सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Fraud in name of crypto currency 90 thousand rupees stolen from account in Varanasi

क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगी: वाराणसी में खाते से 90 हजार उड़ाए, पीड़ित पहुंचा थाने; बोला- मेहनत की कमाई थी

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Sat, 23 Aug 2025 04:08 PM IST
विज्ञापन
सार

Varanasi News: वाराणसी के मिर्जामुराद थाने में ठगी का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कहा है कि जांच-पड़ताल कर कार्रवाई शुरू की जाएगी। खाते से 90 हजार रुपये गायब कर दिए गए हैं।

Fraud in name of crypto currency 90 thousand rupees stolen from account in Varanasi
क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगी। - फोटो : Adobestock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Cryptocurrency Fraud: मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव निवासी एक व्यक्ति से साइबर जालसाजों ने 90,000 रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने मामले की शिकायत बैंक को सूचना दी और राष्ट्रीय साइबर अपराध पोर्टल पर शिकायत करते हुए स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज कराई है।

loader
Trending Videos


मिर्जामुराद क्षेत्र के गणेशपुर गांव निवासी अनिल कुमार पाल ने बताया कि उनकी मुलाकात उनके परिचित अजय कुमार मौर्य से हुई। अजय ने उन्हें क्रिप्टो ट्रेनिंग प्लेटफार्म फाइनेंस एप के बारे में बताया। कहा कि वह लंबे समय से इस पर लेनदेन कर पैसा कमा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


अजय ने अनिल की पहचान हरियाणा चंडीगढ़ निवासी कपिल पूनिया से कराई। उन्होंने भी इस बिजनेस के बारे में बताया। क्रिप्टो ट्रेनिंग के माध्यम से डॉलर कमाने के लिए भुक्तभोगी से पेमेंट करने के लिए यूपीआई आईडी की मांग की। 

कार्रवाई का दिया आश्वासन

उनसे कहा गया कि पूनिया का यूपीआई अकाउंट फुल हो गया है। अब सिर्फ गेटवे लिंक से पेमेंट लिया जाएगा। मुझे लिंक भेजा गया। भुक्तभोगी ने बताया कि हमने चार अलग-अलग गेटवे लिंक के माध्यम से ट्रांजेक्शन कर टोटल 90 हजार रुपया ट्रांसफर किया।

पेमेंट देने के बाद जब मैंने क्रिप्टो करेंसी (USDT) की मांग की तो उधर से बोला गया कि आपका पेमेंट वेरीफाई किया जा रहा है। मुझे 24 घंटा इंतजार करने के लिए कहा गया। जब मैंने पुनः संपर्क किया तो कहा गया कि अभी आपकी राशि नहीं मिली है।

यह सुन पीड़ित के होश उड़ गए। भुक्तभोगी नेमिर्जामुराद थाने पहुंच अजय और कपिल पुनिया के खिलाफ भारती न्याय संगीता बीएनएस की धारा 318 (4) 316 (2) के तहत मुकदमा दर्ज कराया। इस बाबत पूछे जाने पर मिर्जामुराद थाना प्रभारी ने बताया कि साइबर क्राइम संबंधी मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed