आईआईटी बीएचयू: पुराने छात्र ने पांच करोड़ देकर बनवाया स्कूल ऑफ डिसीजन साइंसेज का भवन
Varanasi News: आईआईटी बीएचयू के परिसर में स्कूल ऑफ डिसीजन साइंसेज का भवन पुराने छात्र ने बनवाया है। इसका उद्घाटन हो गया है।
विस्तार
आईआईटी बीएचयू के पुराने छात्र ने पांच करोड़ से परिसर में नरेश सी. जैन स्कूल ऑफ डिसीजन साइंसेज एंड इंजीनियरिंग के नए भवन को बनवाया। सोमवार को इस भवन का उद्घाटन निदेशक प्रोफेसर अमित पात्रा और अमेरिका फाउंडेशन के सीईओ सागर भीमरावरापु ने किया। यह भवन स्कूल ऑफ बायोकेमिकल इंजीनियरिंग के सामने तैयार कराया गया है।
स्कूल ऑफ बायोकेमिकल इंजीनियरिंग के समन्वयक प्रो. प्रभाष भारद्वाज ने बताया कि पूर्व छात्र नरेश सी. जैन (मैकेनिकल इंजीनियरिंग, 1967 बैच) ने आईआईटी बीएचयू फाउंडेशन को पांच करोड़ का दान दिया था, उसी राशि से ये भवन बनकर तैयार हो पाया है। नरेश सी. जैन नासा के मून रोवर प्रोजेक्ट में कार्य कर चुके हैं। डायमंड एक्सप्रेस कार वॉश इंक. की स्थापना की है।
एमटेक और पीएचडी कोर्स चलते हैं यहां पर
यह स्कूल डिसीजन साइंस और इंजीनियरिंग में एमटेक और पीएचडी कोर्स संचालित करता है। इसमें व्यावहारिक शिक्षण और अप्लाइड रिसर्च पर काम किया जाएगा। स्कूल का उद्देश्य उद्योग और समाज की जरूरतों के अनुरूप दक्ष तकनीकी मानव संसाधन तैयार करना है।
डेटा-आधारित युग में बढ़ी निर्णय विज्ञान की भूमिका
प्रो. अमित पात्रा ने कहा कि इस नए भवन का उद्घाटन आईआईटी बीएचयू में अंतरविषयक शिक्षा के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत है। आज के डेटा-आधारित युग में निर्णय विज्ञान की भूमिका बढ़ी है, जो सुशासन, व्यापारिक रणनीति और तकनीकी नवाचार के लिए जरूरी है। यहां पर भविष्य के ऐसे पेशेवरों को तैयार किया जाएगा।
ऑनलाइन जुड़े नरेश सी. जैन ने कहा कि आईआईटी बीएचयू ने उनके जीवन और कॅरिअर को दिशा दी है। यह संस्थान उनके लिए केवल एक शिक्षा केंद्र नहीं, बल्कि पहचान का भी हिस्सा है। कहा कि इस स्कूल के माध्यम से आने वाली पीढ़ी को सशक्त बनाना चाहता हूं। पूरा विश्वास है कि यह स्कूल वैश्विक स्तर पर उत्कृष्ट निर्णयकर्ताओं को तैयार करेगा, जो समाज की प्रगति में योगदान देंगे। कार्यक्रम में डीन (अनुसंधान एवं विकास) प्रो. राजेश कुमार, डीन (संसाधन एवं पूर्व छात्र) प्रो. हीरालाल प्रामाणिक, डीन, फैकल्टी अफेयर्स प्रो. एनके मुखोपाध्याय, प्रो. आर. एस. सिंह आदि मौजूद रहे।