{"_id":"6926e761b7edceac9c07a593","slug":"cough-syrup-case-three-firms-submit-documents-before-sit-in-varanasi-2025-11-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"कफ सिरप मामला: तीन फर्म ने एसआईटी के सामने पेश किए दस्तावेज, सप्लाई चेन की कड़ी खंगाल रही टीम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कफ सिरप मामला: तीन फर्म ने एसआईटी के सामने पेश किए दस्तावेज, सप्लाई चेन की कड़ी खंगाल रही टीम
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Wed, 26 Nov 2025 05:11 PM IST
सार
कफ सिरप मामले में तीन फर्म ने एसआईटी के सामने दस्तावेज पेश किए। इस मामले में ड्रग विभाग के समन्वय से दस्तावेज की जांच कराई जा रही है।
विज्ञापन
कफ सिरप
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
कोडिन युक्त कफ सिरप के अवैध कारोबार के मामले में शैली ट्रेडर्स के प्रोपराइटर भोला और शुभम जायसवाल के साथ जुड़कर काम करने वाली फर्में और सप्लाई चेन की कड़ी खंगालने में एसआईटी जुटी है। मंगलवार को एसआईटी के समक्ष तीन फर्मों ने दस्तावेज पेश किए।
Trending Videos
ड्रग विभाग के समन्वय से दस्तावेज की जांच कराई जा रही है। सरगना पुत्र और पिता अब तक एसआईटी के समक्ष पेश नहीं हो सके। कुछ और फर्मों को भी चिह्नित किया जा रहा है। जानकारियां इकट्ठा की जा रही हैं। बहुत जल्द इस मामले में चौंकाने वाले खुलासे की तैयारी में एसआईटी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
काशी जोन के एडीसीपी और एसआईटी के अध्यक्ष सरवणन टी. ने बताया कि तीन फर्मों ने दस्तावेज पेश किए हैं। सप्तसागर दवा मंडी की फर्मे भी इसमें शामिल हैं। तह तक जांच के लिए ड्रग और नारकोटिक्स से भी जानकारियां इकट्ठा की जा रही हैं।
सोनभद्र, वाराणसी, जौनपुर, बलिया, चंदौली और गाजियाबाद समेत अन्य जिलों में प्रतिबंधित कफ सिरप मामले की जांच में यूपी एसटीएफ भी लगी हुई है। लखनऊ इकाई की एसटीएफ शुभम की जानकारियां इकट्ठा कर रही है। एसटीएफ की एक टीम वाराणसी समेत अन्य जिलों में डेरा डाले है।
इसे भी पढ़ें; Sports: प्रादेशिक सीनियर हॉकी में 20 टीमों के 320 खिलाड़ी 8 पूल के 23 मैच में दिखाएंगे दम, पढ़ें- अन्य खबरें
10 दिन बाद भी लोकेशन ट्रेस नहीं कर सकी पुलिस
100 करोड़ से अधिक प्रतिबंधित कफ सिरप की खरीद बिक्री के आरोपी मैदागिन निवासी शुभम जायसवाल और शैली ट्रेडर्स के प्रोपराइटर भोला प्रसाद की लोकेशन 10 दिन बाद भी कमिश्नरेट पुलिस को नहीं मिल सकी है। 15 नवंबर को कोतवाली थाने में शैली ट्रेडर्स के प्रोपराइटर पिता-पुत्र समेत 28 फर्मों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई थी। सोनभद्र, गाजियाबाद, जौनपुर में भी प्राथमिकी दर्ज है। पूरब से पश्चिम तक पुलिस को शुभम की लोकेशन नहीं मिल सकी है। पूर्वांचल के एक बाहुबली के संरक्षण में शुभम के होने की चर्चाएं हैं।