सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Iran Israel War Workers from Purvanchal saving their lives by hiding in cement and wooden bunkers in Israel

Iran Israel War: इस्राइल में सीमेंट और लकड़ी के बंकर में छिपकर जान बचा रहे पूर्वांचल के श्रमिक, सभी काम बंद

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: प्रगति चंद Updated Tue, 24 Jun 2025 06:09 PM IST
विज्ञापन
सार

Iran Israel War: पूर्वांचल के श्रमिकों ने बताया कि कभी-कभी फोन में नेटवर्क भी नहीं आता है। वे बच्चे और पशु के साथ सीमेंट और लकड़ी के बंकर में छिपकर जान बचा रहे हैं। 

Iran Israel War Workers from Purvanchal saving their lives by hiding in cement and wooden bunkers in Israel
इस्राइल में सुरक्षा के लिए बनाए गए बंकर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इस्राइल और ईरान के युद्ध से हालात बिगड़ रहे हैं। वहां रह रहे भारतीय बंकर में छिपकर जान बचा रहे हैं। श्रमिक एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए बंकर का प्रयोग कर रहे हैं। सरकार ने हर घरों में बंकर अनिवार्य कर दिया है। पूरे शहर में मिट्टी, सीमेंट, लोहा, टीना, लकड़ी सहित कई तरह के बंकर बनाए गए हैं। बंकर में छिपे लोग वीडियो कॉल कर परिवार को हालात की जानकारी दे रहे हैं।

loader
Trending Videos


अमर उजाला से बात कर इस्राइल में काम कर रहे श्रमिक ने वहां के हालात के बारे में बताया। कहा घंटों तक मिसाइल से हमले हो रहे हैं। हम लोग बंकर में ही सारा दिन बिता रहे हैं। लोगों के साथ पशु भी बंकर में रह रहे हैं। बंकर में ज्यादा अंदर जाने पर फोन का नेटवर्क चल जा रहा है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


विदेश मंत्रालय के संपर्क में हैं। 2024 में केंद्र सरकार की राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) में पूर्वांचल के सात जिलों से दो हजार श्रमिक रोजगार की तलाश में गए थे। सबसे ज्यादा आजगमढ़ से 1200, मऊ से 400, बलिया से 275, वाराणसी से 76, जौनपुर से 60, भदोही से 12 और मिर्जापुर से 6 श्रमिक हैं। 

श्रमिकों ने बताया कि जैसे ही ईरान की ओर से मिसाइल हमले की आशंका होती है या कोई मिसाइल सीमा में प्रवेश करती है, शहर में सायरन बजने लगता है। कुछ ही मिनटों में लोगों को सुरक्षित बंकरों में शरण लेनी पड़ती है।

सभी काम बंद

श्रमिकों ने बताया कि हमले की वजह से कई फैक्ट्रियों ने सुरक्षा कारणों से काम बंद कर दिया है। साथ ही वहां की सरकार ने सभी मजदूरों और कर्मचारियों को सतर्क रहने और निर्धारित सुरक्षित स्थानों पर रहने का आदेश दिया है। 24 घंटे में कभी भी बमबारी और सायरन की आवाज से डरने लगते हैं। जो बच्चे बंकर में रह रहे हैं, वह डरे रहते है, कई बच्चे तो ऐसे है जो रोते ही रहते हैं। यहां के हालात लगातार खराब हो रहे हैं।

सरकार की तरफ से बनाए गए कई बंकर
श्रमिकों ने बताया कि सरकार और कंपनियों की तरफ से पूरे शहर में मिट्टी, सीमेंट, लोहा, टीना, लकड़ी सहित कई तरह के बंकर बनाए हैं। इसमें हम लोग रह रहे हैं, खाने पीने का पूरा इंतजाम किया गया है। बंकर को इस तरह से बनाया गया है कि इसमें ऑक्सीजन की कमी नहीं होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed