सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Varanasi News Today Accident three people dead case filed against 11 in embezzlement case of 24 lakh rupees

Varanasi News Today: वाराणसी में हादसे...तीन लोगों की मौत, 24 लाख के गबन मामले में 11 पर केस; पढ़ें खबरें

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Mon, 01 Dec 2025 09:30 AM IST
सार

Varanasi News: वाराणसी में लोन उपलब्ध कराने वाली एक कंपनी की तीन शाखाओं में 24.18 लाख के गबन मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं, लोहता, मिर्जामुराद और जंसा थाना क्षेत्र में हुए हादसों में तीन लोगों ने अपनी जान गंवा दी। आइए जानते हैं अन्य खबरें...

विज्ञापन
Varanasi News Today Accident three people dead case filed against 11 in embezzlement case of 24 lakh rupees
वाराणसी की प्रमुख खबरें। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Varanasi News in Hindi: ग्रामीण महिलाओं को लोन उपलब्ध कराने वाली स्पंदना स्फूर्ती फाइनेंशियल लिमिटेड की तीन शाखाओं में 24.18 लाख रुपये गबन का मामला सामने आया है। क्लस्टर मैनेजर वसीम अहमद की तहरीर पर शिवपुर, आशापुर और चौबेपुर शाखा के 11 कर्मचारियों के खिलाफ गबन की प्राथमिकी दर्ज की गई। वसीम अहमद ने बताया कि महिला ग्राहकों की शिकायतों की जांच के लिए फील्ड विजिट की गई। 

Trending Videos


जांच में पाया गया कि शिवपुर शाखा प्रबंधक अनुज कुमार और लोन अधिकारी रवि शंकर कंपनी के नियमों के विपरीत कलेक्शन कराया। तीनों शाखाओं की जांच कराई गई। ऑडिट टीम ने पाया कि शिवपुर शाखा के ब्रांच मैनेजर अनुज कुमार, लोन अधिकारी रवि शंकर, अंकुश मौर्या, राहुल सिंह, विनय कुमार यादव, चंद्रन कुमार सिंह ने कलेक्शन का 16 लाख 56 हजार का गबन किया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


आशापुर शाखा के कर्मचारी राहुल मोदनवाल, विशाल भारद्वाज,विशाल मिश्रा ने चार लाख साठ हजार रुपये अपने पास रखे। चौबेपुर शाखा का  कर्मचारी राहुल कुमार यादव और शिवम सिंह तीन लाख रुपये का गबन किया। थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार सोनकर ने बताया कि 11 कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी, गबन तथा अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

बेटी की शादी से एक दिन पहले पिता की हादसे में मौत
लोहता थाना क्षेत्र के केराकतपुर गांव में शनिवार देर रात बेटी की शादी की तैयारियों के बीच पिता की हुई मौत ने खुशियों को मातम में बदल दिया। शनिवार की रात 11 बजे घर से बाहर निकले दिलीप जायसवाल (55) को चांदपुर की ओर से आए बाइक सवार ने टक्कर मार दी। उन्हें मंडलीय अस्पताल लाया गया। यहां जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। रविवार को दिलीप की पुत्री की शादी थी। अचानक हुई घटना ने पूरे परिवार की खुशियों को दुख में बदल दिया।  प्रभारी निरीक्षक राजबहादुर मौर्य ने बताया कि परिजनों की सूचना पर बाइक सवार की पहचान की जा रही है। 

डिवाइडर से टकराया बाइक सवार, मौत
मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रखौना गांव स्थित रिंग रोड पर रविवार वाहन की टक्कर के बाद डिवाइडर से टकराकर मिर्जामुराद के बिहड़ा निवासी बाइक सवार कमलेश यादव (50) की मौत हो गई। कमलेश यादव शादी समारोह में शामिल होकर बाइक से घर लौट रहे थे। रखौना स्थित रिंग रोड पर वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक सवार डिवाइडर से टकरा गया। मिर्जामुराद पुलिस ने इलाज के लिए बीएचयू ट्राॅमा सेंटर भेजा। यहां उसकी मौत हो गई। कमलेश पांच भाइयों में सबसे बड़ा था। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत
जंसा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह सोनबरसा गांव के सामने रेलवे ट्रैक पार करते समय खेमापुर निवासी माधुरी देवी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। माधुरी देवी सुबह करीब नौ बजे सोनबरसा गांव स्थित दोना पत्तल बनाने के कारखाने में काम करने जा रही थी। वाराणसी से भदोही की ओर जा रही ट्रेन के निकलते ही उन्होंने ट्रैक पार करने की कोशिश की, तभी दूसरी ओर से भदोही से वाराणसी की ओर आ रही ट्रेन की चपेट में आ गई। घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। मृतका दो पुत्रों की मां थी। थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

निर्माण कंपनी पर 18.74 लाख के गबन का आरोप
रोहनिया। रुद्रा आधारशिला फेज 1 और फेज 2 का निर्माण कार्य कर रही कंपनी पर 18.74 लाख रुपये गबन करने का आरोप लगा। रुद्रा भवन निर्माण एलएलपी के सौरभ अग्रवाल की तहरीर पर आर्यन इंफ्रा हाइट डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर प्रभात कुमार, तनु प्रभा और अभय कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।  पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

तहरीर के अनुसार रुद्रा भवन निर्माण एलएलपी ने दोनों फेज के निर्माण का ठेका आर्यन इंफ्रा हाइट डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड को दिया था। एडवांस के रूप में 52.32 लाख हजार रुपये दिए। आरोप है कि रकम लेने के बावजूद कंपनी ने निर्माण नहीं पूरा किया। 

कंपनी का स्टाफ और ठेकेदार साइट से गायब हो गए। कंपनी का 18.74 रुपये गबन कर लिया। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। 

एसआईबी की टीम का छापा, छह घंटे जांच
आशापुर स्थित एक कन्वेंशन सेंटर में शनिवार की रात जीएसटी विभाग की एसआईबी टीम ने छापा मारा। एडिशनल कमिश्नर ग्रेड -1 आनंद कुमार सिंह एक निर्देश पर जॉइंट कमिश्नर मनोज सिंह और एडिशनल कमिश्नर ग्रेड - 2 दीप्ति कटियार की टीम ने देर रात तक सेंटर के कागजात खंगाले। इसमें करोड़ों की जीएसटी चोरी की बात सामने आई है।  

जांच में पाया गया कि पिछले तीन साल से कन्वेंशन सेंटर की ओर से जीएसटी जमा नहीं किया गया। सेंटर के मालिक की ओर से दावा किया गया था कि आमदनी बेहद कम है और कार्यक्रम न के बराबर हो रहे हैं। लेकिन विभाग को सोशल मीडिया से कुछ वीडियो और तस्वीरें मिलीं, जिनमें सेंटर में बड़े आयोजनों के दौरान काफी भीड़ दिखाई दे रही थी। 
करीब छह घंटे चली जांच में बुकिंग : रजिस्टर, भुगतान विवरण, कर्मचारियों के रिकॉर्ड और बैंक लेनदेन से जुड़े दस्तावेजों को खंगाला गया। संभावना जताई जा रही है कि करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी की गई है। सभी दस्तावेजों को सील कर जांच के लिए भेजा गया। विभाग की ओर से बताया गया कि जांच रिपोर्ट तैयार होने के बाद सेंटर संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जमीन पर कब्जे के लिए मारपीट, तीन घायल
चौबेपुर थाना क्षेत्र के गोबरहा मोकलपुर गांव में शुक्रवार की शाम जमीन पर कब्जे के लिए दो पक्षों में मारपीट हुई। परमीला की तहरीर पर गांव के रोशन निषाद, रविकांत निषाद, लक्ष्मी और नंदनी के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की गई। परमीला का आरोप है कि आरोपियों ने उसकी जमीन पर कब्जा कर मकान बनाने की कोशिश की। विरोध करने पर हमला कर दिया। मारपीट में परमीला, शिवानी और अर्पणा घायल हो गईं। प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। 

बरात से घर लौट रहे युवक को पीटा
शादी से घर लौटने के दौरान मारपीट के मामले में शिवपुर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज की। शिवपुर थाना क्षेत्र के चुप्पेपुर शिवपुर श्याम सुंदर पटेल ने आरोप लगाया कि 26 नवंबर को रात 11 बजे अपने दोस्त राहुल व आशीष के साथ शादी से लौट रहा था। घोड़हा तिराहा पर स्थानीय निवासी रजनी यादव गाली देने लगा। विरोध करने पर मारापीटा। थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार सोनकर ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। 

धोखे से बुलाकर युवक की पिटाई
चौबेपुर थाना क्षेत्र के जाल्हूपुर बाजार में युवक को धोखे से बुलाकर पिटाई करने के मामले में दो आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। जाल्हूपुर निवासी सिपक ने बताया कि  छितौना निवासी मुकेश और राजू ने उसे धोखे से जाल्हूपुर शराब ठेके के पास बुलाया और सिर पर वार कर घायल कर दिया। प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। 

दुकानदार से मारपीट के दो आरोपी गिरफ्तार
रोहनिया थाना क्षेत्र के शहावाबाद बाजार में सलीलम मोदनवाल के जनरल स्टोर पर शनिवार को माचिस खरीदने के विवाद में मारपीट करने के दो आरोपियों शाहरुख और मोनू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं, रविवार को पीड़ित परिवार से मिलने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व विधायक सुरेन्द्र नारायण सिंह पहुंचे। उन्होंने एसीपी संजीव शर्मा व थाना प्रभारी राजू सिंह को जांच कर अन्य आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा।  

खड़ंजे को क्षतिग्रस्त करने पर प्राथमिकी दर्ज
रास्ते के खड़ंजे को क्षतिग्रस्त करने के मामले में रविवार को पुलिस ने ग्राम प्रधान राघवेंद्र जायसवाल की तहरीर पर विनोद चौबे और बाबू चौबे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। आरोप है कि दोनों ने नौ नवंबर को सरकारी अभिलेख में दर्ज रास्ते पर ट्रैक्टर चलाकर खड़ंजा उखाड़ दिया और ईंट उठा ले गए। प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। 

रंजिश में दो सगे भाइयों समेत तीन को पीटा
फूलपुर थाना क्षेत्र के मीराशाह में शनिवार देर शाम रंजिश में मनबढ़ों ने दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की पिटाई की। अभिषेक यादव ने बताया कि बड़े भाई शंकर यादव की मीराशाह में वेल्डिंग की दुकान है। पुराने विवाद को लेकर टिकूं, रेहान, फरहान, वाजिद समेत अन्य लोगों ने बड़े भाई शंकर और कर्मचारी अवधेश कुमार के साथ मारपीट की। पुलिस को सूचना देने पर एक घंटे बाद फिर आए और मेरी पिटाई की। फूलपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई गई है।

मुख्यमंत्री योगी, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र कल करेंगे काशी तमिल संगमम का शुभारंभ
काशी तमिल संगमम 4.0 का शुभारंभ मंगलवार को नमोघाट पर होगा। इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे। उनके साथ तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि और पुडुचेरी के उपराज्यपाल के. कैलासनाथन भी होंगे। बीएचयू से लेकर नमो घाट तक अलग-अलग स्थानों पर तैयारियां पूरी हो गई हैं। 

काशी तमिल संगमम कार्यक्रम दो चरणों में 31 दिसंबर तक चलेगा। पहला चरण 2 से 15 दिसंबर तक काशी में और दूसरा चरण 16 से 31 दिसंबर तक चेन्नई में होगा। ये जानकारियां शिक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव (तकनीकी शिक्षा एवं साक्षरता) गोविंद जायसवाल ने रविवार को बीएचयू के एलडी गेस्ट हाउस में दी। उन्होंने यहां बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया। उनके साथ मंडलायुक्त एस राजलिंगम भी रहे। 

रविवार को विभागीय अधिकारियों और आयोजन टीम के सदस्यों की समीक्षा बैठक भी आयोजित की गई। इसमें समस्त तैयारियों, लॉजिस्टिक, कार्यक्रम संरचना और सुरक्षा-व्यवस्था पर विस्तार से विमर्श हुआ। गोविंद जायसवाल ने बताया कि दूसरे चरण में आईआईटी मद्रास के विद्या शक्ति पोर्टल की मदद से 650 स्कूलों के 15 हजार बच्चों को तमिल सिखाई जाएगी। बतौर हिस्सा, 50 शिक्षक तमिलनाडु से काशी आएंगे जो यहां विद्यालयों में तमिल भाषा और संस्कृति का परिचय देंगे और छात्रों को तमिल सिखाने की जिम्मेदारी निभाएंगे।

वीडीए की अवस्थापना निधि से छह पुलिस बूथों की मरम्मत, बनारस की थीम पर चित्रकारी भी होगी 
वीडीए की अवस्थापना निधि से शहर के छह पुलिस बूथों की मरम्मत कराई जाएगी। वीडीए उपाध्यक्ष पुर्ण बोरा के अनुसार मरम्मत के साथ पेंटिंग का कार्य शामिल है। पिछले दिनों भोजुबीर तिराहा, एयरपोर्ट, करियप्पा मार्ग के पुलिस बूथों का कार्य शुरू कराया गया था। इसके अलावा पुलिस लाइन चौराहा, मिंट हाउस तिराहा, रविदास गेट के पास पुलिस बूथों का कार्य पूरा होगा। इन पुलिस बूथों की रंगाई एवं चित्रकारी बनारस की थीम पर की जा रही है। बूथ न केवल सुदृढ़ और उपयोगी बनेंगे, बल्कि शहर की सांस्कृतिक विरासत की पहचान को भी प्रदर्शित करेंगे। 

बरेका में फाइलों का होगा डिजिटाइजेशन
बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) के कार्यालयों में अब फाइलों का रखरखाव आसान हो जाएगा। यहां सभी फाइलों के डिजिटाइजेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बरेका महाप्रबंधक सोमेश कुमार के निर्देशन में बरेका में डिजिटल इंडिया मिशन की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आंकड़ा संसाधन प्रबंधक प्रशांत दुबे, वरिष्ठ अभियंता (आईटी) नईम अख्तर और तीर्थ विश्वास की टीम इस दिशा में काम कर रही है। प्रशांत दूबे ने बताया कि फाइलों का डिजिटलीकरण होने से कार्यप्रणाली में आधुनिक तकनीकों का समावेश सुनिश्चित होगा। 

सात यूपी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी के कैडेट्स ने दिखाया ड्रोन शो 
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में रविवार को 78वां एनसीसी डे मनाया गया। एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय कैडेट कोर ग्रुप मुख्यालय वाराणसी बी की ओर से विभिन्न इकाइयों और संस्थानों में कई कार्यक्रम हुए।

विभिन्न बटालियन के वरिष्ठ और कनिष्ठ डिवीजन कैडेट्स ने संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय स्टेडियम में आयोजित एनसीसी दिवस परेड में भाग लिया। अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने सैन्य अभ्यास के अनुकरणीय और उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। एनसीसी कैडेटों ने एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। 

अतिथियों और कैडेट्स ने एनसीसी की सेना/ वायु विंग के हथियार सह उपकरण प्रदर्शन और 7 यूपी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी के कैडेट्स का ड्रोन शो देखा। कैडेट्स ने एयरो मॉडल/ड्रोन पर उड़ान कौशल का प्रदर्शन किया। ग्रुप कमांडर, ग्रुप कैप्टन विकास पंजियार ने उपस्थित श्रोताओं को एक संगठन के रूप में एनसीसी की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। 

जियो बैग के साथ बैराज के जरिये रुकेगा बाढ़ का पानी
बाढ़ के दौरान अस्सी- नगवां मार्ग पर अक्सर पानी आ जाता है। इस चक्कर में कई घर डूब जाते हैं।  इसे रोकने के लिए जियो बैग के साथ बैराज बनाया जाएगा। पिछले दिनों नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में यह फैसला हुआ था। इससे निचले इलाकों में पलायन रुकेगा। 

इसकी डिमांड लंबे समय से की जा रही थी। कई बाद मुख्यमंत्री की बैठक में यह मामला उठा था। जिसके बाद इसके लिए प्रस्ताव बनाने की जिम्मेदारी निगम को दी गई। मेयर अशोक कुमार तिवारी ने इसकी मंजूरी दे दी है। वर्तमान में असि और नगवां के जरिए सीवर जा रहा है। इसके लिए जियो बैग लगाया गया है। जियो बैग के जरिए शोधित सीवर को गंगा में भेजा जा रहा है। जल निगम के अधिशासी अभियंता एके सिंह ने बताया कि जियो बैग में खास तरह के केमिकल होते हैं। बैग में बैक्टीरिया और केमिकल होता है। इस बैग में सीवर भरकर बाहर भेजा जाता है ताकि गंदगी इसी बैग में रुक जाए। 

सीवेज पंपिंग स्टेशन कवर करने के बाद होगा शवदाह गृह का निर्माण कार्य
सीवेज पंपिंग स्टेशन कवर करने के बाद मणिकर्णिका घाट पर शवदाह गृह का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। बारिश के दौरान इसका निर्माण रोका गया था। इसका निर्माण फिर शुरू करने की तैयारी है। यहां पास में सीवर पंपिंग स्टेशन है। इस वजह से यहां से सीवर को पंप करके आगे बढ़ाया जाता है। इसे भगवानपुर एसटीपी तक भेजा जाता है। इसे पूरी तरह से कवर किया जाता है ताकि शवदाह करने आने वालों को परेशानी न आने पाए। 

अधिशासी अभियंता ए के सिंह ने बताया कि यहां पर बाढ़ के कारण काम रुका था। यहां घाट किनारे पड़ी सीवर लाइन से सीवर आता है। इसे पंप कर आगे नगवां की ओर भेजा जाता है। वहां से यह एसटीपी में जाता है। पिछले दिनों यहीं पर दीवार गिरी थी जिसे रोकने के लिए रिटेनिंग वाल का निर्माण कराया गया था। बाढ़ के दौरान भी शवदाह में किसी प्रकार की परेशानी न होने पाए यहां बड़ी नाव के जरिये बड़ी मशीनें पहुंचा दी गई हैं। शवदाह गृह के निर्माण पर 16.86 करोड़ रुपये खर्च होंगे। 

यहां पर जल कुंड, वेटिंग एरिया होगी। भूतल पर पंजीकरण कक्ष, नीचे के खुले में दाह संस्कार के प्लेटफाॅर्म, लकड़ी भंडारण क्षेत्र, दो सामुदायिक शौचालय, अपशिष्ट ट्रालियां का स्थापन, मुंडन क्षेत्र होंगे। यहां शवदाह के लिए आने वाले शवयात्रियों को पूरी सुविधाएं दी जाएंगी। 

जीवन अमूल्य, यातायात नियमों का पालन जरूरी
यातायात माह-2025 के समापन समारोह में रविवार को उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों और प्रतिभागी बच्चों को सम्मानित किया गया। यातायात पुलिस लाइन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने सड़क दुर्घटनाओं के अनुभव साझा किए। पुलिस आयुक्त ने सभी को सामूहिक रूप से सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का जीवन अमूल्य है, इसलिए यातायात नियमों का पालन करना केवल कानून का पालन नहीं बल्कि मानवीय जिम्मेदारी और संवेदनशीलता का विषय है।विशेषकर युवाओं से यातायात नियमों के पालन को जीवनशैली बनाने और समाज में जागरूकता फैलाने को कहा। समापन के दौरान सड़क सुरक्षा का संदेश देने के लिए नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। इसमें लापरवाही से ड्राइविंग के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं, हेलमेट, सीट बेल्ट के महत्व और मोबाइल फोन के उपयोग से होने वाले खतरे को प्रदर्शित किया। 

रात का न्यूनतम तापमान सामान्य से भी 1.6 डिग्री नीचे
काशी में ठंड का सिलसिला कुछ दिनों से थम सा गया है। रविवार को जिले का अधिकतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 13.6 दर्ज किया गया। रात का न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। हवा छह किमी प्रति घंटे की गति से बही। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बनारस में हल्का कोहरा और धुंध छाए रहने का अनुमान है। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दिसंबर के पहले सप्ताह के अंत तक ठंड बढ़ने के आसार हैं। 

21 दिन बाद ग्रीन जोन में बनारस की हवा
21 दिनों तक यलो जोन में रहने के बाद बनारस की हवा रविवार को ग्रीन जोन में पहुंची। धूप खिलने और हवाओं के कारण प्रदूषण के स्तर में थोड़ी कमी आई। हालांकि, अर्दली बाजार और बीएचयू यलो जोन में बना हुआ है। वहीं, मलदहिया और भेलूपुर ग्रीन जोन में है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जारी आंकड़ों के अनुसार रविवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 92 था। अर्दली बाजार का एक्यूआई 108, बीएचयू का एक्यूआई 106, भेलूपुर का एक्यूआई 77 और मलदहिया का एक्यूआई 71 था। 

काॅमर्शियल भवनों को वीडीए देगा ईसीबीसी 
शहर के काॅमर्शियल भवनों को एनर्जी कंजरवेशन बिल्डिंग कोड (ईसीबीसी) वीडीए देगा। इसके पीछे की मंशा ऊर्जा को संरक्षित करना है। वीडीए उपाध्यक्ष पुर्ण बोरा ने बताया कि ईसीबीसी भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के अधीन ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी की ओर से लॉन्च किया गया है। यह कोड उन भवनों पर मिलेगा जिनकी बिजली क्षमता 100 किलोवाट या 120 केवीए से ज्यादा है। व्यवस्था प्रभावी बनाई जाएगी। मानचित्र पास करने से पहले वीडीए ईसीबीसी का कॉलम चेक करेगा। 

सफाई की समस्या के लिए 1533 पर करें फोन
साफ सफाई से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या के लिए नगर निगम के कंट्रोल रूम 1533 पर फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। यहां दर्ज होने वाली शिकायतों की माॅनीटरिंग सीधे नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल करते हैं। सभी सफाई निरीक्षकों और सुपरवाइजरों को निगम क्षेत्र की बेहतर सफाई के निर्देश दिए गए हैं। 

2.60 लाख उपभोक्ताओं को योजना का लाभ
बकाया बिजली बिल जमा करने और छूट मिलने की योजना सोमवार से शुरू होगी। इसका का लाभ केवल दो किलोवाट तक के घरेलू और एक किलोवाट तक के वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को मिलेगा।  मुख्य अभियंता राकेश कुमार ने बताया कि जिले में ऐसे करीब 2.60 लाख उपभोक्ता हैं जिनको सीधे तौर पर इस योजना का लाभ मिलेगा।  63978 ऐसे उपभोक्ता हैं, जिन्होंने कनेक्शन लगने के बाद बिल कभी नहीं दिया है वे भी इसका लाभ उठा सकते हैं। 

अब 4 दिसंबर के बाद दालमंडी में चलेगा ध्वस्तीकरण अभियान
दालमंडी चौड़ीकरण योजना के तहत ध्वस्तीकरण अभियान चार दिसंबर के बाद चलेगा। इसके लिए पीडब्ल्यूडी ने कार्ययोजना बनाई गई। सत्तार कटरे के पास तीन मंजिला भवन को गिराने का काम जारी है। हथौड़े के अलावा मशीन से छतों को काटा जा रहा है। 

दालमंडी में पुलिस का चक्रमण जारी रहा और दिन भर माहौल सामान्य रहा। चौक थाने में खुले पीडब्ल्यूडी के कैंप कार्यालय में लोग पूछताछ कर रहे हैं। दालमंडी चौड़ीकरण योजना में 17.4 मीटर में सड़क, फुटपाथ और नाली होगी। सड़क के मध्य से 8.5 मीटर दोनों ओर सड़क होगी। दोनों ओर फुटपाथ हरियाली के साथ 3.2 मीटर का होगा। बिजली, सीवर, पानी, जल निकासी, टेलीफोन, इंटरनेट के तार, सीएनजी, पीएनजी भूमिगत होंगे। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता केके सिंह ने बताया कि चार दिसंबर के बाद दालमंडी में अभियान शुरू होगा। यहां पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। 

रविवार के कारण आज रजिस्ट्री नहीं हुई है। कल रजिस्ट्री के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अब तक 45 से अधिक रजिस्ट्री कराई गई है। इसके अलावा 120 से अधिक कागजात जमा किए गए हैं। वीडीए की ओर से भी जिन  भवनों को नोटिस दिया गया था। उनमें से दो भवनों को ध्वस्त कराया गया। अब आगे के भवनों को गिराने की कार्रवाई की जाएगी।

डॉ.बाला लखेंद्र को मिला बेस्ट रिसर्च पेपर सम्मान
बीएचयू में पत्रकारिता विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. बाला लखेंद्र को बेस्ट रिसर्च पेपर का सम्मान दिया गया। रविवार को बीएचयू में ग्लोबल इश्यूज एंड मीडिया रिस्पांस - इनफॉरमेशन इंटीग्रिटी इन द डिजिटल एज विषय पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में आईआईएमएसी दिल्ली की कुलपति प्रो. प्रज्ञा पालीवाल गौर ने यह पुरस्कार दिया। डॉ. लखेंद्र को उनके शोध पत्र पब्लिक हेल्थ कम्युनिकेशन इन इंडिया: आयुष्मान भारत स्कीम- अवेयरनेस एंड इट्स इंपैक्ट ऑन और वीमेन ऑफ वाराणसी डिस्ट्रिक्ट एंड उत्तर प्रदेश के लिए दिया गया। 

अंतरविषयक दृष्टिकोण से दूर होंगी शोध की समस्याएं
बीएचयू में अंग्रेजी विभाग की ओर से धर्म, जिम्मेदारी और साहित्यिक अध्ययन में स्वतंत्रता विषय पर तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन हुआ। सम्मेलन में देश-विदेश के भाषा, साहित्य एवं दर्शन के जाने-माने विद्वान, शोधकर्ता व विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं। सम्मेलन का उद्घाटन सत्र स्वतंत्रता भवन में हुआ।

उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी ने अंग्रेजी विभाग को एक ऐसे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के आयोजन के लिए बधाई दी। कुलपति ने कहा, “जिस प्रकार समाज और बाहरी दुनिया में रोचक शोध समस्याएं या प्रभावशाली चुनौतियां किसी एक विशेष विषय के रूप में प्रस्तुत नहीं होतीं। विशिष्ट अतिथि गुजरात विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीरजा गुप्ता ने ‘धर्म की व्यक्तिनिष्ठ प्रकृति’ पर बल देते हुए कहा कि धर्म की शुरुआत स्वयं से होती है। 

दिसंबर के सभी शनिवार होंगे बैगलेस डे
जिले के 1143 परिषदीय विद्यालयों के बच्चों के लिए खुशखबरी है। अब वे साल के 10 दिन बिना बैग के स्कूल आ सकेंगे। इन 10 दिनों में बच्चों को कौशल विकास के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि निदेशालय के आदेशानुसार अब कक्षा छह से आठ तक के बच्चे पूरे सत्र में निर्धारित 10 दिन बिना बैग के स्कूल जाएंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति एनईपी 2020 के तहत बीते शनिवार से यह व्यवस्था शुरू हुई। 

उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था का उद्देश्य बच्चों में किताबों के दबाव को कम करके खेलकूद व अन्य गतिविधियों से कौशल विकास करना है। बैगलेस दस दिनों में बच्चों के बहुमुखी विकास से जुड़े कार्यक्रम होंगे। अगले सत्र से इस व्यवस्था के तहत नवंबर का तीसरा व चौथा शनिवार और दिसंबर में पहला, दूसरा, तीसरा और चौथा शनिवार बैगलेस होगा। साथ ही जनवरी के तीसरे और चौथे शनिवार व फरवरी के पहले और दूसरे शनिवार को भी बच्चे बिना बैग के स्कूल जा सकेंगे। 

जीडी गोयनका स्कूल के वार्षिकोत्सव में दिखा समृद्ध भारत
जीडी गोयनका स्कूल के वार्षिकोत्सव में भारत की समृद्ध कला के दर्शन हुए। रविवार को सैकड़ों छात्र और छात्राओं ने नृत्य, संगीत और नाटिका प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। यहां संस्कृति, विरासत और प्रतिभा का भव्य संगम दिखा। द योगिक रिद्म टीम की ओर से शारीरिक-मानसिक संतुलन और योग का सुंदर समन्वय दिखाया।

साहित्यकार डॉ. नीरजा माधव ने कहा कि नन्हे-मुन्ने बच्चों पर ज्यादा बोझ न लादे जाएं, जिससे उनका बहुमुखी विकास आसानी से हो सके। असिस्टेंट बेसिक शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव ने कहा कि छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की तारीफ की। चेयरमैन दिनेश गुप्ता, उपाध्यक्ष सीमा गुप्ता, प्रबंध निदेशक राहुल गुप्ता, अतिरिक्त निदेशक श्रेया गुप्ता और प्रधानाचार्य सरोज जायसवाल रहीं। 

चयन आयोग के अधियाचन पोर्टल पर ट्रायल शुरू
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग का अधियाचन पोर्टल तैयार हो गया है। एनआईसी की ओर से पोर्टल आयोग को उपलब्ध करा दिया गया है। आयोग एवं उच्च शिक्षा निदेशालय में इसका ट्रायल शुरू हो गया है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद दिसंबर में ही पोर्टल के शुरू होने की उम्मीद है। आयोग की भर्ती परीक्षा की तैयारियों में जुटे प्रतियोगियों के लिए आने वाले महीने काफी महत्वपूर्ण और उम्मीदों से भरे हैं। दिसंबर या जनवरी में आयोग की ओर से पहला विज्ञापन आने की उम्मीद है। आयोग ने पोर्टल के माध्यम से ही अधियाचन लेने का निर्णय लिया है। 

नए उद्योग के लिए युवा आएं आगे 
एमएसएमई के दो दिवसीय वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम एवं इंडस्ट्रियल एग्जीबिशन का रविवार को समापन हुआ। इस दौरान प्रदर्शनी में स्टाल लगाने वाले 50 प्रतिभागियों को विभाग की ओर से सर्टिफिकेट देकर सम्मानित करते हुए नए उद्योग लगाने के लिए प्रेरित किया। प्रदर्शनी में रविवार को 700 लोगों ने स्टाॅलों की इन्क्वायरी बुक में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इससे पहले शनिवार को 500 लोगों ने प्रदर्शनी का भ्रमण किया था। 

प्रदर्शनी के दूसरे दिन भी कंपनियों के ओर से लोगों को जानकारियां दी गईं। मुख्य अतिथि के तौर पर उद्योग विभाग के अपर आयुक्त उमेश कुमार सिंह ने प्रतिभागियों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर उद्यम स्थापित करने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि एनसीएल के महाप्रबंधक जी. नाथ ने सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों को एनसीएल, सिंगरौली से विक्रेता के रूप में जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

प्रमाणपत्र वितरण मुख्य अतिथि उमेश कुमार सिंह, आईआईए चैप्टर चेयरमैन पंकज अग्रवाल, दी स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के महामंत्री नीरज पारिख ने किया। एमएसएमई संयुक्त निदेशक एलबीएस यादव, सहायक निदेशक राजेश चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। 

बीएन राव के योगदान पर हुई चर्चा
हिंदू छात्र परिषद, दिल्ली की ओर से 26 से 30 नवंबर तक मालवीय मिशन, पंडित दीनदयाल मार्ग पर संविधान सम्मान सप्ताह समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम फुलवरिया स्थित एक होटल में हुआ। इसमें संविधान निर्माण के प्रमुख प्रारूपकार सर बेनेगल नरसिंह राव की भूमिका पर विचार-विमर्श हुआ। इसके बाद श्रद्धांजलि सभा हुई। इसमें बीएन राव को श्रद्धांजलि दी गई। मुख्य वक्ता ज्योतिर्मठ एवं द्वारिका मठ के स्वामी गोविंदानंद सरस्वती जी महाराज रहे। संचालन स्वामी आनंद स्वरूप जी महाराज ने किया। मौके पर गौरव मिश्रा, महंत अजीत मिश्र रहे। 

कुत्सा कहानी करती है मनोभाव उजागर
प्रेमचंद की कथाएं समाज के यथार्थ, मानवीय संबंधों और चरित्रों की मनोवैज्ञानिक परतों को उघाड़ने में अद्भुत हैं। कुत्सा भी ऐसी ही कहानी है, जो मनुष्य के भीतर बसे दुर्भाव, शक, तिरस्कार और अपवाद जैसे भावों को बड़े सरल ढंग से उजागर करती है। ये विचार डाॅ. रामसुधार सिंह ने लमही में व्यक्त किए।

वह रविवार को प्रेमचंद मार्गदर्शन केंद्र ट्रस्ट की ओर से आयोजित सुनो मैं प्रेमचंद कार्यक्रम के 1749 दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर प्रेमचंद की कहानी कुत्सा का पाठन प्रसिद्ध कवयित्री प्रीति सिंह ने किया। इनका सम्मान डाॅ. राम सुधार सिंह, आलोक शिवाजी, डाॅ. मनोहर, निदेशक राजीव गोंड ने किया।डाॅ. मनोहर, वाचस्पति प्रियम चतुर्वेदी, ध्रुव नारायण, चंदन मौर्य रहे। संचालन प्रांजल श्रीवास्तव और स्वागत राहुल यादव ने किया। 

हिंदू सेवा सदन को मिली जांच की मशीन
हिंदू सेवा सदन अस्पताल बांसफाटक को मरीजों की सुविधा के लिए जांच की मशीनें मिली हैं। रोटरी क्लब वाराणसी सेंट्रल, रोटरी क्लब वाराणसी सेंट्रल चेरिटेबल ट्रस्ट और लायंस क्लब सिल्क सिटी के सहयोग से लगे उपकरणों का लोकार्पण रविवार को काशी अग्रवाल समाज के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल ने किया। इसमें एक्सरे मशीन, ऑटो रिफ्रेक्ट्रो की एक मशीन, दो नेत्र परीक्षण मशीन के साथ ही 50 किलोवॉट सोलर सिस्टम का भी उद्घाटन हुआ।

कार्यक्रम में संतोष कुमार अग्रवाल ने कहा कि शहर के बीचों बीच स्थित इस अस्पताल में सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होने से पक्का महाल के चार लाख लोगों को सीधे तौर पर राहत होगी। कार्यक्रम में अस्पताल की स्मारिका का भी विमोचन किया गया। इस दौरान अस्पताल की प्रबंध समिति के अध्यक्ष अशोक गुप्ता, दीनानाथ झुनझुनवाला, मुकुंद लाल अग्रवाल, विवेक कुमार, प्रधानमंत्री राजेन्द्र मोहन साह आदि मौजूद रहे। 

टीईटी के निर्णय पर पुनर्विचार की मांग की
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने टीईटी पर लिए गए निर्णय पर पुनर्विचार करने की मांग की है। इसके लिए संघ के वाराणसी जिलाध्यक्ष शशांक कुमार पांडेय ने राज्यसभा सदस्य दर्शना सिंह को पत्र लिखा है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय की ओर से 1 सितंबर 2025 को निर्णय दिया गया। इसमें कक्षा 1 से 8 तक कार्यरत सभी शिक्षकों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा को अनिवार्य कर दिया गया है। इस निर्णय पर पुनर्विचार करना चाहिए। 

कैंट के पास यातायात बेहतर कर जमीन से हटवाएं अतिक्रमण
मंडलायुक्त एस राजलिंगम ने नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल और स्टेशन डायरेक्टर अर्पित गुप्ता के साथ कैंट स्थित मालगोदाम रोड और आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण   किया। इसका उद्देश्य कैंट स्टेशन के सामने ट्रैफिक व्यवस्था ठीक करना है, ताकि सुचारू रूप से वाहनों का आवागमन हो सके। मंडलायुक्त ने निर्देशित किया कि सड़क पर अनावश्यक ऑटो न खड़े हों। लोग बाई तरफ रेलवे की बाउंड्री के अंदर पहले से बने रास्ते से होकर जाएं। निरीक्षण के दौरान नगर निगम की जमीनों से अवैध कब्जा हटाकर अतिक्रमण मुक्त करने को कहा गया। इसके अलावा रेलवे के विस्तार कार्यों से कब्जा हटवाने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने शेल्टर होम सहित आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण भी किया। इसके अलावा फ्लाईओवर के नीचे होने वाले सुंदरीकरण के कार्यों को देखा। 

बुद्धा बोधिसत्व आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर का हुआ शिलान्यास
अखिल भारतीय अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन की ओर से सारनाथ फरीदपुर रिंगरोड के पास बुद्धा बोधिसत्व आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर का शिलान्यास हुआ। रविवार को बौद्ध भिक्षुओं ने बुद्ध वचन व पंचशील झंडों से सजी दो हजार ईंटों से शिलान्यास किया। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि पूर्व आयकर आयुक्त संदीप कुमार ने कहा कि डॉ. आंबेडकर के बनाए हुए संविधान की रक्षा करना है। इतिहास का निर्माण करने के लिए इतिहास को पढ़ने की जरूरत है। 

मुख्य वक्ता अखिल भारतीय अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बुद्ध मित्र मुसाफिर ने कहा कि बाबा साहब भीमराव आंबेडकर ने समता, स्वतंत्रता, न्याय और बंधुत्व का राज्य स्थापित करने के लिए आजीवन संघर्ष किया। अध्यक्षता अशोक प्रबुद्ध ने की। संचालन गोपाल प्रबुद्ध व धन्यवाद ज्ञापन डॉ. विजय कुमार राव ने किया। पूर्व मुख्य आयकर आयुक्त सुवचन राम, उषा शास्त्री, कवींद्र सिंह, उमेश प्रताप, निर्मला बौद्ध आदि मौजूद रहे। 

गणना प्रपत्र भरवाने और जमा कराने की अपील
गौतम बिहार विकास समिति मीरापुर बसही की बैठक रविवार समिति के अध्यक्ष प्रशांत सिंह की अध्यक्षता में उनके आवास पर हुई। बैठक में हर मतदाता से गणना प्रपत्र भरवाने और बीएलओ के पास जमा कराने के लिए अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। जिन्हें गणना प्रपत्र प्राप्त नहीं हुआ है, वे भगवान दास शिक्षण संस्थान, मीरापुर बसही पहुंचकर संबंधित बीएलओ से प्राप्त कर सकते हैं। बैठक में डॉ. राजकुमार पांडेय, गिरजेश सिंह, अशोक कुमार पांडेय, अखिलेश श्रीवास्तव, भूलन सिंह, विनीत सिंह, रमेश शुक्ला, राजेश सिंह, चंदन सिंह सहित समिति के संरक्षक भोलानाथ सिंह रहे। 

आशा, शांति और प्रेम का संदेश किया साझा
सेंट पॉल्स चर्च सिगरा में एडवेंट संडे और व्हाइट गिफ्ट संडे मनाया गया। आराधना का प्रारंभ विशेष स्तुति-गीतों और प्रार्थनाओं के साथ हुआ। रविवार को आयोजित कार्यक्रम में ईसाई समाज के श्रद्धालु मौजूद रहे। एडवेंट संडे के उपलक्ष्य में प्रभु यीशु मसीह के आगमन की आशा, शांति और प्रेम का संदेश दिया गया। व्हाइट गिफ्ट संडे भी मनाया गया। इसके तहत चर्च की ओर से गरीबों और जरूरतमंदों के लिए आवश्यक सामग्री के दान एकत्र किए गए। कार्यक्रम में पादरी संजय दान ने मार्गदर्शन करते हुए यीशु के आगमन की आशा, शांति और प्रेम पर विशेष बल दिया और सभी को आध्यात्मिक रूप से तैयार रहने का संदेश दिया। नितिन विल्फ्रेड प्रसाद ने धन्यवाद दिया। 

शहाना के सितार पर सजा राग यमन
कला प्रकाश की ओर से रविवार को दुर्गाकुंड स्थित अंधविद्यालय में सांगीतिक संध्या का आयोजन हुआ। पुणे से आईं रामपुर सेनिया घराने की सितार वादिका शहाना बनर्जी ने प्रस्तुति दी। कलाकार ने आलाप, जोड़ झाला के पश्चात झपताल मध्यलय और द्रुत तीनताल में रचनाएं प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। इसके बाद राग यमन प्रस्तुत किया। तबले पर गौरव चक्रवर्ती ने संगत की। स्वागत विदुषी कमला शंकर व अभिजित अग्रवाल ने किया। संचालन डॉ. आशीष जायसवाल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन अशोक कपूर ने किया। कार्यक्रम में पद्मश्री पं ऋत्विक सान्याल, अरविंद अग्रवाल, पं. रबिंद्र नारायण गोस्वामी, प्रो. राजेश शाह, डॉ. राहुल भट्ट मौजूद रहे। 

डॉ. रवि प्रकाश गुप्त की पुस्तक का लोकार्पण
द व्योम ग्रुप न्यास स्वस्थित वेलनेस सेंटर की ओर से रविवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महिला महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. रवि प्रकाश गुप्त की पुस्तक 'ध्यान : राजनीति की आधारशिला' (आचार्य रजनीश की देशना के प्रकाश में) का लोकार्पण हुआ। बीएचयू के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. आरआर झा ने कहा कि राजनीति को स्वार्थमूलक होने की जगह परमार्थमूलक होने की जरूरत है। प्रो. देवब्रत चौबे, डॉ. दीनबंधु तिवारी, प्रो. अलका केके जायसवाल, प्रो. निमिषा गुप्ता व प्रो. अनिल चौधरी ने विचार रखे। स्वागत डॉ. रवि प्रकाश गुप्त ने किया। संचालन हर्षवर्द्धन राय एवं आभार प्रकाश प्रमोद कुमार पांडेय ने किया।

अगरबत्ती-धूपबत्ती बनाने का प्रशिक्षण आज से
विकास आयुक्त, एमएसएमई मंत्रालय, एफएफडीसी विस्तार इकाई, साईं इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल डेवलपमेंट और हर प्रसाद गुप्त इंक्यूबेशन फाउंडेशन और आउटरीच प्रकोष्ठ की ओर से महिलाओं के लिए एक विशेष प्रशिक्षण सोमवार से शुरू होगा। कार्यक्रम में महिलाओं को अगरबत्ती, धूपबत्ती, हवन सामग्री के विभिन्न प्रकार के उत्पादों के निर्माण का निशुल्क रोजगारपरक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उनके लिए मार्केटिंग, ब्रांडिंग, पैकेजिंग और खुद का उद्यम स्थापित करने की प्रक्रिया बताई जाएगी। ये जानकारी इंक्यूबेशन फाउंडेशन के निदेशक प्रो. मोहम्मद आरिफ ने दी। 

औघड़नाथ प्रकाशित करेगा शोधपरक स्मारिका
सिद्धपीठ औघड़नाथ तकिया की ओर से जल्द ही एक शोधपरक स्मारिका प्रकाशित की जाएगी। महंत शिवानंद गिरि महाराज ने बताया कि यह स्थान सदियों पुराना है। कई सिद्ध साधकों ने यहां साधना की और कई जनोपयोगी कार्य किए। लेकिन, उनके बारे में आज बहुत कम जानकारी समाज को है। इसलिए यह सोचा गया है कि तकिया के बारे में एक शोधपरक स्मारिका प्रकाशित की जाए। सिद्धपीठ औघड़नाथ तकिया के वार्षिक शृंगार कार्यक्रम के अवसर पर उन्होंने ये बातें कहीं। इस दाैरान भंडारा हुआ। गुदई महाराज के पौत्र पं. गौरव मिश्र के साथ अन्य कलाकारों ने भी प्रस्तुति दी। 

अघोरेश्वर महाप्रभु का मना महानिर्वाण दिवस
अघोर परंपरा को जन-जन से जोड़ने वाले अघोरेश्वर महाप्रभु अवधूत भगवान राम का महानिर्वाण दिवस शनिवार को मनाया गया। रविंद्रपुरी स्थित अघोर के विश्वविख्यात केंद्र बाबा कीनाराम स्थल, क्रीं-कुंड पर अघोरेश्वर महाप्रभु का 33वां महानिर्वाण दिवस श्रद्धा-भक्ति और विश्वास के साथ मनाया गया। शनिवार को क्रीं-कुंड में सुबह सफाई और दैनिक आरती के बाद परिसर स्थित अघोरेश्वर महाप्रभु के समाधि स्थल पर भक्तों ने महाप्रभु की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। पूजन के साथ उनकी आरती की। सफल योनि का पाठ किया गया और भक्तों ने अघोरेश्वर महाप्रभु द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। क्रीं-कुंड के अलावा अन्य अघोर आश्रमों में भी महानिर्वाण दिवस पर अपार श्रद्धा के साथ लोगों ने अपने आराध्य को पुष्पांजलि अर्पित किया। 

भरत ने रामराज्य से पूर्व प्रेमराज्य की स्थापना की
कलिकाल में इस संसार रूपी भवसागर से पार लगने के लिए केवल प्रभु नाम का ही आसरा है। जो प्रभु की भक्ति में लीन हो जाता है फिर उसे अपनी चिंता करने की आवश्यकता नहीं, उसकी चिंता तो स्वयं प्रभु करने लगते हैं। ये बातें बरेली के मानस मर्मज्ञ पं. उमाशंकर शर्मा ने रविवार को श्रीसंकट मोचन मंदिर में चल रहे श्रीरामचरित मानस व्यास सम्मेलन के छठवें दिन प्रवचन के दाैरान कहीं। जबलपुर से पधारे पं. ब्रजेश दीक्षित ने कहा कि भरत श्रीराम प्रेम की जीवंत मूर्ति हैं। 

पं. रामचंद्र मिश्रा ने कहा कि भरत का जीवन समाज के लिए विशिष्ट आदर्श हैं। वे भगवान के प्रेम स्वरूप की साक्षात प्रतिमूर्ति हैं। इनके अलावा पं. नंदलाल उपाध्याय, श्रीशदत्त उपाध्याय, पं. राजराघव मिश्र, पं. राघवेंद्र पांडेय ने भी भरत चरित्र की व्याख्या की। इस मौके पर महंत प्रो. विश्वंभर नाथ मिश्र ने भक्तों में प्रसाद वितरित किया। व्यासपीठ का पूजन यजमान प्रेमचंद्र मेहरा एडवोकेट ने किया। व्यास सम्मेलन में कल से मुख्य व्यास के रूप में जगतगुरु विष्णु देवाचार्य और प्रतापगढ़ के दिनेश चंद्र त्रिपाठी शामिल होंगे। 

भारतीय संस्कार में है नारी का सम्मान करना
हमारे देश भारत में जो परंपरा रही है वह मनु स्मृति के अनुसार यत्र नारी पूज्यंते। यह भारत का इतिहास रहा है। भारत में नारी का सम्मान हमेशा से रहा है। हमारे भारत देश में नारियों को हमेशा से पूजा होती रही है। ये विचार मेजर जनरल डीआर राय ने व्यक्त किए। वह रविवार को संस्कृत विवि की ओर से मिशन शक्ति के विशेष अभियान फेज 05 के अंतर्गत कॅरिअर काउंसिलिंग व प्लेसमेंट और समापन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। 

मुख्य वक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जैस्मीन मिश्रा ने कहा कि आज सेना महिलाओं को योगदान बहुत है। उन्होंने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यदि वे लगन, दृढ़ इच्छाशक्ति और सही दिशा में प्रयास करें तो सेना में कॅरिअर बनाना न केवल संभव है बल्कि अत्यंत गौरवपूर्ण भी है। अध्यक्षता कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने की। छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन नोडल अधिकारी प्रो. विद्या और संचालन डॉ. स्निग्धरा ने किया। 

सत्य एवं संतुलित रिपोर्टिंग आज पत्रकारिता की जरूरत
काशी पत्रकार संघ परिसर में भारत-नेपाल की पत्रकारिता एवं सांस्कृतिक मित्रता एक बार फिर जीवंत हुई। रविवार को लुंबिनी प्रेस क्लब एवं महाराजगंज प्रेस क्लब के पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल पराड़कर स्मृति भवन पहुंचा। दोनों देशों के पत्रकारों ने आपसी संवाद के माध्यम से पेशेवर चुनौतियों पर चर्चा के साथ ही साझा सांस्कृतिक विरासत को भी रेखांकित किया। 

रविवार को हुई बैठक में संवाद का केंद्र पत्रकारिता के बदलते स्वरूप, फेक न्यूज की चुनौती, डिजिटल मीडिया के प्रभाव और सीमावर्ती क्षेत्रों में रिपोर्टिंग के विशेष अनुभव रहे। दोनों देशों के पत्रकारों ने बताया कि सत्य और संतुलित रिपोर्टिंग आज पत्रकारिता की सबसे बड़ी आवश्यकता है। लुंबिनी प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमल राय मांझी ने लुंबिनी-वाराणसी के बीच सदियों से चले आ रहे आध्यात्मिक और सांस्कृतिक संबंधों पर भी विस्तार से चर्चा की। 

महाराजगंज प्रेस क्लब के अध्यक्ष अमित त्रिपाठी ने कहा कि बुद्ध की जन्मभूमि लुंबिनी और उनके प्रथम उपदेश की भूमि काशी, दोनों शहर लंबे समय से सांस्कृतिक आदान-प्रदान के प्रतीक रहे हैं। काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अरुण मिश्र ने अतिथियों का स्वागत किया। पूर्व अध्यक्ष योगेश कुमार गुप्त, सुरेन्द्र नारायण तिवारी, सुनील शुक्ला, चंदन रूपानी, विनय शंकर सिंह, राममिलन श्रीवास्तव, देव कुमार केसरी, शंकर चतुर्वेदी मौजूद थे। 

उत्तर दक्षिण के संगीत की एकता का आधार है कला संगम ग्लोबल : प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी
बीएचयू के मालवीय मूल्य अनुशीलन केंद्र सभागार में ब्रिटेन की संस्था कला संगम ग्लोबल की भारतीय शाखा की शुरुआत हुई। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि कला संगम ग्लोबल उत्तर-दक्षिण के संगीत की एकता का आधार है। मुख्य वक्ता डॉ. वीरेंद्र जायसवाल ने कहा कि उत्तर और दक्षिण की समान आध्यात्मिक भावभूमि है। 

इस अवसर पर कला संगम ग्लोबल अवॉर्ड डॉ. रमेश कुमार भाटिया, डॉ. रामशंकर, डॉ. नीरज खन्ना, पं. अंशुमन महाराज एवं डॉ. शिवानी शुक्ला को दिया गया। प्रो. राजेश्वर आचार्य ने आशीर्वचन दिया। संयोजन पीयूष आचार्य, संचालन जगदीश्वरी चौबे और डॉ. प्रीतेश आचार्य ने किया। स्वागत डॉ. श्रीपति उपाध्याय, डॉ. गीता उपाध्याय आदि मौजूद रहे। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed