अमृत सिद्धि और सर्वार्थ सिद्धि योग में महिलाओं ने करवा चौथ का निर्जला व्रत रखा। चंद्रोदय के साथ ही अखंड सौभाग्य की कामना से चंद्रमा को अर्घ्य अर्पित किया। चंद्रमा की आरती उतारने के बाद चलनी से सुहागिनों ने पति की सूरत देखकर जल ग्रहण किया। शहर में घरों से लेकर मंदिरों में करवा चौथ का पूजन हुआ।
{"_id":"654335336233b3c6b70c555d","slug":"karva-chauth-in-pictures-nirjaal-fast-observed-for-husband-s-longevity-arghya-offered-to-the-moon-2023-11-02","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"तस्वीरों में करवा चौथ: सुहागिनों का सोलह शृंगार देख आसमान का चांद भी शर्माया, सज धजकर चला सेल्फी का दौर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
तस्वीरों में करवा चौथ: सुहागिनों का सोलह शृंगार देख आसमान का चांद भी शर्माया, सज धजकर चला सेल्फी का दौर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Published by: किरन रौतेला
Updated Thu, 02 Nov 2023 11:06 AM IST
सार
बुधवार को भोर में ही सुहागिनों ने निर्जला व्रत का संकल्प लिया। दिनभर निर्जला व्रत रख महिलाओं ने जीवनसाथी की दीर्घायु और सुखद गृहस्थ जीवन की कामना की। सुबह घरों में शिव-पार्वती व गणेश भगवान की पूजा के बाद शाम को मंदिरों में भी महिलाएं पूजा करने पहुंचीं।
विज्ञापन
भोजूबीर स्थित काली मंदिर में करवा चौथ पर पूजा करती महिलाएं ।
- फोटो : अभिषेक पाठक, अमर उजाला
Trending Videos
सिगरा स्थित अशोक नगर कॉलोनी में करवाचौथ के लिए पूजन करतीं महिलाएं।
- फोटो : अमर उजाला
चांद दिखते ही खिल उठे चेहरे
चांद के इंतजार में पूजा के लिए तैयार महिलाएं और उनके स्वजन लगातार आसमान में टकटकी लगाए हुए थे। चांद जैसे ही बादलों की ओट से बाहर आया, सभी के चेहरे खिल उठे। इसके बाद सुहागिनों ने विधिविधान से चांद को अर्घ्य देकर व्रत संपन्न किया। इसके बाद पतियों ने जीवनसाथी को पानी पिलाकर और मिष्ठान खिलाकर व्रत का पारण कराया। इस खास मौके पर जीवनसाथी को उपहार देकर भी प्यार जताया।
चांद के इंतजार में पूजा के लिए तैयार महिलाएं और उनके स्वजन लगातार आसमान में टकटकी लगाए हुए थे। चांद जैसे ही बादलों की ओट से बाहर आया, सभी के चेहरे खिल उठे। इसके बाद सुहागिनों ने विधिविधान से चांद को अर्घ्य देकर व्रत संपन्न किया। इसके बाद पतियों ने जीवनसाथी को पानी पिलाकर और मिष्ठान खिलाकर व्रत का पारण कराया। इस खास मौके पर जीवनसाथी को उपहार देकर भी प्यार जताया।
विज्ञापन
विज्ञापन
भोजूबीर स्थित काली मंदिर में करवा चौथ के पूजा के दौरान सेल्फी लेती महिलाएं ।
- फोटो : अभिषेक पाठक, अमर उजाला
महिलाओं ने की सामूहिक पूजा
शहर के कई मोहल्लों में महिलाएं एक स्थान पर एकत्रित हुईं और शृंगार व पूजन तैयारी में एक दूसरे का सहयोग किया। वहीं परंपरा के अनुसार महिलाओं ने सामूहिक पूजा-अर्चना भी की। कहानी भी सुनाई गई। गोल घेरे में बैठकर पूजन सामग्री से सजी थाली को भक्ति गीतों पर एक दूसरे तक पहुंचाया। महिलाओं ने एक-दूसरे के हाथों में मेहंदी रचाई। जगह-जगह महिलाओं ने समूह में बैठकर करवा चौथ की पूजा की।
शहर के कई मोहल्लों में महिलाएं एक स्थान पर एकत्रित हुईं और शृंगार व पूजन तैयारी में एक दूसरे का सहयोग किया। वहीं परंपरा के अनुसार महिलाओं ने सामूहिक पूजा-अर्चना भी की। कहानी भी सुनाई गई। गोल घेरे में बैठकर पूजन सामग्री से सजी थाली को भक्ति गीतों पर एक दूसरे तक पहुंचाया। महिलाओं ने एक-दूसरे के हाथों में मेहंदी रचाई। जगह-जगह महिलाओं ने समूह में बैठकर करवा चौथ की पूजा की।
सिगरा स्थित अशोक नगर कॉलोनी में करवाचौथ के लिए चांद का इंतजार करतीं महिलाएं।
- फोटो : उज्जवल गुप्ता, अमर उजाला
तकनीक ने बांधी प्यार की डोर
करवा चौथ पर कई लोग विभिन्न कारणों से अपने जीवनसाथी के साथ नहीं थे। ऐसे में तकनीक ने दोनों के बीच प्यार की डोर बांधी। स्मार्टफोन पर वीडियो काल के माध्यम से कई सुहागिनों ने पति का दीदार किया और इसके बाद व्रत खोला।
करवा चौथ पर कई लोग विभिन्न कारणों से अपने जीवनसाथी के साथ नहीं थे। ऐसे में तकनीक ने दोनों के बीच प्यार की डोर बांधी। स्मार्टफोन पर वीडियो काल के माध्यम से कई सुहागिनों ने पति का दीदार किया और इसके बाद व्रत खोला।
विज्ञापन
चौकाघाट के कारागार में करवाचौथ पर पूजन करतीं महिलाएं।
- फोटो : अमर उजाला
सभी ब्यूटी पार्लर फुल रहे
करवा चौथ पर शहर के सभी ब्यूटी पार्लर फुल रहे। सराफा, कपड़ा, फुटवियर, कॉस्मेटिक की दुकानों के साथ ही ब्यूटी पार्लर में सजने-संवरने के लिए महिलाओं की भीड़ रही।
करवा चौथ पर शहर के सभी ब्यूटी पार्लर फुल रहे। सराफा, कपड़ा, फुटवियर, कॉस्मेटिक की दुकानों के साथ ही ब्यूटी पार्लर में सजने-संवरने के लिए महिलाओं की भीड़ रही।