{"_id":"5e99e3f28ebc3e78bb34eb2e","slug":"buffer-zone-of-madanpura-will-also-be-made-hotspot-in-varanasi","type":"story","status":"publish","title_hn":"वाराणसीः मदनपुरा का बफर जोन भी बनेगा हॉट स्पॉट, आसपास के इलाकों को सील कर बढ़ाई जाएगी सुरक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
वाराणसीः मदनपुरा का बफर जोन भी बनेगा हॉट स्पॉट, आसपास के इलाकों को सील कर बढ़ाई जाएगी सुरक्षा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Published by: स्वाधीन तिवारी
Updated Fri, 17 Apr 2020 10:44 PM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : PTI
विज्ञापन
वाराणसी के मदनपुरा इलाके में एक के बाद एक कोरोना के संक्रमित मरीज मिलने के बाद अब मदनपुरा के बफर जोन को भी हॉट स्पॉट के रूप में तब्दील करने की तैयारी चल रही है। जिसके बाद मदनपुरा के आसपास के इलाकों को सील करने के साथ ही यहां सुरक्षा और बढ़ा दी जाएगी, जिससे कि बाहर से आने-जाने वालों पर रोक लग सके।
Trending Videos
इसके अलावा यहां रहने वालों की जांच में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो। दीनदयाल अस्पताल में वर्तमान में भर्ती 11 में से 4 मरीज मदनपुरा इलाके से ही हैं। जबकि दिल्ली के तब्लीगी जमात में शामिल होने वाले कई लोग भी इसी इलाके के ही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
यहां पहले ही दो लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी और पांच लोगो को संदिग्ध मानकर मेडिकल क्वारंटीन में रखा गया था। अब इसी इलाके के पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने पहले से ही हॉट स्पॉट बने इस क्षेत्र को बफर जोन बनाने के लिए कार्यवाही शुरू कर दिया है।
प्रशासन के इस फैसले के बाद मदनपुरा के आसपास के पांडेय हवेली सहित अन्य कॉलोनियों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी। साथ ही 24 घंटे पुलिस की ड्यूटी भी लगाई जाएगी। जानकारों की माने तो पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से इन इलाकों की ड्रोन से निगरानी भी निगरानी भी कराई जाएगी।