UP: बहन की शादी में हर्ष फायरिंग के लिए खरीदी पिस्टल, दोस्त को ही मारी गोली; वाराणसी में हुआ था भीषण विवाद
Varanasi News: इस मामले में पुलिस ने आरोपी दोस्तों आकाश और अखिल पांडेय को गिरफ्तार किया है। 29 नवंबर को बहन की शादी में हर्ष फायरिंग के लिए गाजीपुर से आकाश यादव ने पिस्टल मंगाई थी। वही, पिस्टल देने वाला भाग निकला।
विस्तार
Varanasi Crime News: सारनाथ थाना क्षेत्र के सिंहपुर-हसनपुर अंडरपास के पास शनिवार की देर रात विवाद के बाद सोनू सिंह को उसके दोस्त आकाश यादव और अखिल पांडेय ने गोली मार दी। घायल सोनू को दोस्तों ने मलदहिया स्थित सिंह मेडिकल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है।
सारनाथ थानाध्यक्ष शिवानंद सिसौदिया ने बताया कि रोडवेज पुलिस चौकी से रात में सूचना मिली कि सिंहपुर अंडरपास के पास फायरिंग हुई है और एक युवक घायल है। देर रात पुलिस ने चंदौली बलुआ थाना क्षेत्र के महाराजगंज निवासी आकाश यादव और बस्ती के कप्तानगंज पढ़नी निवासी अखिल पांडेय को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने की कार्रवाई
आकाश यादव ने पुलिस को बताया कि शनिवार को उसकी बहन की शादी थी। शादी में शामिल होने के लिए लखनऊ से दोस्त देवरिया के श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के मिश्ररौली गुनी टोला निवासी प्रिंस यादव, गाजीपुर के रामपुर थाना क्षेत्र के मलह टोला निवासी ऋषभ यादव, रोहतास के डेहरी आन सोन निवासी साहिल राज और कुशीनगर के सेवरही सोनू सिंह, बस्ती के कप्तानगंज पढ़नी निवासी अखिल पांडेय वाराणसी पहुंचे।
शिवपुर स्टेशन से सभी दोस्तों को स्कार्पियो से लेकर सारनाथ की ओर आ रहा था। इस बीच पुरानी बात को लेकर गाड़ी में ही विवाद हुआ और अखिल पांडेय ने साेनू सिंह को सीने में गोली मार दी। सोनू सिंह को मलदहिया स्थित सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से देसी पिस्टल बरामद हुआ। पिस्टल देने वाले गाजीपुर के युवक की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। सभी दोस्त लखनऊ में बीएड के छात्र हैं।
डीजे उतारते समय पीटा, तीन पर प्राथमिकी दर्ज
जैतपुरा थाना क्षेत्र के औसानगंज में डीजे उतार रहे मैजिक चालक और उसके दो साथियों को मनबढ़ युवकों ने मारपीट घायल कर दिया। चौबेपुर के रामचंदीपुर निवासी सोनू कुमार ने जैतपुरा थाने में आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। शुक्रवार रात मैदागिन स्थित एक शादी समारोह में डीजे बजाकर इश्वरगंगी स्थित आदर्श स्कूल के पास बने गोदाम पर सोनू डीजे उतार रहा था।
ईश्वरगंगी निवासी राहुल विश्वकर्मा, रानी फाटक निवासी अंशु और औसानगंज निवासी विकास भारती ने ईंट से सोनू के सिर पर वार कर दिया। बचाव में आए उसके दो दोस्त सुजीत और अमित की भी पिटाई की। थाना प्रभारी जैतपुरा बृजेश मिश्रा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।