सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Deputy CM Keshav Maurya said that an investigation underway into codeine syrup scandal in varanasi

कोडीन सिरप कांड: डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले- मामले में की जा रही जांच, एसआईआर को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: प्रगति चंद Updated Sat, 29 Nov 2025 03:26 PM IST
सार

Varanasi News: कोडीन सिरप मामले में उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं एसआईआर के विरोध पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ये उनका अधिकार है, चुनाव आयोग से शिकायत करें। 

विज्ञापन
Deputy CM Keshav Maurya said that an investigation underway into codeine syrup scandal in varanasi
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य। - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कोडीनयुक्त सिरप के मामले में कहा कि अपराधी कोई भी हो, कानून से वह बच नहीं सकता। सरकार मामले की गहराई से जांच करा रही है। इस प्रकरण में जिसका भी नाम आएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Trending Videos


केशव मौर्य शनिवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने अखिलेश यादव के जूते चप्पल वाले बयान पर कहा कि बिहार चुनाव के बाद वह काफी झल्ला गए हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


काशी आकर बाबा विश्वनाथ का दर्शन करें। सपा डूबता हुआ जहाज है, यह सैफई खानदान के अंत की शुरुआत है। अखिलेश यादव बौखलाहट में इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। भाजपा अनुशासित पार्टी है। हम बिहार में चुनाव जीते हैं, अब पश्चिम बंगाल में सरकार बनाने जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें; Cyber Crime: वाराणसी में 11 महीने में 41 करोड़ की साइबर ठगी, सिर्फ 2.15 करोड़ रुपये लौटे

2027 में महागठबंधन के चुनाव जीतने के बयान पर केशव मौर्य ने कहा कि न घोड़ा दूर, न मैदान दूर, जिसे आना हो आ जाए चुनाव लड़ने।  2014 के लोकसभा चुनाव से लेकर 2024 तक हम जीते हैं। पिछले वर्ष थोड़ी सी सीटें मिलने पर उनके गुब्बारे में अहंकार की हवा भर गई थी। गठबंधन के लोगों को जनता ने हरियाणा, महाराष्ट्र और बिहार में हार का स्वाद चखा दिया है। 

सेंट्रल बार के उपाध्यक्ष की पत्नी ने डिप्टी सीएम से लगाई गुहार
सेंट्रल बार के उपाध्यक्ष अधिवक्ता राजा आनंद ज्योति सिंह की पत्नी भारती सिंह ने शनिवार को सर्किट हाउस में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात की। गुहार लगाई कि कफ सिरप मामले में गिरफ्तार अमित सिंह टाटा और दुबई भागे शुभम जायसवाल ने मेरे पति को कॉफी में जहर मिलाकर पिलाया और उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी कुछ स्पष्ट नहीं आया। अमित सिंह टाटा और शुभम जायसवाल के खिलाफ चौबेपुर थाने में तहरीर दी गई लेकिन प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई। 

शुभम फेसटाइम एप से करता है बातचीत
एसटीएफ की पूछताछ में बर्खास्त सिपाही ने कबूला कि शुभम और एबॉट कंपनी के अधिकारियों ने 100 करोड़ से अधिक कप सिरप की खरीद बिक्री की है। शुभम का सीए तुषार ही जीएसटी का भुगतान करता था। 21 फरवरी, 22 मार्च, 22 अप्रैल और 19 नवंबर 2025 का जीएसटी भुगतान तुषार ने किया है। वरुण सिंह के व्हाट्सएप से धनबाद के औषधि निरीक्षक द्वारा प्राप्त फर्म के निरीक्षण की बात कही गई है। शुभम फेसटाइम पर और उसका पार्टनर आजमगढ़ के नरवे का रहने वाला विकास सिंह जंगी एप से बात करता है।

ड्रग विभाग के पूर्व सहायक आयुक्त ने की मदद
एसटीएफ की पूछताछ में सामने आया है कि 2023 से कोडीनयुक्त कफ सिरप का अवैध कारोबार तेजी से पकड़ा। शुभम और उसके साथ जुड़ी फर्मों के कारनामे को वाराणसी ड्रग विभाग में तैनात पूर्व सहायक आयुक्त दबाते रहे। पूर्व सहायक आयुक्त ने शुभम की मदद भी करते रहे। एसटीएफ ने मेरठ के रहने वाले अधिकारी को भी रडार पर लिया है। शुभम के साथ ड्रग विभाग के अधिकारी की फोटो भी वायरल है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed