UP News: कफ सिरप मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने की सीबीआई जांच की मांग, पीएम-सीएम को लिखा पत्र
Cough Syrup Case: कफ सिरप की तस्करी के मामले को लेकर जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए बताया कि पीएम- सीएम को भी पत्र लिखा है।
विस्तार
जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कफ सिरप की तस्करी के मामले को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने फेसबुक हैंडल पर पोस्ट कर मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। पोस्ट करते हुए उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।
धनंजय सिंह ने फेसबुक पर लिखा- नमस्ते प्रिय साथियों। मुझे पता है कि कफ सिरप के मुद्दे पर मेरे कुछ राजनैतिक विरोधियों ने पत्रकार बंधुओं को गुमराह कर के मेरे बारे में भ्रामक्ता फैलाने का कृत्य किया है। इस संबंध में मैं आपको अवगत कराना चाहता हूं कि प्रकरण काशी/वाराणसी से जुड़ा होने के कारण कांग्रेस और अन्य दलों के नेताओं के द्वारा झूठे आरोप लगाकर प्रधानमंत्री के छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है।
इस प्रकरण की जांच राज्य सरकार द्वारा गहनता से विभिन्न एजेंसियों के द्वारा कराई जा रही है, जिससे प्रकरण की सत्यता सबके सामने आ जायेगी। चूंकि यह मामला अंतर्राजीय है अतः प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से अनुरोध है कि इस मामले की व्यापक जांच सीबीआई से कराई जाये, जिससे दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही सुनिश्चित हो और अनर्गल आरोपों और झूठी खबरों पर विराम लग सके।
आप सभी को मैं यह भी बताना चाहता हूं कि इस संबंध में मैं प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिख रहा हूं, जिससे भ्रामक खबर चलवाने तथा राज्य सरकार की छवि धूमिल करने वालों का चेहरा उजागर हो सके।
नमस्ते प्रिय साथियों।
— Dhananjay Singh (@MDhananjaySingh) November 29, 2025
मुझे पता है कि कफ़ सिरफ़ के मुद्दे पर मेरे कुछ राजनैतिक विरोधियों ने पत्रकार बंधुओं को गुमराह कर के मेरे बारे में भ्रामक्ता फैलाने का कृत्य किया है।
इस सम्बन्ध में मैं आपको अवगत कराना चाहता हूँ कि प्रकरण काशी/वाराणसी से जुड़ा होने के कारण कांग्रेस और अन्य… pic.twitter.com/51xyhPOU1D