सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bangladesh Violence Banaras closed medicines milk and pulses will not be available

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में बवाल, बनारस में बंद; आज नहीं मिलेंगी दवाएं, दूध और दाल

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: वाराणसी ब्यूरो Updated Thu, 22 Aug 2024 05:34 AM IST
सार

बांग्लादेश में हिंसा को लेकर बनारस में आज बंदी है। यहां व्यापारियों ने गुरुवार यानी आज सभी प्रतिष्ठान बंद करने का निर्णय लिया है। शाम 4 बजे शहीद उद्यान के मुख्य द्वार पर सभी व्यापारियों व क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा सभा व आक्रोश मार्च निकाला जाएगा।  

विज्ञापन
Bangladesh Violence Banaras closed medicines milk and pulses will not be available
फाइल फोटो - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में शहर के व्यापारियों ने बृहस्पतिवार को बनारस बंद का आह्वान किया है। हिंदू रक्षा समिति और संयुक्त व्यापार मंडल के बैनर तले सभी दुकानें बंद रखी जाएंगी। दूध, दवा, किराना, गल्ला, सब्जी, कपड़ा, फर्नीचर अन्य वस्तुओं की दुकानें बंद रहेंगी। हालांकि हॉस्पिटल के सामने की दवा की दुकानें खुली रहेंगी। शाम को सिगरा स्थित रुद्राक्ष से व्यापारियों का समूह आक्रोश मार्च निकालेगा।

Trending Videos


बनारस बंद को सफल बनाने के लिए बुधवार को पिपलानी कटरा स्थित लॉन में सभी व्यापार मंडलों के पदाधिकारियों की बैठक हुई। हिंदू रक्षा समिति व सभी व्यापार मंडल ने संयुक्त रूप से आह्वान किया कि वह अपनी दुकानें, प्रतिष्ठान और कारखाने बंद रखेंगे।बैठक के दौरान बनारस के सभी केंद्रीय व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन


निर्णय लिया कि 22 अगस्त को बनारस के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। शाम 4 बजे शहीद उद्यान के मुख्य द्वार (रुद्राक्ष नगर निगम) पर अपने संगठन के सभी व्यापारियों व क्षेत्रीय नागरिकों के साथ एकत्रित होंगे और सभा व आक्रोश मार्च निकाला जाएगा। बैठक में जितेंद्रानंद सरस्वती, प्रेम मिश्रा, अशोक जायसवाल, अजीत सिंह बग्गा, संजीव सिंह बिल्लू, प्रमोद अग्रहरि, सन्नी जौहर, राकेश जैन, कवींद्र जायसवाल, अनिल केशरी मौजूद रहे।

दुकानदारों से की अपील, बंद रखें अपनी दुकानें

वरुणा क्षेत्र व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय बनर्जी, वाराणसी फर्नीचर एंड फर्निशिंग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय गुप्ता, लहुराबीर व्यावसायिक समिति के अध्यक्ष रजनीश कनौजिया, लोहा व्यापार मंडल समिति के अध्यक्ष भजनलाल अग्रहरि ने बुधवार को भ्रमण कर दुकानदारों को बंदी के लिए निवेदन किया। उधर, वाराणसी किराना व्यापार समिति के उपाध्यक्ष अशोक कसेरा ने बताया कि दुकानें बंद रखते हुए सभी दुकानदार बाइक रैली निकाल विरोध जताएंगे।

इन व्यापारिक संगठनों ने दिया दिया समर्थन
बनारसी वस्त्र उद्योग एसोसिएशन, बनारस साड़ी युवा संघ, नदेसर व्यापार मंडल, विश्वेश्वरगंज व्यापार मंडल, कर्णघंटा-सप्तसागर व्यापार मंडल, नीचीबाग-बुलानाला व्यापार मंडल, वाराणसी प्रकाशक संघ, जालपा देवी व्यापार मंडल, वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ, काशी किराना व्यापार मंडल, रंग व्यवसायी समिति, इलेक्ट्रॉनिक डीलर्स एसोसिएशन, काशी इलेक्ट्रॉनिक व्यापार मंडल, लक्सा व्यापार मंडल, विश्वनाथ गली व्यवसायिक समिति, चौक-ज्ञानवापी व्यापार मंडल, भेलूपुर व्यवसायी संघ, पान मैटेरियल्स एसोसिएशन, बनारस सुर्ती व्यवसायी संघ, पूर्वांचल जर्दा-पान मसाला निर्माता एसोसिएशन, वाराणसी मोटर सर्विस संघ, थोक वस्त्र व्यवसायी समिति, कचौड़ी गली व्यापार मंडल, शास्त्री नगर व्यवसायी कल्याण समिति, मंडुवाडीह व्यापार मंडल, काशी रेडीमेड होजरी एसोसिएशन, बनारस सुर्ती व्यापारी संघ, लहरतारा व्यापार मंडल समिति, लंका व्यापार मंडल, बनारस थोक पाइप विक्रेता समिति, चेतगंज व्यवसायी समिति, बनारस ऑयल एसोसिएशन, हड़हा व्यापार मंडल, गोविंदपुरा रेशम कटरा व्यापार मंडल, जगतगंज व्यापार समिति, कमच्छा व्यापार मंडल, श्रीकाशी खाद्य व्यापार मंडल विशेश्वरगंज, मालवीय मार्केट व्यवसायिक संघ, सोनारपुरा व्यापार मंडल, शिवाला व्यापार मंडल, सोनिया-सिगरा व्यापार मंडल, सिल्क ट्रेड एसोसिएशन, प्रगतिशील फल सब्जी व्यवसायी समिति, वाराणसी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, वाराणसी वारदाना व्यापार मंडल दलहट्टा, वाराणसी सुपारी डीलर एसोसिएशन, प्रगतिशील व्यावसायिक समिति, बनारस ब्रास मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन, बनारस ऑफसेट प्रिंटर्स एसोसिएशन, महिला व्यापार मंडल, जिला व्यापार मंडल आदि ने समर्थन दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed