Varanasi News Today: IIT की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म...छह को सुनवाई, मिशन शक्ति के तहत 123 अरेस्ट; खबरें
Varanasi News: आईआईटी बीएचयू की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म मामले में अदालत में सुनवाई हुई। अब इस मामले मेंछह दिसंबर की तिथि नियत कर दी गई है। वहीं, मिशन शक्ति के तहत महिला सुरक्षा से जुड़े मामलों में 123 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आइए जानते हैं अन्य खबरें...
विस्तार
Varanasi News in Hindi: आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में बृहस्पतिवार को फास्ट ट्रैक कोर्ट (प्रथम) कुलदीप सिंह की अदालत में सुनवाई हुई। अभियोजन पक्ष के अहम गवाह व पीड़िता के दोस्त से आरोपित आनंद चौहान के वकील ने जिरह की। अदालत ने इसे जारी रख छह दिसंबर की तिथि मुकर्रर कर दी।
अभियोजन पक्ष के अहम गवाह व पीड़िता के साथी के पूर्व में दिए गए बयान के संबंध में आरोपित कुणाल पांडेय व सक्षम पटेल के वकीलों की ओर से जिरह हो चुकी है। तीसरे आरोपित आनंद चौहान की ओर से जिरह हो रही है। बीएचयू परिसर में दो नवंबर 2023 की रात में आईआईटी की छात्रा से तीन युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगा था।
पीड़िता ने लंका थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। घटना के समय पीड़िता का साथी मौके पर था। मुकदमे में सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष के इस अहम गवाह का 31 जुलाई को बयान दर्ज हुआ था। विवचेना में कुणाल पांडेय, सक्षम पटेल और आनंद चौहान का नाम आया और तीनों को आरोपी बनाया गया।
मिशन शक्ति 5.0 : 94 प्राथमिकी दर्ज, 123 गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बृहस्पतिवार को महिलाओं की सुरक्षा और सहायता को लेकर मिशन शक्ति केंद्रों के कामकाज की समीक्षा की। साइबर अपराध, खासकर युवतियों से जुड़े मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति को दोहराने को कहा।
बैठक में पुलिस आयुक्त को बताया गया कि 255 पारिवारिक विवादों में काउंसलिंग की गई। एंटी-रोमियो टीम ने 94 प्राथमिकी दर्ज की गई और 123 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। 659 शोहदों को भी पकड़ा गया। 90 हजार महिलाओं और छात्राओं को जागरूक किया गया। पुलिस आयुक्त ने मिशन शक्ति केंद्रों में तैनात कर्मियों, संसाधनों, महिला शौचालय, फर्नीचर, कंप्यूटर, मोबाइल, सिम और वाहन की समीक्षा की और संसाधनों को बढ़ाने का निर्देश दिया।
जबरन एक्सरे का काम कराने के आरोप में बीएचयू के 3 डॉक्टरों पर प्राथमिकी दर्ज
बीएचयू अस्पताल में उत्पीड़न के नाम पर तीन डॉक्टरों पर लंका थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है। सुसुवाही के अनूप कुमार की तहरीर पर डॉ. एके गांगुली, डॉ. राजेश कुमार गुप्ता और डॉ. जेपी शुक्ला पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पीड़ित अनूप ने बताया कि 2017 में सर सुंदरलाल अस्पताल की आयुर्वेद की ओपीडी में आउटसोर्स से नियुक्ति हुई थी। 2019 में उसका हेल्थ सेंटर में ट्रांसफर कर दिया गया।
अनुभव के विरुद्ध एक्सरे टेक्नीशियन के तौर पर साढ़े चार साल तक काम कराया गया। आरोप लगाया कि उस पर रेडिएशन का प्रभाव पड़ा है और अभी तक भुगत रहा है। मानसिक, सामाजिक और शारीरिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि उसकी शिकायत कर बर्खास्त कर दिया गया है। लंका थाना प्रभारी राजकुमार वर्मा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।
दंपती पर सात लाख रुपये हड़पने का आरोप, प्राथमिकी दर्ज
महमूरगंज के मॉड्यूलर किचन व्यवसायी से बीएचयू में सप्लाई का फर्जी ऑर्डर दिखाकर सात लाख रुपये की ठगी के मामले में चेतगंज थाने में शरद भार्गव, पत्नी रिचा भार्गव और बेटी देवांशी उर्फ गुड़िया के खिलाफ तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज कराई। पीड़ित विकास मेहरोत्रा का आरोप है कि 2023 में उनकी मुलाकात शरद से लंका निवासी एक परिचित के यहां हुई थी। इसके बाद दोनों परिवारों में नियमित संपर्क बना रहा।
शरद और रिचा नीचबाग में रितु कंप्यूटर एंड स्टेशनर्स और दुर्गा ट्रेडिंग कंपनी नाम से व्यापार करते हैं। जून 2023 के पहले सप्ताह में तीनों ने फोन कर बताया कि उन्हें बीएचयू से कंप्यूटर प्रिंटर की सप्लाई का ऑर्डर मिला है। ऑर्डर की कॉपी दिखाई। आरोपियों ने तीन महीने के लिए 10 लाख रुपये लिए। समय बीतने के बाद भी पैसा नहीं लौटाया। काफी दबाव बनाने पर तीन लाख रुपया लौटाया बाकी नहीं दिया। थाना प्रभारी चेतगंज विजय कुमार शुक्ला ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।
शादी में गया परिवार हो गई चोरी
लालपुर-पांडेयपुर क्षेत्र में सैन्यकर्मी के घर से चोरों ने नकदी समेत आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। परिवार शादी में शामिल होने जौनपुर गया था। बृहस्पतिवार को पीड़ित ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। दशरथ बिहार कॉलोनी निवासी शेषनाथ यादव जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में तैनात हैं। 19 नवंबर को भांजी की शादी में जौनपुर गए थे।
22 नवंबर को परिजनों के साथ घर लौटे तो दरवाजे का ताला टूटा मिला। 15 हजार नकदी समेत सोने का हार, दो चेन, सोने की बाली, झुमके चोरी हो गए थे। थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि आसपास लगे सीसी कैमरों को खंगाला गया। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
रिंग रोड से बेटी हुई अगवा पुलिस नहीं ढूंढ पाई, एडिशनल सीपी से लगाई गुहार
चोलापुर थाना क्षेत्र में बनियापुर रिंग रोड के पास 10 नवंबर को मॉर्निंग वॉक पर छोटी बहन के साथ निकली किशोरी को मुंह बांधे एक युवक खींचकर साथ ले गया। छोटी बहन ने पिता को मामले से अवगत कराया। पिता ने चोलापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। 23 दिन बाद भी बेटी नहीं मिली। पिता ने बृहस्पतिवार को पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचकर एडिशनल सीपी राजेश सिंह को आपबीती सुनाई।
एडिशनल सीपी ने चोलापुर थाना प्रभारी को किशोरी को बरामद करने का निर्देश दिया। पिता का आरोप है कि पत्नी भी साल 2019 में इसी तरह से लापता हो गई और अब तक नहीं मिली। अब बेटी को अगवा कर लिया गया। थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि प्रकरण के दिन से ही खोजबीन जारी है।
आरोपी मोबाइल का उपयोग नहीं कर रहा। किशोरी इसके पहले भी लापता हुई थी। सुल्तानपुर थाना सारनाथ निवासी आरोपी के साथ उसे बरामद किया गया था। आरोपी जेल भी जा चुका है। पिछले प्रकरण को देख पुलिस पूर्व के आरोपी के यहां पहुंची तो पता चला कि भी घटना के दिन से वह भी लापता है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।
नमो घाट पर पर नाव खड़ी करने को लेकर दो गुटों में मारपीट
नमो घाट पर नाव खड़ी करने और यात्री बिठाने को लेकर नाविकों के दो पक्षों में मारपीट हुई। दोनों पक्षों ने आदमपुर थाने में एक दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। बृहस्पतिवार शाम मारपीट से संबंधित एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। एक पक्ष के लोग दूसरे पक्ष के युवक की पिटाई और उसका फोन छीनते नजर आ रहे हैं। पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है।
बुधवार रात नमो घाट की गंगा आरती के बाद नौका संचालक गोविंद साहनी, अभिषेक साहनी और दूसरे पक्ष के तुषार साहनी व मयंक साहनी के बीच विवाद हुआ। दोनों ओर से 20 लोग जुटे और मारपीट होने लगी। तुषार और मयंक को चेहरे व सिर में चोट आई। इससे पहले भी नमो घाट पर नाविकों के गुटों में खूनी संघर्ष हो चुका है। थाना प्रभारी आदमपुर विमल मिश्रा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मारपीट करने वालों की पहचान की जा रही है। नमो घाट पर नाव खड़ी करने के स्थान को दूसरी जगह तब्दील किया जाएगा।
छात्र के कमरे से टैबलेट और लैपटॉप चोरी
चितईपुर थाना क्षेत्र के सत्संग विहार कॉलोनी में किराये पर कमरा लेकर बीएचयू में पढ़ने वाले अक्षय कुमार के कमरे से चोर टैबलेट और लैपटॉप चुरा ले गए। अक्षय कुमार की शिकायत पर चितईपुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। छात्र ने बताया कि रात में पढ़ाई करते समय अचानक नींद लग गई। गेट खुला रह गया। जिसके बाद चोर ने वारदात की। थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
एयरपोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख की ठगी
लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवक से एक लाख की ठगी कर ली गई। गांगकला थाना बड़ागांव निवासी संजय सिंह ने फूलपुर थाने में आरोपी शशिकांत गौतम, विवेक मिश्रा और अजीत जैसवारा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। संजय सिंह का आरोप है कि बरवा फूलपुर निवासी शशिकांत ने 23 अगस्त 2023 को खुद को एयरपोर्ट कर्मचारी बताया और कहा कि बेटे की नौकरी लगवा देगा।
इसके बदले 81,500 रुपये लिए। और पैसे मांगने पर अपने परिचित से लेकर 22 हजार रुपये दिए। आरोपी के साथी विवेक मिश्रा और अजीत जैसवारा के जरिये लेनदेन हुई। पैसे लेने के बाद आरोपियों ने फोन उठाना बंद कर दिया। पैसा लौटने की बात कहकर दो साल से दौड़ा रहा है। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
चिकित्सक के कार से लैपटॉप और हार्ड डिस्क चोरी
लंका थाना क्षेत्र में खड़ी चिकित्सक की कार से चोरों ने सीट पर रखा लैपटॉप और हार्ड डिस्क बृहस्पतिवार को चोरी कर लिया। चिकित्सक की शिकायत पर लंका पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। सुंदरपुर में महामना कैंसर संस्थान में कार्यरत डॉ. राघवेश रंजन लंका में ओबरबा सैलून के सामने गाड़ी खड़ी कर किसी काम से गए थे। चोरों ने गाड़ी का शीशा तोड़कर उनके लैपटॉप और हार्ड डिस्क गायब कर दिया। थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की पहचान की कोशिश की जा रही है।
पीली पट्टी दिखे तो कार पार्किंग, हरी दिखे तो बाइक और नीली का मतलब सामान्य पार्किंग
शहर में बढ़ते ट्रैफिक दबाव और जाम की समस्या को कम करने के साथ ही पार्किंग व्यवस्था को आधुनिक रूप देने की तैयारी जांचने बृहस्पतिवार को एडीसीपी ट्रैफिक अंशुमान मिश्रा और भेलूपुर एसीपी गौरव कुमार ने रविदास गेट से लेकर मालवीय चौराहे तक नई पार्किंग लेन का निरीक्षण किया। बताया कि रंग कोडिंग आधारित नई पार्किंग व्यवस्था लागू की जा रही है। पीली पट्टी फोर व्हीलर पार्किंग के लिए और हरी (ग्रीन) पट्टी टू व्हीलर पार्किंग के लिए है।
नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल से बातचीत के बाद तय किया गया है कि इसी प्रणाली को पूरे वाराणसी में लागू किया जाएगा। नीली पट्टी दिखाई दे तो समझें यह सामान्य पार्किंग का संकेत है। जल्द ही रेड पट्टी ऑटो और ई-रिक्शा पार्किंग के लिए लागू की जाएगी। इलेक्ट्रिक बसों के लिए नीले रंग का विशेष पाउडर कोड बनाया जाएगा। अंशुमान मिश्रा ने बताया कि पार्किंग सुधार का पहला बड़ा प्रयोग है। रंग कोडिंग से न सिर्फ लोगों को पार्किंग की पहचानने में सुविधा होगी, बल्कि ट्रैफिक भी अधिक सुचारू रूप से संचालित किया जा सकेगा। इस दौरान एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार भी मौजूद रहे।
सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी को भेजा जेल
कोतवाली थाना क्षेत्र में सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी हकीम महमूद अली (65) को बृहस्पतिवार को कोतवाली पुलिस ने पॉक्सो व एससी- एसटी एक्ट की धारा में कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे कोर्ट ने जेल भेज दिया। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराने के बाद महिला पुलिसकर्मी की मौजूदगी में बयान दर्ज किया।
बुधवार को कटेहर क्षेत्र निवासी आरोपी हकीम महमूद अली पर सोते वक्त बच्ची को उठाकर ले जाने और दुष्कर्म करने का आरोप लगा था। परिजनों ने आरोपी को पकड़ा था और कोतवाली पुलिस को सौंपा था। पीड़िता की बहन की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया था। पीड़िता ने बताया कि महमूद उसके पिता से मिलने कुछ दिनों से घर आ रहा था। बच्ची ने बताया कि इससे पहले भी कई बार महमूद बैड टच कर चुका था।
पानी के साथ आ रहा बालू, कई पंप जले
रानीपुर वार्ड के कई इलाकों में पाइपलाइन से पानी के साथ बालू आ रहा है। जिसकी वजह से कई पंप जल गए और पानी का संकट हो गया। क्षेत्र के पटिया, लखरांव, बजरडीहा, शिवरतनपुर में 15 दिन से पेयजल के साथ बालू आने से लोग परेशान हैं। इसकी वजह से 100 घरों के पंप खराब हो गए हैं, जिससे पीने के पानी की दिक्कत हो रही है। यह स्थिति तब है जब पटिया में एक नलकूप लगा है।
नलकूप की बोरिंग महज 350 फुट है। इसी नलकूप से बालू निकल रहा है। जो पास के मोहल्लों में पाइपलाइन के सहारे घरों में पहुंच रहा है। पूरे नलकूपों की पाइप लाइन एक में जुड़ने से पेयजलापूर्ति बेपटरी हो गई है। लोग परेशान हैं। क्षेत्र के राकेश कुमार ने बताया कि शिकायत की गई है, लेकिन अब तक समाधान नहीं हुआ है। जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।
ऑनलाइन जुआ खेल रहे दो गिरफ्तार
लक्सा थाना के मीरघाट पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर यूनियन बैंक के सामने ऑनलाइन साइट भाग्य लक्ष्मी एप से जुआ खेल रहे दो जुआरियों को गिरफ्तार किया। मौके से 1,710 नकद और एक मोबाइल बरामद किया। आरोपियों की पहचान लवरेंद्र यादव (36) निवासी रामापुरा और राजेश्वर प्रसाद (36 ) निवासी कोल्हुआ के रूप में हुई है। लक्सा थाना प्रभारी राजू कुमार ने बताया कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
मानचित्र निस्तारण कैंप में 101 मामलों की सुनवाई
वीडीए उपाध्यक्ष पुर्ण बोरा के निर्देश पर बृहस्पतिवार को वीडीए परिसर में नोटिस सुनवाई और मानचित्र निस्तारण कैंप का आयोजन हुआ। इसमें कुल 101 मामले की सुनवाई की गई। 14 प्रकरणों का निस्तारण हुआ और 21 प्रकरणों को अस्वीकृत कर दिया गया। इस दौरान 72 भवन स्वामी उपस्थित रहे। वीडीए सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्र ने कहा कि कैंप का उद्देश्य भवन स्वामियों से प्राप्त मानचित्र, नोटिस, शमन से संबंधित प्रकरणों का त्वरित, पारदर्शी, प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित कराना है। उन्होंने कहा कि सभी अनुभाग ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्राप्त मानचित्रों व प्रार्थनापत्रों का समयबद्ध निस्तारण करें। जिन मानचित्रों को तकनीकी कारणों या नियमों के अनुपालन न होने के कारण अस्वीकृत किया गया है, उनकी कमियां दूर कराने के निर्देश दिए।
सीआरपीएफ के जवान के घर चोरी और गुटखा खाकर घर में थूका
सारनाथ के हिरामनपुर के शंकर नगर कॉलोनी में सीआरपीएफ के जवान राजीव सिंह के घर को चोरों ने खंगाल डाला। 22 नवंबर को राजीव परिवार के साथ भतीजे की शादी में गाजीपुर गए थे। चोरी के बाद चोरों ने घर में गुटखा खाकर जगह-जगह थूक दिया था। मुबारकपुर, गाजीपुर निवासी राजीव सिंह सीआरपीएफ में हैं, बिहार में उनकी तैनाती है।
बृहस्पतिवार को शादी से लौटने पर देखा कि मकान का गेट खुला है। अंदर तीन कमरों में सामान बिखरा पड़ा था। आलमारी खुली है। जांच करने पर पता चला कि चोर 60 हजार नकद समेत सोने की पांच अंगूठी, एक चेन और चांदी के आभूषण ले गए। थाना प्रभारी शिवानंद सिसौदिया बताया कि कॉलोनी में लगे सीसी कैमरों की फुटेज की मदद से जांच की जा रही है।
केबीसी के विजेता शिवांग का व्यापारियों ने किया सम्मान
कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के विजेता शिवांग पांडेय के काशी आगमन पर बृहस्पतिवार को उनके प्रह्लादघाट स्थित आवास पर व्यापारियों ने उनका सम्मान किया। महानगर उद्योग व्यापार समिति युवा मंच के पदाधिकारियों ने शिवांग की इस सफलता पर बधाई दी। समिति के पदाधिकारियों ने शिवांग पांडेय की उपलब्धि को काशी का गौरव बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बेटे का सम्मान देख शिवांग के पिता करुणाकर पांडेय, माताजी एवं परिवार के अन्य सदस्य भावुक हो उठे। इस अवसर पर युवा मंच के अध्यक्ष सुजीत गुप्ता, महामंत्री देवांश मनीष चौबे, कोषाध्यक्ष मोहित अग्रहरि, सुनील कश्यप, आशीष जायसवाल आदि मौजूद रहे।
निरीक्षण के बाद होटल, लॉन और गेस्ट हाउस का होगा पंजीकरण
निरीक्षण के बाद होटल, लॉन और गेस्ट हाउस का पंजीकरण किया जाएगा। वीडीए के सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा ने निर्देश दिया है कि अनापत्ति के लिए आने वाले आवेदनों पर विचार करने से पहले निरीक्षण कर लें। हर जोन के आवेदन पत्रों का एक अलग रजिस्टर बनाए। एक महीने में लंबित प्रकरणों के प्रश्नगत भवन की वैधता के संबंध में पत्र प्रेषित कर निरीक्षण करें। इसकी आख्या रिपोर्ट अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकाल) को भेजा जाएगा। इस रिपोर्ट में सभी पहलुओं का जिक्र करना है। खासकर पार्किंग सुविधा और अन्य सभी बिंदुओं का उल्लेख करें। ताकि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
कंटेनर और कार की टक्कर से टूटा बिजली का खंभा, चार घंटे तक 17 गांवों की बिजली गुल
हरहुआ के बड़ागांव थाना क्षेत्र के काजीसराय बाजार के पास बृहस्पितवार सुबह 6 बजे वाराणसी-बाबतपुर मार्ग पर कंटेनर को ओवरटेक करने के चक्कर में कार 1100 वोल्ट के बिजली के खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि खंभा तार समेत टूट गया। ऐसे में चार घंटे तक 17 गांवों की सप्लाई हो ठप रही। दोनों वाहन हरहुआ ओवरब्रिज के नीचे से बाबतपुर की ओर जा रहे थे। ओवरब्रिज खत्म होते ही कार चालक ने कंटेनर को ओवरटेक करने की कोशिश में रफ्तार तेज कर दी।
संतुलन बिगड़ने से सीधे कंटेनर से टकराते हुए पास में बिजली के खंभे में जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद दीवार से जा टकराई। हादसे में कार चालक रामधनी उपाध्याय, निवासी नरईचा (जंसा) मामूली रूप से घायल हुए। ग्रामीणों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। कार चालक ने अज्ञात कंटेनर चालक के खिलाफ बड़ागांव थाने में तहरीर दी। वहीं, बिजली सुबह 10 बजे तक नहीं थी। जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। थाना प्रभारी बड़ागांव अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।
निर्माणाधीन टावर से बैटरी समेत अन्य सामान चोरी
भेलूपुर थाना क्षेत्र के हरिशचंद्र घाट पर जियो के निर्माणाधीन टावर से चोरों ने बैटरी और कीमती सामान चोरी कर लिया। ओडिसी के लॉक को भी तोड़ दिया। कर्मचारी आलोक पांडेय ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। आलोक ने बताया कि जुलाई में गंगा में बढ़ाव के चलते निर्माण रुका था। 30 अक्तूबर को साइट पर पहुंचा तो देखा कि 6 बैटरी गायब हैं। चोरी की सूचना उसी दिन दी, लेकिन प्राथमिकी 34 दिन बाद दर्ज की गई। थाना प्रभारी भेलूपुर सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
खाते से 1.51 लाख की साइबर ठगी
बैंक खाते से एक लाख 51 हजार रुपये की साइबर ठगी के मामले में बर्थरा खुर्द निवासी सुनील यादव ने चौबेपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप है कि एचडीएफसी बैंक शाखा चौबेपुर में उनका खाता है। खाते को हैक कर रकम निकाली गई है। बताया कि 18 अक्तूबर को खाते को हैक कर अज्ञात ने रकम निकाल ली। घटना की जानकारी उन्हें देर से मिली। पीड़ित ने बताया कि बैंक और पुलिस से शिकायत के बाद भी धनराशि का पता नहीं चल पा रहा था। समीक्षा के बाद एसीपी क्राइम ने कार्रवाई का निर्देश दिया। चौबेपुर प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। साथ ही तकनीकी टीम की मदद ली जा रही है।
स्पोर ट्रैप डिवाइस से होगी पौधों के रोगों की जानकारी
भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान (आईआईवीआर) और एबीएम नॉलेजवेयर मुंबई के बीच बुधवार को स्पोर ट्रैप डिवाइस की स्कैनिट टेक्नोलॉजी के लिए समझौता हुआ। संस्थान के निदेशक डॉ. राजेश कुमार और नॉलेजवेयर अन्वय ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। पौधों की बीमारियों का पता लगाने और प्रबंधन में यह अत्याधुनिक तकनीक काम करेगी।
डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि इस तकनीक से किसानों और कृषि समुदाय को लाभ मिलेगा। यह डिवाइस वायुजनित फफूंदी रोग के लक्षण दिखने से पहले ही पता लगा सकती है। इससे समय रहते रोकथाम के उपाय किए जा सकते हैं। एआई का एकीकरण डेटा विश्लेषण को और उन्नत बनाएगा। स्पोर काउंट और पर्यावरणीय मापदंडों का सही समय में विश्लेषण संभव होगा। मौके पर पादप संस्थान के संरक्षण प्रभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एएन सिंह, वैज्ञानिक डॉ. पीएम सिंह, डॉ. केके पांडेय, डॉ. श्वेता मौजूद रहीं।
चंदौली व मछलीशहर सांसद को भेंट की यथार्थ गीता
स्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज के भक्त और सामाजिक कार्यकर्ता महनाग गांव निवास सूबेदार यादव ने गीता जयंती के उपलक्ष्य पर दिल्ली अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद को स्वामी अड़गड़ानंद द्वारा रचित यथार्थ गीता भेंटकर कर सम्मानित किया। अवधेश प्रसाद ने कहा कि यथार्थ गीता मानव कल्याण व अखंड भारत में एकता का संदेश देती है। सूबेदार यादव ने चंदौली के सांसद वीरेंद्र सिंह व मछली शहर लोकसभा क्षेत्र से सांसद प्रिया सरोज को भी यथार्थ गीता भेट की। सूबेदार यादव ने सांसदों से यथार्थ गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करवाने की मांग की।
बीएचयू में टेक्नो फ्रेंडली और इको फ्रेंडली खेती पर होगा संवाद
बीएचयू में शुक्रवार से दो दिनों तक खेती-किसानी में उभरते स्कोप पर भी बातें होंगी। अर्थशास्त्र विभाग में टेक्नो फ्रेंडली और इको फ्रेंडली खेती और कृषि में आने वाले रिस्क को बताया जाएगा। इसे कम करने के साथ ही उत्पादकता बढ़ाने के टिप्स भी दिए जाएंगे। भारतीय अर्थव्यवस्था में कृषि और संबद्ध गतिविधियों की समस्याओं और परेशानियों पर के साथ ही विकसित भारत 2047 के लिए बेहतर तकनीक और जैविक तरीकों पर भी संवाद किया जाएगा।
इसमें भारत में कृषि नीति के ऐतिहासिक, राजनीतिक और आर्थिक आयामों पर गहन अध्ययन और विश्लेषण होगा। इसमें जलवायु परिवर्तन की समस्या को कम करने के लिए होने वाली किफायती खेती के भी कई राह सुझाए जाएंगे। ये कार्यक्रम बीएचयू के सामाजिक विज्ञान संकाय की ओर से कराया जा रहा है और इसमें कुलपति मुख्य अतिथि होंगे।
स्वयंसेवकों ने छात्रों को एसआईआर के प्रति किया जागरूक
नागरिक सुरक्षा कलेक्ट्रेट प्रखंड की ओर से अर्दली बाजार स्थित एलटी कॉलेज के राजकीय जिला पुस्तकालय में बृहस्पतिवार को विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) जागरूकता अभियान चलाया गया। छात्र-छात्राओं को मतदाता सूची में शुद्धीकरण की प्रक्रिया, उसके महत्व और उससे जुड़ी जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी दी गई। पुस्तकालयाध्यक्ष कंचन सिंह परिहार की देखरेख डिप्टी डिवीजनल वार्डेन अरविंद विश्वकर्मा ने एसआईआर अभियान की तकनीकी प्रक्रिया के बारे में बताया। संचालन प्रखंड के डिवीजनल वार्डेन संजय कुमार राय ने किया। इस मौके पर शरद यादव, अंजनी कुमार सिंह, संजय कुमार, अभिनव रघुवंशी, संतोष कुमार श्रीवास्तव आदि रहे।
डमरू वादन और फूल बरसाकर हुआ तमिल श्रद्धालुओं का स्वागत
काशी तमिल संगमम के दूसरे समूह ने बृहस्पतिवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया। मंदिर प्रशासन ने पुष्प वर्षा और डमरू वादन की ध्वनि के बीच समूह का स्वागत किया। दर्शन-पूजन के बाद समूह ने विश्वनाथ कॉरिडोर का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान सभी ने धाम के ऐतिहासिक स्वरूप, स्थापत्य कला, नवनिर्मित सुविधाओं और निरंतर बढ़ती श्रद्धा-धारा के बारे में जानकारी प्राप्त की। दर्शन और भ्रमण के पश्चात अन्नक्षेत्र में सभी ने भगवान श्री विश्वेश्वर का प्रसाद भी ग्रहण किया। अन्नक्षेत्र में परोसे गए प्रसाद ने सभी को काशी की सेवा-परंपरा और अतिथि-भावना का अनुभव कराया।
भरत के करुण प्रेम, श्रीराम के त्याग का प्रसंग सुन हुए भावविभोर
संकट हरण श्री हनुमान मंदिर सेवा ट्रस्ट की ओर से श्रीराम विवाह पंचमी पर नवाह्न पाठ व श्रीराम कथा की पूर्णाहुति हुई। कथा वाचक श्याम सुंदर पांडेय भरत के करुण प्रेम, श्रीराम के त्यागमय आदर्श जीवन, वैवाहिक व गृहस्थ धर्म की महत्ता और समाज व राष्ट्र के लिए उनके अनुपम संदेशों का भावपूर्ण वर्णन किया। उन्होंने श्रीराम राज्याभिषेक प्रसंग से सभी को भावविभोर कर दिए। हवन पूजन और आरती हुई। भंडारे में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। पूजन में संजय सिंह, एस राजू, मनीष यादव, प्रशांत मिश्र, पंकज पटेल, अशोक कुमार मिश्रा, राममूरत यादव, अनुराग तिवारी आदि शामिल रहे।
संगमम में सरदार पटेल पर आधारित कठपुतली शो और बच्चों के क्विज हुए
काशी तमिल संगमम 4.0 में नमो घाट पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवनी पर आधारित कठपुतली शो दिखाया गया। इसमें 200 से ज्यादा छात्रों ने मिलकर काम किया। बाल विद्यालय के 143 छात्र, देहरादून स्कूल के 46 छात्र और त्रिदंडी देव वेद पाठशाला के 30 छात्र सहित कई स्कूलों के बच्चों ने इस प्रस्तुतियां दीं। दर्शकों को लौहपुरुष पटेल के संघर्ष, समर्पण और राष्ट्रीय एकता में उनके योगदान को समझाया गया।
इसके घाट पर बच्चों के लिए क्विज और ओरिएंटेशन भी किया गया। वाराणसी-एक विरासत नगरी विषय पर क्विज प्रतियोगिता हुई तो नेशनल बुक ट्रस्ट (एनबीटी) की गतिविधियों में स्कूलों के 600 से ज्यादा छात्रों ने सक्रियता दिखाई है। ‘रीडिंग एंड पब्लिशिंग’ पर एक विशेष ओरिएंटेशन सत्र चला। इस पहल का उद्देश्य बच्चों में पढ़ने की आदत विकसित करना और साहित्यिक सृजन की ओर प्रेरित करना था।
मां अन्नपूर्णा के प्राकट्य उत्सव पर हुआ श्रीयंत्र का पूजन
श्री काशी विश्वनाथ धाम में विराजित मां अन्नपूर्णा के प्राकट्य दिवस पर श्रीयंत्र की पूजा हुई। श्री काशी विश्वनाथ धाम में विराजित मां अन्नपूर्णा के जन्मोत्सव पर भक्तिभाव से परिपूर्ण श्रीयंत्र की पूजा-अर्चना संपन्न हुई। पूजा कुमकुम, हल्दी और शास्त्रनामों के उच्चारण के साथ विधि विधान से की गई। बृहस्पतिवार को मां अन्नपूर्णा व श्रीयंत्र की पूजा के दौरान मंदिर के शास्त्रियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ माता अन्नपूर्णा से समृद्धि, पोषण एवं जनकल्याण की कामना की। पारंपरिक रीति अनुसार दीपप्रज्वलन, पुष्पांजलि व नैवेद्य अर्पण कर मां अन्नपूर्णा की पूजा संपन्न की। श्रद्धालुओं ने मां अन्नपूर्णा के दिव्य स्वरूप के दर्शन किए और श्रीयंत्र की पूजा के माध्यम से धाम में शांति और सौभाग्य की कामना की।
बाबा लाट भैरव आरओबी को जल्द शुरू कराने की मांग
कज्जाकपुरा बाबा लाट भैरव आरओबी को जल्द चालू कराने की मांग सपा नेता विष्णु शर्मा ने की है। कहा कि दिसंबर में आरओबी को जनता के लिए खोलने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद अभी तक आवागमन शुरू नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि काशीवासियों की सुविधा और सुगम यातायात व्यवस्था के लिए यह आरओबी अत्यंत महत्वपूर्ण है। इससे क्षेत्र के सांस्कृतिक एवं धार्मिक महत्व में भी वृद्धि होगी।
इसके चालू होने से शहर के प्रमुख विकास द्वार से यातायात प्रवाह सुचारू होगा और आसपास स्थित दो रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाली भारी भीड़ में भारी कमी आएगी। सेतु निगम के अधिकारी के अनुसार आरओबी का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। केवल भारी वाहनों का ट्रायल करना है। इसे भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा। अगले सप्ताह तक आरओबी आमजन के लिए खोल दिया जाएगा।
बनारस के अस्पतालों में शुरू हुआ टीका उत्सव
जिले के सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर बृहस्पतिवार से टीका उत्सव का शुभारंभ किया गया। इसके तहत ओपीडी में इलाज के लिए आने वाले गर्भवती महिलाओं और बच्चों को जीवनरक्षक टीके लगाए जा रहे हैं। इस अभियान का उद्देश्य सभी गर्भवती महिलाओं और पांच साल तक के बच्चों को समय पर पूर्ण टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराना है।
सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों, उपकेंद्रों पर यह अभियान पूरे एक माह चलेगा। इसके लिए आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एसएस कनौजिया ने बताया कि टीका उत्सव अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं, शिशुओं और किशोर-किशोरियों को निर्धारित टीकाकरण सत्रों पर टीके लगाए जा रहे हैं।
सब्जियों का उत्पादन बढ़ाने पर दिया जोर
मिशन फॉर इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट ऑफ हार्टीकल्चर योजना के तहत भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान की ओर से बृहस्पतिवार को गाजीपुर में एमआईडीएच योजना के तहत किसान गोष्ठी हुई। इसमें सात गांवों के 35 किसानों ने भाग लिया। वैज्ञानिकों ने किसानों को सब्जियों का उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सब्जियों के निर्यात से फसलों के उत्पादन में वृद्धि आएगी। संस्थान के निदेशक डॉ. राजेश कुमार के निर्देशन में प्रधान वैज्ञानिक डॉ. डीपी सिंह, डॉ. इंदिवर प्रसाद, इफ्को गाजीपुर के क्षेत्र प्रबंधक सचिन तिवारी, राम रतन सिंह ने बताया कि किसान अपने खेतों में परवल, मिर्च, लौकी और टमाटर का उत्पादन कर रहे हैं। इसकी गुणवत्ता और बढ़ाएंगे तो इसका निर्यात बढ़ेगा।
पानी को शोधित कर प्रयोग में लाने पर चर्चा
स्मार्ट सिटी सभागार में बृहस्पतिवार को नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस्तेमाल पानी को शोधित कर पुन: प्रयोग में लाने पर चर्चा हुई। नेशनल मिशन फाॅर क्लीन गंगा (एनएमसीजी), काउंसिल ऑन एनर्जी एन्वायरमेंट एंड वॉटर (सीइईडब्ल्यू) के संयुक्त तत्वावधान में ट्रीटेड डोमेस्टिक यूज वाॅटर (टीयूडब्ल्यू) रीयूज प्लान ऑफ वाराणसी सिटी विषय पर कार्यशाला हुई। इसमें सीईईडब्ल्यू के प्रतिनिधि नितिन बस्ती ने प्रस्तुतिकरण में बताया कि घरों से निकलने वाले इस्तेमाल पानी को शोधित कर सिंचाई, रेलवे प्लेटफॉर्म की सफाई, राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण कार्य, फायर फाइटिंग सिस्टम में इस्तेमाल किया जा सकता है।
छह चक्रों की बाजी जीत प्रहलाद घाट की टीम चैंपियन
बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल, प्रहलादघाट में अंतर स्कूली शतरंज टूर्नामेंट खेला गया। इसमें नौ विद्यालयों के 310 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। आयोजन सचिव तरुण मिश्र छह चक्रो की बाजी जीत बाल विद्यालय प्रहलादघाट की टीम ओवरऑल विजेता बनी। शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने किया। विद्यालय के उपप्रबंधक मंजुल और मुकुल पांडेय ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन वाराणसी शतरंज एसोसिएशन के सचिव विजय और निर्णायक की भूमिका तुषार सारस्वत ने निभाई। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की प्रधानाचार्या स्नेहलता पांडेय ने दिया।
श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ और शिवपुराण कथा के लिए निकली कलश यात्रा
फलाहारी बाबा संत सेवा ट्रस्ट की ओर से नौ दिवसीय श्री श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं शिव महापुराण कथा का शुभारंभ कलशयात्रा संग हुआ। रामलीला मैदान में बृहस्पतिवार को यज्ञाचार्य जितेन्द्र तिवारी के साथ लवकुश तिवारी, रोहित शुक्ला ने मंत्रोच्चार के साथ विधिवत यज्ञ कलश पूजन कराया। कलश यात्रा में बग्घी पर विराजमान संत महात्मा, सिर पर गंगा जल कलश लिए 101 महिलाएं व ध्वजा पताका लेकर भक्त चल रहे थे।
महंत रामदास त्यागी फलाहारी बाबा व मुख्य यजमान विनोद दुबे ने बताया कि कार्यक्रम में प्रतिदिन सुबह लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की मंडप फेरी व शाम को जनकल्याणार्थ शिव महापुराण कथा होगी। शुक्रवार को महालक्ष्मी यज्ञ का शुभारंभ होगा। 11 दिसंबर तक कथावाचक भगवान वेदांताचार्य कथा का रसपान कराएंगे। 12 दिसंबर को पूर्णाहुति पर संत सम्मेलन व विशाल भंडारा होगा। मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर संतोष दास सतुआ बाबा होंगे। कलश यात्रा में ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रामदास त्यागी, विनोद दुबे,मंत्री पुरुषोत्तम जालान, कोषाध्यक्ष आनंद अग्रवाल, कमलेश केशरी थे।
पांच वर्ष तक के बच्चों के लिए 14 से शुरू होगा पल्स पोलियो अभियान
14 दिसंबर से शुरू हो रहे सघन पल्स पोलियो अभियान की तैयारियों के क्रम में बृहस्पतिवार को काशी विद्यापीठ ब्लाॅक मुख्यालय पर बीटीएफ (ब्लाक टास्क फोर्स) की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एडीओ आईएसबी त्रिवेणी उपाध्याय ने निर्देशित किया कि पोलियो टीम घर-घर जाकर शून्य से पांच वर्ष के सभी बच्चों को पोलियो रोधी खुराक जरूर पिलाएं।
अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए गांव के अन्य व्यक्तियों का भी सहयोग लें। उन्होंने कहा कि टीका उत्सव अभियान के लिए भी लोगों को प्रेरित करें। जिन बच्चों को टीका न लगा हो टीकाकरण सत्र पर जाकर अपने बच्चों का नियमित टीकाकरण के लिए जागरूक करें। इस बैठक में एडीओ पंचायत सुनील श्रीवास्तव, सीडीपीओ रमेश यादव समेत डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ के प्रतिनिधि आदि मौजूद थे।
पत्रकारों और दिव्यांगों के लिए बना स्पेशल काउंटर
कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल में पत्रकार और दिव्यांगों को पर्चा रजिस्ट्रेशन से लेकर जांच और दवा के लिए लंबी लाइन नहीं लगानी पड़ेगी। अब वे स्पेशल काउंटर में लाइन लगाकर इलाज करा सकेंगे। बृहस्पतिवार को अस्पताल के एसआईसी डॉ. बृजेश कुमार ने स्पेशल काउंटर का शुभारंभ किया। अस्पताल में शुरू इस नई व्यवस्था से प्रतिदिन 300 से ज्यादा लोगों को लाभ मिलेगा। एसआईसी डॉ. बृजेश कुमार ने बताया कि इससे पत्रकारों, दिव्यांगों और उनके परिजनों को लाभ होगा। मौके पर डॉ. मृदुला जायसवाल, डाॅ. एके राय, डॉ. मुकुंद श्रीवास्तव, डॉ. जयेश मौजूद रहे।
तुलसीघाट पर साधकों ने चंद्रमा की रोशनी में किया ध्यान
मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से फुल मून मेडिटेशन और सत्संग हुआ। चंद्रमा की रोशनी के बीच साधकों ने ध्यान की विभिन्न विधियों को पूरा किया। साधकों ने चांदनी के नीचे कुछ क्षण, अपने लिए अपनी सांसों के लिए और अपने भीतर की रोशनी के लिए ध्यान लगाया। आर्ट आफ लिविंग के प्रशिक्षकों ने 25 मिनट के ध्यान सत्र में विधियों को पूर्ण कराया। इसके बाद श्रीश्री रविशंकर के प्रवचन भी सुनाए गए। यह जानकारी आर्ट ऑफ लिविंग के उत्पल उपाध्याय ने दी।
आरवी लोकेश्वर मेमोरियल पुरस्कार से नवाजी गईं प्रोफेसर विनीता गुप्ता
आईएमएस बीएचयू के बाल रोग विभाग की प्रो. विनीता गुप्ता को मणिपाल के कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज में 28 से 30 नवंबर तक आयोजित इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स के पीडियाट्रिक हेमाटोलॉजी एंड ऑन्कोलॉजी चैप्टर के 28वें सालाना कॉन्फ्रेन्स में वर्ष 2025 के लिए आरवी लोकेश्वर मेमोरियल पुरस्कार दिया गया है। उन्हें यह पुरस्कार पीडियाट्रिक हेमाटोलॉजी एंड ऑन्कोलॉजी के साइंस और प्रैक्टिस को आगे बढ़ाने में उनके खास योगदान, बेहतरीन लीडरशिप और जिंदगी भर के समर्पण के लिए एक दिया गया है।
नेत्रहीन छात्राओं ने सुर, लय व ताल छेड़ी तान, नृत्य से मोहा
विश्व दिव्यांग दिवस सप्ताह के तहत जीवन ज्योति विक्लांगतार्थ स्कूल में बृहस्पतिवार को नेत्रहीन छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समा बांधा। रंग-बिरंगे परिधानों में तबला, हारमोनियम की धुन पर नृत्य एवं गायन से खूब वाहवाही लूटी। छात्राओं ने डगर है मुश्किल कठिन सफर है..., जिंदगी का खेल हंसते हंसते खेलिए..., आशा की किरण... जैसे गीतों पर खूबसूरत नृत्य से सभी को मुग्ध कर लिया।
मुख्य अतिथि डेंटल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ. अभिषेक मिश्रा ने उनकी प्रतिभा की सराहना की। इस दौरान 150 दिव्यांगों में कंबल वितरण हुआ। सिस्टर आइरीन ने संस्था की गतिविधियों से अवगत कराया। स्वागत निदेशिका सिस्टर श्वेता, संयोजन हिमांशु श्रीवास्तव, संचालन छात्रा अंजलि व संध्या और धन्यवाद ज्ञापन राजेंद्र ने किया। इस मौके पर सिस्टर अनूपा, मोनिका, मुकेश नारायण, शोभा आदि रहीं।
गंगा के तट पर 1100 दीप जलाकर लिखा वेलकम पुतिन
दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि की ओर से होने वाली विश्वप्रसिद्ध मां गंगा की आरती में बृहस्पतिवार को भारत और रूस के रिश्तों के लिए विशेष अनुष्ठान हुआ। गंगा के तट पर दीप जलाकर वेलकम पुतिन लिखकर रूस के राष्ट्रपति का स्वागत किया गया। इसके साथ ही मां गंगा से उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की गई। गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने बताया कि 1100 दीपों से वेलकम पुतिन लिखकर स्वागत किया गया। बड़ी संख्या में रूस से पर्यटक काशी आते हैं और दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती में शामिल होते हैं। इस दौरान कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, सचिव हनुमान यादव आदि रहे।
डमरू वादन और पुष्पवर्षा संग स्वागत
संगमम का दूसरा दल विशेष ट्रेन से बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचा, जिसमें बड़ी संख्या में अध्यापक शामिल थे। स्टेशन पर उतरते ही मेहमानों का पारंपरिक तरीके से डमरू वादन,पुष्प वर्षा और ‘हर-हर महादेव’ तथा ''''वणक्कम काशी’ के उदघोष से भव्य स्वागत किया गया।स्वागत समारोह में महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ और मेयर अशोक तिवारी रहे। मेहमानों को काशी की सांस्कृतिक आत्मीयता और तमिल-काशी के ऐतिहासिक संबंधों की जानकारी देते हुए उनका अभिनंदन किया।
डमरू वादन और पुष्पवर्षा संग स्वागत
संगमम का दूसरा दल विशेष ट्रेन से बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचा। स्टेशन पर उतरते ही मेहमानों का पारंपरिक तरीके से डमरू वादन, पुष्पवर्षा और ‘हर-हर महादेव’ और 'वणक्कम काशी' के उद्घोष से भव्य स्वागत किया गया। स्वागत में राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ और मेयर अशोक कुमार तिवारी रहे। दोनों ने मेहमानों को काशी की सांस्कृतिक आत्मीयता और तमिल-काशी के ऐतिहासिक संबंधों की जानकारी देते हुए उनका अभिनंदन किया।
एनएसडी का दल गया तमिलनाडू
राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) वाराणसी शाखा के नवांकुरों का दल बृहस्पतिवार को एक माह के लिए तमिलनाडु के लिए रवाना हुआ। वहां पर लोक कला की बारीकियों को सीखेंगे। शाखा के निदेशक डॉ. प्रवीन कुमार गुंजन ने बताया कि अभिनय सहित अन्य की पढ़ने वाले 20 विद्यार्थियों सहित 23 का दल गया है। वहां टेरूकुटू विधा सिखाई जाएगी।
स्टार्टअप नवाचार से रूबरू हुए काशी तमिल संगमम के छात्र
बीएचयू के अटल इंक्यूबेशन सेंटर की ओर से काशी तमिल संगमम् के प्रतिष्ठित छात्र प्रतिनिधिमंडल के लिए सीडीसी भवन, बीएचयू में एक विशेष संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां तमिल डेलीगेट्स को नवाचार, उद्यमिता और एआईसी-बीएचयू के स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र से परिचित कराया गया। प्रो. राजकिरण प्रभाकर ने काशी और तमिलनाडु के बीच सदियों पुराने सांस्कृतिक संबंधों को रेखांकित करते हुए काशी तमिल संगमम् की भूमिका पर प्रकाश डाला।
प्रो. प्रभाकर ने कहा कि यह आयोजन दोनों क्षेत्रों की बौद्धिक और सांस्कृतिक विरासत को मजबूत करने का माध्यम है। उन्हें बताया कि एआईसी-बीएचयू युवा उद्यमियों को इंक्यूबेशन सुविधाएं, अत्याधुनिक अवसंरचना, अनुभवी मेंटरशिप और नेटवर्किंग के अवसर उपलब्ध कराता है।आइडिया-स्टेज से लेकर मार्केट-स्टेज तक सशक्त बनाता है। एआईसी-बीएचयू की प्रबंधक डॉ. परिशा मालू, मृत्युंजय सिंह, श्वेता सिंह, मितिलेश सिंह, रोहित तिवारी और आयुष साहू ने अपने स्टार्टअप सफर, चुनौतियों और अनुभवों को बताया।
दिन का तापमान सिर्फ 24.9 डिग्री, तेज धूप में भी सिहरन
इस सीजन का सबसे ठंडा दिन बृहस्पतिवार ही रहा। अधिकतम तापमान सिर्फ 24.9 डिग्री सेल्सियस ही दर्ज किया गया। यह सामान्य से 1.3 डिग्री कम था। जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.4 डिग्री ज्यादा 13.4 डिग्री सेल्सियस आ गया। दिन और रात के बीच के तापमान में सिर्फ 11 डिग्री का ही फर्क रहा। दोपहर में पछुआ हवा भी 11 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से बही, जिससे दोपहर की तेज धूप में भी सिहरन सी महसूस हो रही थी। तड़के सुबह विजिबिलिटी सिर्फ 500 मीटर ही रही। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अब ठंड तेजी से बढ़ सकती है। दिन का तापमान गिरेगा। जल्द ही पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय हो रहा है।