं थी,  ऐसे में करोड़ों लोग मारे गए थे। वहीं इस बार कोरोना महामारी का देश का प्रबंधन दूसरे देशों के लिए मिसाल बन गया। कोरोना से महामारी से निपटने की व्यवस्था, कोरोड़ों लोगों को मुफ्त टेस्ट, खाद्यान, वैक्सीन की वजह से ये हो पाया।

सीएम योगी ने इस मौके पर विपक्ष पर भी निशाना साधा। कहा कि 2014 के पहले की सरकारों की इतनी फुर्सत नहीं थी कि आप के बारे में सोच सके। मगर 2014 के बाद और खासकर के 2017 के बाद सरकार ने ऐसे कई कार्य किए जिससे जनजातीय समाज का उत्थान और कल्याण हुआ। 
पढ़ेंः काशी विश्वनाथ धाम में विराजी मां अन्नपूर्णा: मूर्ति स्थापना पर चांदी का मुकुट, सोने की हार और कंगन की पहली भेंट, तस्वीरें

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed