क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगी: वाराणसी में खाते से 90 हजार उड़ाए, पीड़ित पहुंचा थाने; बोला- मेहनत की कमाई थी
Varanasi News: वाराणसी के मिर्जामुराद थाने में ठगी का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कहा है कि जांच-पड़ताल कर कार्रवाई शुरू की जाएगी। खाते से 90 हजार रुपये गायब कर दिए गए हैं।

विस्तार
Cryptocurrency Fraud: मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव निवासी एक व्यक्ति से साइबर जालसाजों ने 90,000 रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने मामले की शिकायत बैंक को सूचना दी और राष्ट्रीय साइबर अपराध पोर्टल पर शिकायत करते हुए स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज कराई है।

मिर्जामुराद क्षेत्र के गणेशपुर गांव निवासी अनिल कुमार पाल ने बताया कि उनकी मुलाकात उनके परिचित अजय कुमार मौर्य से हुई। अजय ने उन्हें क्रिप्टो ट्रेनिंग प्लेटफार्म फाइनेंस एप के बारे में बताया। कहा कि वह लंबे समय से इस पर लेनदेन कर पैसा कमा रहे हैं।
अजय ने अनिल की पहचान हरियाणा चंडीगढ़ निवासी कपिल पूनिया से कराई। उन्होंने भी इस बिजनेस के बारे में बताया। क्रिप्टो ट्रेनिंग के माध्यम से डॉलर कमाने के लिए भुक्तभोगी से पेमेंट करने के लिए यूपीआई आईडी की मांग की।
कार्रवाई का दिया आश्वासन
उनसे कहा गया कि पूनिया का यूपीआई अकाउंट फुल हो गया है। अब सिर्फ गेटवे लिंक से पेमेंट लिया जाएगा। मुझे लिंक भेजा गया। भुक्तभोगी ने बताया कि हमने चार अलग-अलग गेटवे लिंक के माध्यम से ट्रांजेक्शन कर टोटल 90 हजार रुपया ट्रांसफर किया।
पेमेंट देने के बाद जब मैंने क्रिप्टो करेंसी (USDT) की मांग की तो उधर से बोला गया कि आपका पेमेंट वेरीफाई किया जा रहा है। मुझे 24 घंटा इंतजार करने के लिए कहा गया। जब मैंने पुनः संपर्क किया तो कहा गया कि अभी आपकी राशि नहीं मिली है।
यह सुन पीड़ित के होश उड़ गए। भुक्तभोगी नेमिर्जामुराद थाने पहुंच अजय और कपिल पुनिया के खिलाफ भारती न्याय संगीता बीएनएस की धारा 318 (4) 316 (2) के तहत मुकदमा दर्ज कराया। इस बाबत पूछे जाने पर मिर्जामुराद थाना प्रभारी ने बताया कि साइबर क्राइम संबंधी मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी है।