School Timing Change in UP: वाराणसी में कक्षा 12 का समय बदला, अब इतने बजे जाना होगा; जानें निर्देश
Varanasi News: ठंड के प्रकोप के बीच बच्चों के स्वास्थ्य और सहूलियत को देखते हुए वाराणसी में अब स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। डीएम के निर्देश पर बीएसए ने आदेश जारी किया है।
विस्तार
School Timing Change in Varanasi: वाराणसी में शीतलहर और ठंड का असर दिखने लगा है। इस बीच जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के निर्देशानुसार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 12वीं तक के सभी स्कूल का समय बदल दिया है। कल यानी 19 दिसंबर से बच्चों को अब सुबह 10 बजे स्कूल जाना होगा। बंदी का समय अपराह्न तीन बजे कर दिया गया है।
पिछले तीन दिन से मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिल रहा है। इसमें दिन में नम हवाओं के चलने के साथ ही धूप का असर कम हो गया है। बुधवार को भी इसी तरह का मौसम रहा। दिन में पछुआ हवाओं के चलने की वजह से ठंड भी अधिक रही। अधिकतम तापमान पिछले 24 घंटे में 3 डिग्री सेल्सियस कम हो गया। इस बीच मौसम विभाग ने अगले तीन दिन घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है।
दिसंबर महीने के शुरूआत से ही मौसम का मिजाज बदला है। दिसंबर के महीने के पहले सप्ताह में दिन में धूप असरदार रही और अधिकतम तापमान भी 24 डिग्री सेल्सियस तक पहंंच गया। इधर दूसरे सपताह के बाद से ही मौसम ने यू टर्न लिया है। इस सप्प्ताह के शुरूआत से दिन में नम हवाओं के चलने के साथ ही धूप भी हल्की हो रही है। रात में भी ठंड अधिक लग रही है।
बीते बुधवार को अन्य दिनों की तुलना में पछुआ हवाएं तेज रही, जिस कारण धूप असरदार नहीं रही। इधर अधिकतम तापमान 20डिग्री सेल्सियस पहुंच गया जो कि औसत से 3.7 कम रहा। न्यूनतम तापमान भी 10.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि अगले तीन दिन तक घना कोहरा छाने के आसार हैं। तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
दूसरे सप्ताह में माैसम ने ली करवट
दिसंबर के पहले सप्ताह में धूप असरदार रही और शाम व रात में ठंड भी कुछ कम महसूस हो रही थी, लेकिन दूसरे सप्ताह में मौसम ने तेजी से करवट ली है। इधर, दो दिनों से शाम होते ही कोहरा छाने लगा है। शनिवार की तरह रविवार को भी सुबह शहर से लेकर गांव तक कोहरा देखने को मिला। स्थिति यह रही कि सड़कों पर दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों को रुक-रुक कर वाहन चलाने पड़े।
उधर, कछवा रोड, बाबतपुर, आराजीलाइन, चिरईगांव और चौबेपुर आदि इलाकों में कोहरे का असर अधिक रहा। मौसम विभाग ने सोमवार से कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। रविवार को अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि पछुआ हवाओं के चलने के कारण सोमवार से मौसम का मिजाज बदलेगा और इसके बाद तापमान में और गिरावट के आसार हैं।
