Varanasi: बाबा विश्वनाथ की मंगला आरती में अब दोगुने श्रद्धालु, पहली बार नियमित 500 टिकट मिलेंगे; जानें खास
Varanasi News: काशी विश्वनाथ मंदिर में मंगला आरती का हिस्सा बनने वालों के लिए खुशखबरी है। अब इसमें शामिल होने श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ा दी गई है। आरती के दौरान गर्भगृह के चारों द्वार पर आठ लोग ही बैठ सकते हैं।
विस्तार
Kashi Vishwanath Temple: अब ज्यादा श्रद्धालुओं को बाबा विश्वनाथ की मंगला आरती के टिकट मिलेंगे। अभी तक हर दिन करीब 250 श्रद्धालु मंगला आरती में होते थे, लेकिन अब नियमित 500 श्रद्धालु बाबा की मंगला आरती में शामिल हो सकेंगे। कॉरिडोर बनने के बाद पहली बार श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में मंगला आरती की लिमिट बढ़ाई गई है। शनिवार को इसका ट्रायल कर 475 श्रद्धालुओं को मंगला आरती कराई गई। 10-12 मिनट में सभी को स्पर्श दर्शन मिल गया। रविवार को भी ट्रायल किया गया है।
श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के सीईओ विश्वभूषण मिश्रा ने बताया कि श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के अलावा ब्लैक में टिकट बेचने वालों पर अंकुश लगाने के लिए ऐसा किया जा रहा है। जो भी श्रद्धालु मंगला आरती के टिकट मांग रहे हैं उन सबको दिया जाएगा। टिकट आसानी से श्रीकाशी विश्वनाथ की वेबसाइट पर बुक हो जाएंगे। यदि बुकिंग नहीं हो पा रही है तो वहीं पर अपने सवालों, समस्याओं और संपर्क को छोड़ दें।
मंदिर प्रशासन उन लोगों से संपर्क कर टिकट करा देगा। यदि टिकट कन्फर्म नहीं हो पाया तो भी वेटिंग टिकट मिलेगा। अभी तक ऑनलाइन माध्यम पर एक महीने आगे का टिकट बुक किया जा सकता है लेकिन उपलब्धता नहीं रहती।
गर्भगृह के बाहर होगी दो एलईडी स्क्रीन: सीईओ विश्वभूषण मिश्रा ने बताया कि मंगला आरती के दौरान गर्भगृह के चारों द्वार पर आठ लोग ही बैठ सकते हैं। बाकी के दर्शन के लिए दो एलईडी स्क्रीन लगाई गई है। ये नया प्रयोग है।
पांच दिन में 1400 श्रद्धालुओं ने की मंगला आरती
श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में बीते पांच दिनों में कुल 1400 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ की मंगला आरती की है। वहीं, कॉरिडाेर बनने के बाद साल में औसतन 250 से लेकर 400 तक श्रद्धालु हर दिन मंगला आरती में रहे। 2021 में 250 से लेकर 300, 2022 में 300 से लेकर 400, 2023, 2024 और 2025 में 300 से लेकर 400 श्रद्धालुओं को टिकट देकर मंगला आरती कराई गई।
