सब्सक्राइब करें

PHOTOS: 13 पदक लेकर महाराष्ट्र बना राष्ट्रीय स्कूली तीरंदाजी का ओवरऑल चैंपियन, झारखंड उपविजेता

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: वाराणसी ब्यूरो Updated Sat, 22 Nov 2025 12:51 PM IST
सार

Varanasi News: 69वीं माध्यमिक स्कूली प्रतियोगिता में 13 पदक लेकर  महाराष्ट्र ओवरऑल चैंपियन बना। तीन दिन 18 घंटे में एक तीरंदाज ने एक स्पर्धा में 72 तीरों का इस्तेमाल निशाना साधने में किया।

विज्ञापन
Maharashtra became overall champion of National School Archery Championships with 13 medals in varanasi
वाराणसी में राष्ट्रीय स्कूली तीरंदाजी प्रतियोगिता - फोटो : अमर उजाला

वाराणसी के लालपुर के डॉ. भीमराव आंबेडकर स्टेडियम में आयोजित 69वीं माध्यमिक स्कूली प्रतियोगिता शुक्रवार को संपन्न हो गई। इसमें 28 राज्यों के अलावा सीबीएसई बोर्ड के 1200 तीरंदाजों ने हिस्सा लिया। तीन दिन 18 घंटे में एक तीरंदाज ने एक स्पर्धा में 72 तीरों का इस्तेमाल निशाना साधने में किया। इसमें महाराष्ट्र की टीम ने 13 पदक जीतकर ओवरऑल विजेता और 10 पदक के साथ झारखंड की टीम उपविजेता बनी।

Trending Videos
Maharashtra became overall champion of National School Archery Championships with 13 medals in varanasi
वाराणसी में राष्ट्रीय स्कूली तीरंदाजी प्रतियोगिता - फोटो : अमर उजाला
प्रतियोगिता में महाराष्ट्र के खिलाड़ियों ने छह स्वर्ण, दो रजत और पांच कांस्य पदक जीते जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाली झारखंड की टीम के खिलाड़ियों ने पांच स्वर्ण, चार रजत और एक कांस्य पदक हासिल किए। चार स्वर्ण लेकर बिहार की टीम तीसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता के अंतिम दिन रिकर्व स्पर्धा में बिहार के नमन प्रभाकर व्यक्तिगत चैंपियन बने। इसके बालिका वर्ग में झारखंड की खुशी चैंपियन बनी। इंडियन राउंड के बालक वर्ग में बिहार के आदर्श कुमार व्यक्तिगत चैंपियन बने। बालिका वर्ग में झारखंड की बेबी कुमारी चैंपियन बनी।

इसे भी पढ़ें; Delhi Blast: बीटेक पास आतंकी शादाब आईएम का था बम विशेषज्ञ, कई धमाकों में आ चुका नाम
विज्ञापन
विज्ञापन
Maharashtra became overall champion of National School Archery Championships with 13 medals in varanasi
वाराणसी में राष्ट्रीय स्कूली तीरंदाजी प्रतियोगिता - फोटो : महमूद खान
कंपाउंड स्पर्धा के बालक वर्ग में महाराष्ट्र के आदर्श राजेंद्र व्यक्तिगत चैंपियन बने। बालिका वर्ग में महाराष्ट्र की प्रांजल चैंपियन बनीं। उत्तर प्रदेश तीरंदाजी संघ के संयुक्त सचिव योगेंद्र राणा और चीफ रेफरी बलराम कृष्ण यादव की देखरेख में प्रतियोगिता खेली गई। समापन समारोह की मुख्य अतिथि यूपी एडवेंचर स्पोर्ट्स क्लब की अध्यक्ष डॉ. आशा सिंह और संयुक्त शिक्षा निदेशक वाराणसी मंडल दिनेश सिंह ने तीरंदाजों को ट्रॉफी और पदक देकर सम्मानित किया। संचालन प्रतियोगिता के सह आयोजक डॉ. एके सिंह ने किया।
Maharashtra became overall champion of National School Archery Championships with 13 medals in varanasi
वाराणसी में राष्ट्रीय स्कूली तीरंदाजी प्रतियोगिता - फोटो : महमूद खान
तीन दिन में चले एक लाख से अधिक तीर
69वीं राष्ट्रीय स्कूली तीरंदाजी प्रतियोगिता अंडर 14 में 1 लाख 10 हजार तीर खिलाड़ियों ने चलाए। बालक-बालिकाओं ने तीन दिवसीय प्रतियोगिता में दमखम दिखाया। यह प्रतियोगिता इंडियन, रिकर्व और कंपाउंड वर्ग में खेली गई। इस प्रतियोगिता तीन ओलंपियन तीरंदाजों संजीव कुमार सिंह, सत्यदेव प्रसाद और सुमंगला शर्मा तीनों दिन मैदान में रहे और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। ओलंपियन ने युवा खिलाड़ियों को खेल की बारीकियों की जानकारियां भी दीं।
विज्ञापन
Maharashtra became overall champion of National School Archery Championships with 13 medals in varanasi
वाराणसी में राष्ट्रीय स्कूली तीरंदाजी प्रतियोगिता - फोटो : महमूद खान

पहली बार इस्तेमाल हुए 100 टार्गेट
राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में पहली बार 100 टार्गेट का इस्तेमाल हुआ। इसमें एक साथ 100 खिलाड़ियों ने बालक बालिका वर्ग में टार्गेट पर निशाना साधा। स्कूली प्रतियोगिता में अब तक 40-50 टार्गेट पर ही प्रतियोगिताएं कराई जाती थी लेकिन वाराणसी में आयोजित प्रतियोगिता को संपन्न कराने के लिए हरियाणा से टार्गेट और उपकरण मंगाए गए थे।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed