सब्सक्राइब करें

तस्वीरों में करवा चौथ: सुहागिनों का सोलह शृंगार देख आसमान का चांद भी शर्माया, सज धजकर चला सेल्फी का दौर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी Published by: किरन रौतेला Updated Thu, 02 Nov 2023 11:06 AM IST
सार

बुधवार को भोर में ही सुहागिनों ने निर्जला व्रत का संकल्प लिया। दिनभर निर्जला व्रत रख महिलाओं ने जीवनसाथी की दीर्घायु और सुखद गृहस्थ जीवन की कामना की। सुबह घरों में शिव-पार्वती व गणेश भगवान की पूजा के बाद शाम को मंदिरों में भी महिलाएं पूजा करने पहुंचीं।

विज्ञापन
Karva Chauth in pictures: Nirjaal fast observed for husband's longevity, Arghya offered to the moon
भोजूबीर स्थित काली मंदिर में करवा चौथ पर पूजा करती महिलाएं । - फोटो : अभिषेक पाठक, अमर उजाला

अमृत सिद्धि और सर्वार्थ सिद्धि योग में महिलाओं ने करवा चौथ का निर्जला व्रत रखा। चंद्रोदय के साथ ही अखंड सौभाग्य की कामना से चंद्रमा को अर्घ्य अर्पित किया। चंद्रमा की आरती उतारने के बाद चलनी से सुहागिनों ने पति की सूरत देखकर जल ग्रहण किया। शहर में घरों से लेकर मंदिरों में करवा चौथ का पूजन हुआ।


यह भी पढ़ें- वाराणसी न्यूज: 541 शिक्षकों का करीब दस करोड़ का पीएफ इंश्योरेंस में लगाया, नहीं लगने दी भनक; दो निलंबित
बुधवार को भोर में ही सुहागिनों ने निर्जला व्रत का संकल्प लिया। दिनभर निर्जला व्रत रख महिलाओं ने जीवनसाथी की दीर्घायु और सुखद गृहस्थ जीवन की कामना की। सुबह घरों में शिव-पार्वती व गणेश भगवान की पूजा के बाद शाम को मंदिरों में भी महिलाएं पूजा करने पहुंचीं। महिलाओं ने सोलह शृंगार किया और सांझ ढलते ही चांद का इंतजार शुरू हो गया। मंदिरों में शाम से ही पूजन की तैयारियां शुरू हो गईं। आसमान में बादलों के कारण यह इंतजार थोड़ा लंबा लग रहा था। हालांकि रात्रि में 8:26 बजे के बाद जैसे ही चंद्रमा के दर्शन हुए तो व्रतियों के चेहरे भी खिल उठे। 27 साल बाद बन रहे सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि योग में महिलाओं ने चंद्रमा के दर्शन के बाद करवा की कथा सुनी। व्रती महिलाओं ने मां गौरी और भगवान शिव के साथ गणपति भगवान का भी आशीर्वाद लिया। साज-शृंगार के साथ महिलाओं और दंपतियों में सेल्फी फोटो लेने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। दंपतियों ने अपने फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर करवा चौथ की शुभकामनाएं दीं।

Trending Videos
Karva Chauth in pictures: Nirjaal fast observed for husband's longevity, Arghya offered to the moon
सिगरा स्थित अशोक नगर कॉलोनी में करवाचौथ के लिए पूजन करतीं महिलाएं। - फोटो : अमर उजाला
चांद दिखते ही खिल उठे चेहरे
चांद के इंतजार में पूजा के लिए तैयार महिलाएं और उनके स्वजन लगातार आसमान में टकटकी लगाए हुए थे। चांद जैसे ही बादलों की ओट से बाहर आया, सभी के चेहरे खिल उठे। इसके बाद सुहागिनों ने विधिविधान से चांद को अर्घ्य देकर व्रत संपन्न किया। इसके बाद पतियों ने जीवनसाथी को पानी पिलाकर और मिष्ठान खिलाकर व्रत का पारण कराया। इस खास मौके पर जीवनसाथी को उपहार देकर भी प्यार जताया।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Karva Chauth in pictures: Nirjaal fast observed for husband's longevity, Arghya offered to the moon
भोजूबीर स्थित काली मंदिर में करवा चौथ के पूजा के दौरान सेल्फी लेती महिलाएं । - फोटो : अभिषेक पाठक, अमर उजाला
महिलाओं ने की सामूहिक पूजा

शहर के कई मोहल्लों में महिलाएं एक स्थान पर एकत्रित हुईं और शृंगार व पूजन तैयारी में एक दूसरे का सहयोग किया। वहीं परंपरा के अनुसार महिलाओं ने सामूहिक पूजा-अर्चना भी की। कहानी भी सुनाई गई। गोल घेरे में बैठकर पूजन सामग्री से सजी थाली को भक्ति गीतों पर एक दूसरे तक पहुंचाया। महिलाओं ने एक-दूसरे के हाथों में मेहंदी रचाई। जगह-जगह महिलाओं ने समूह में बैठकर करवा चौथ की पूजा की।

 
Karva Chauth in pictures: Nirjaal fast observed for husband's longevity, Arghya offered to the moon
सिगरा स्थित अशोक नगर कॉलोनी में करवाचौथ के लिए चांद का इंतजार करतीं महिलाएं। - फोटो : उज्जवल गुप्ता, अमर उजाला
तकनीक ने बांधी प्यार की डोर
करवा चौथ पर कई लोग विभिन्न कारणों से अपने जीवनसाथी के साथ नहीं थे। ऐसे में तकनीक ने दोनों के बीच प्यार की डोर बांधी। स्मार्टफोन पर वीडियो काल के माध्यम से कई सुहागिनों ने पति का दीदार किया और इसके बाद व्रत खोला।

 
विज्ञापन
Karva Chauth in pictures: Nirjaal fast observed for husband's longevity, Arghya offered to the moon
चौकाघाट के कारागार में करवाचौथ पर पूजन करतीं महिलाएं। - फोटो : अमर उजाला
सभी ब्यूटी पार्लर फुल रहे
करवा चौथ पर शहर के सभी ब्यूटी पार्लर फुल रहे। सराफा, कपड़ा, फुटवियर, कॉस्मेटिक की दुकानों के साथ ही ब्यूटी पार्लर में सजने-संवरने के लिए महिलाओं की भीड़ रही।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed