{"_id":"694b75829e598141cb00659a","slug":"new-year-2026-gift-of-ganga-aarti-will-now-be-performed-at-namo-ghat-in-mornings-as-well-in-varanasi-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"नए साल का तोहफा: नमो घाट पर अब सुबह भी होगी गंगा आरती, पर्यटकों और श्रद्धालुओं की उमड़ेगी भीड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नए साल का तोहफा: नमो घाट पर अब सुबह भी होगी गंगा आरती, पर्यटकों और श्रद्धालुओं की उमड़ेगी भीड़
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Wed, 24 Dec 2025 10:39 AM IST
सार
New Year 2026: काशीवासियों को नए साल पर एक और तोहफा मिलने जा रहा है। दशाश्वमेध घाट और अस्सी घाट की तरह ही अब नमो घाट पर भी सुबह की गंगा आरती होगी।
विज्ञापन
नमो घाट पर गंगा आरती
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नमो घाट पर नववर्ष से श्रद्धालुओं के लिए एक और नई शुरूआत होने जा रही है। यहां जनवरी से सुबह की गंगा आरती भी शुरू हो जाएगी। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की ओर से अब यहां सुबह भी गंगा आरती कराने का निर्णय लिया गया है। इस हफ्ते से सुबह की आरती का अभ्यास भी शुरू करा दिया गया है। नमो घाट पर सुबह के समय गंगा आरती शुरू होने से पर्यटकों और श्रद्धालुओं की संख्या में भी इजाफा होगा।
Trending Videos
अक्तूबर माह में नमो घाट पर गंगा आरती की शुरुआत की गई थी। वर्तमान में रोजाना ढाई से तीन हजार श्रद्धालु इसमें शामिल हो रहे हैं। देव दीपावली पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां की गंगा आरती में शामिल भी हुए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब दशाश्वमेध घाट और अस्सी घाट की तरह ही नमो घाट पर भी सुबह और शाम मां गंगा की आरती शुरू होने जा रही है। माना जा रहा है कि इससे न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि नमो घाट की पहचान भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और मजबूत होगी।
