{"_id":"69621b318a71e30641086133","slug":"international-football-stadium-will-be-built-on-premises-of-cm-anglo-bengali-inter-college-in-varanasi-2026-01-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी: काशी में बनेगा अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल स्टेडियम, नवंबर में होंगे आईएसएल के मैच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी: काशी में बनेगा अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल स्टेडियम, नवंबर में होंगे आईएसएल के मैच
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Sat, 10 Jan 2026 02:56 PM IST
विज्ञापन
सार
Varanasi News: काशी खेल का हब बनता जा रहा है। जिले के भेलूपुर में आधुनिक सुविधाओं से लैस अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल स्टेडियम बनेगा। इससे जिले के साथ ही आसपास के शहरों के खिलाड़ियों को काफी फायदा होगा।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
वाराणसी जिले के भेलूपुर स्थित सीएम एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज परिसर में आधुनिक सुविधाओं से लैस अंतरराष्ट्रीय स्तर का फुटबॉल स्टेडियम बनेगा। अत्याधुनिक सुविधाओं वाले स्टेडियम के निर्माण पर 60 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके लिए छह जनवरी को फुटबॉल क्लब इंटर काशी और कॉलेज प्रबंधन के बीच करार हुआ है। स्टेडियम का उद्घाटन नवंबर 2026 में इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के फुटबॉल मैच से होगा।
Trending Videos
सीएम एंग्लो बंगाली इंटर प्रधानाचार्य डॉ अनुराग मिश्र ने बताया कि स्टेडियम का निर्माण साढ़े तीन बीघे जमीन पर होगा। कॉलेज के पिछले हिस्से में जमीन है। इंटर काशी फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष पृथिजीत दास ने बताया कि काशी खेल का गढ़ बन रहा है। युवा खिलाड़ियों को फुटबॉल का प्रशिक्षण देने के लिए बुनियादी सुविधाओं का विकास जरूरी है। स्टेडियम में खिलाड़ियों को फुटबॉल प्रशिक्षण मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
घरेलू मैदान में खेले जाएंगे इंटर काशी के मैच
इंटर काशी के मैच घरेलू मैदान में खेले जाएंगे। आईएसएल में देश की 14 टीमें खेलती हैं। इनमें इंटर काशी के 13 मैच भेलूपुर स्थित एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज में खेले जाएंगे। इसका लाभ वाराणसी के खिलाड़ियों को मिलेगा। देश के अलग-अलग क्लब के खिलाड़ी भी मैच खेलने आएंगे। वह अनुभव और प्रशिक्षण का तकनीकी पहलु बताएंगे। इसका लाभ खिलाड़ियों को मिलेगा।
खिलाड़ियों के आधुनिक जिम ओर फिजियो
इस स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त जिम बनेगा। इसमें अलग अलग फिजियों खिलाड़ियों के फिटनेश और पावर का प्रशिक्षण देंगे। खेलों में चोटिल होने वाले खिलाड़ियों को फिजियो के लिए नहीं भटकना होगा। यहां मौजूद अंतरराष्ट्रीय स्तर के फिजियों खिलाड़ियों का रिहैब कराएंगे। मैदान पर बारामुडा घास बिछाई जाएगी।
इसे भी पढ़ें; काशी में वॉलीबॉल महाकुंभ: देश की आइस हॉकी टीम में 22 में से 20 खिलाड़ी लद्दाख के, कई खेलों में अच्छा प्रदर्शन
क्या बोले अधिकारी
काशी में खेलों का विकास हो रहा है। भेलूपुर के सीएम एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनने से यहां के खिलाड़ियों को घरेलु मैदान पर अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण मिलेगा। -सौरभ श्रीवास्तव विधायक कैंट
खिलाड़ियों के आधुनिक जिम ओर फिजियो
इस स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त जिम बनेगा। इसमें अलग अलग फिजियों खिलाड़ियों के फिटनेश और पावर का प्रशिक्षण देंगे। खेलों में चोटिल होने वाले खिलाड़ियों को फिजियो के लिए नहीं भटकना होगा। यहां मौजूद अंतरराष्ट्रीय स्तर के फिजियों खिलाड़ियों का रिहैब कराएंगे। मैदान पर बारामुडा घास बिछाई जाएगी।
इसे भी पढ़ें; काशी में वॉलीबॉल महाकुंभ: देश की आइस हॉकी टीम में 22 में से 20 खिलाड़ी लद्दाख के, कई खेलों में अच्छा प्रदर्शन
क्या बोले अधिकारी
काशी में खेलों का विकास हो रहा है। भेलूपुर के सीएम एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनने से यहां के खिलाड़ियों को घरेलु मैदान पर अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण मिलेगा। -सौरभ श्रीवास्तव विधायक कैंट