UP: 'अत्याचार काल है भाजपा का अमृत काल', अजय राय ने किया तंज; बोले- बिहार में एनडीए और नीतीश का कुशासन है
UP Politics News: अजय राय ने कहा कि आज रायबरेली, कानपुर, आजमगढ़, हाथरस, बलिया, मैनपुरी, फतेहपुर जैसे जिलों में वंचितों पर अत्याचार आम बात हो चुकी है। अभी हाल ही में प्रयागराज में दिनदहाड़े एक पत्रकार को चाकू से मारकर हत्या कर दी गई। लूट, हत्या, अपहरण जैसी घटनाएं योगी जी के राज में आम हो चुकी हैं।
विस्तार
Varanasi News: मोदी और योगी सरकार के दस साल के शासनकाल में पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों, महिलाओं और अल्पसंख्यकों पर अत्याचारों की घटनाओं में भयावह वृद्धि हुई है। यह तथाकथित ‘अमृत काल’ नहीं, बल्कि ‘अत्याचारकाल’ बन गया है। उक्त बातें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने वाराणसी स्थित अपने आवासीय कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही।
कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश कि योगी सरकार का एक मात्र लक्ष्य है मंहगाई, भ्रष्टाचार और जनविरोधी नीतियों को आगे बढ़ाना। आज हालात यह हो गए हैं कि आमजन सोने को बेचकर पर्व मनाने को मजबूर हैं। अभी दीपावली बीती है और लोक आस्था का पर्व छठ आज से शुरू होने जा रहा है। हमारी माताएं, बहनें निर्जला होकर छत्तीस घंटे का व्रत रखती हैं। सरकार ने घाटों की सफाई और गंगाजी में पानी के निर्बाध प्रवाह की कोई सुचारु व्यस्था नहीं की।
कहा कि हर तरफ गंदगी पसरी हुई है। इससे साबित होता है कि इस सरकार का सारा ध्यान सिर्फ जनता को लूटने पर है। आज काशी की जनता सरकार प्रायोजित दुर्व्यवस्थाओं, सरकारी लूट खसोट, सरकारी मशीनरियों के जनविरोधी और असंवेदनशील रवैए से त्रस्त हो चुकी है।
किया सियासी तंज
अजय राय ने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियां और कार्यशैली वंचित-विरोधी हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग सबका साथ, सबका विकास का नारा देकर सत्ता में आए थे, वे आज सबका शोषण और सबका उत्पीड़न करने में लगे हैं। समाज के हाशिए पर खड़े लोगों को अपमान और अमानवीयता का दंश झेलना पड़ रहा है। ग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा और संघ की सोच में दलित, आदिवासी व अल्पसंख्यक आज भी दूसरे दर्जे के नागरिक माने जाते हैं।
कांग्रेस नेता राय ने बिहार चुनाव पर कहा कि बिहार में एनडीए और नीतीश सरकार ने सिर्फ शराब तस्करी का रोजगार दिया दिया है। आज बिहार के किसान, युवा, दलित, पिछड़े वर्ग के लोग नीतीश सरकार के कुशासन से आजिज आ चुके हैं। बिहार में जनता पूर्ण रूप से बदलाव का मन बना चुकी है। इस चुनाव में जनता इसे अपने वोटों से सिद्ध भी करेगी।
अजय राय ने जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर के बयान पर कहा कि ये वही प्रशांत किशोर हैं, जो पीएम मोदी से झूठ बुलवाते थे। ये वही प्रशांत किशोर हैं, जिन्होंने 2014 में पीएम मोदी के साथ काम किया था, इसलिए बिहार के लोग उन पर विश्वास नहीं करते हैं।
एनसीआरबी रिपोर्ट पर किया हमला
अजय राय ने एनसीआरबी की ताजा रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि रिपोर्ट में साफ लिखा है कि एससी/ एसटी के खिलाफ अपराधों में सबसे ज्यादा वृद्धि उत्तर प्रदेश में हुई है। यह सिर्फ एक आंकड़ा नहीं, बल्कि मोदी-योगी सरकार की मानसिकता का प्रमाण है। अगर सरकार को सच में समाज के वंचित तबके की चिंता होती, तो ऐसी भयावह स्थिति कभी नहीं बनती।
उन्होंने कहा कि यूपी में दलितों और पिछड़ों पर होने वाले अत्याचारों की सूची इतनी लंबी है कि इस पर एक किताब लिखी जा सकती है। कभी दलित युवक को मुंह में मल भर दिया जाता है, कभी आदिवासी पर पेशाब किया जाता है, कभी वंचितों को निर्वस्त्र कर जुलूस निकाला जाता है। यह प्रदेश आज शर्मसार है और सरकार मौन दर्शक बनी बैठी है। कहा कि अभी हाल ही में फतेहपुर, रायबरेली, काकोरी आदि में घटी अमानवीय घटनाएं इसका प्रत्यक्ष प्रमाण हैं।