राजघाट पुल बंद: रामनगर-सामनेघाट पुल पर बढ़ेगा ट्रैफिक दबाव, जानें- किस रास्ते का इस्तेमाल कर सकेंगे वाहन
Varanasi News: वाराणसी के राजघाट पुल से वाहनों का आना- जाना पूरी तरह बंद हो गया है। ऐसे में 13 जनवरी तक सिर्फ पैदल ही लोगों की आवाजाही होगी। छोटे वाहन रामनगर-सामनेघाट पुल और बड़े वाहन विश्व सुंदरी पुल से गुजरेंगे।
विस्तार
कैंट स्टेशन से पड़ाव को जोड़ने वाले राजघाट पुल पर ड्रेनेज स्पाउट एक्सपेंशन के मरम्मत कार्य के चलते मंगलवार रात वाहनों की आवाजाही थम गई। रात में पुल के दोनों छोर पर सीमेंटेड बैरिकेडिंग कर दी गई। बुधवार से 13 जनवरी तक सिर्फ पैदल ही लाेगों की आवाजाही होगी।
राजघाट पुल पर दोपहिया समेत अन्य वाहनों की आवाजाही पड़ाव चौराहे से रामनगर मार्ग और रामनगर-सामनेघाट पुल और टेंगरा मोड़ बाईपास से होगी। ट्रैवेलर, स्कूली बस, मालवाहकों की आवाजाही हाईवे से डाफी टोल प्लाजा, अखरी बाईपास और मोहनसराय के रास्ते होगी। रामनगर-सामनेघाट पुल से सिर्फ छोटी कार, ऑटो, ई-रिक्शा और दो पहिया वाहनों की आवाजाही होगी।
एडीसीपी यातायात अंशुमान मिश्रा ने बताया कि रामनगर-सामनेघाट पुल से हल्के वाहनों के रूप में दोपहिया, तीन पहिया, छोटी कार, एंबुलेंस और शव वाहनों की आवाजाही होगी। बड़े वाहनों में टेंपो ट्रैवेलर, बड़े चार पहिया वाहन, स्कूल बसें, ई-बस और मालवाहक वाहनों की आवाजाही विश्व सुंदरी पुल हाईवे से होगी। बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर और लंका बीएचयू गेट चौराहे के पास अत्यधिक दबाव होने के कारण विश्वसुंदरी पुल और डाफी के बीच लौटूवीर पुलिया अंडरपास पर जर्सी बैरियर लगाकर छोटे वाहनों, एंबुलेंस को बीएचयू के लिए भेजा जाएगा।
इसे भी पढ़ें; नए साल का तोहफा: नमो घाट पर अब सुबह भी होगी गंगा आरती, पर्यटकों और श्रद्धालुओं की उमड़ेगी भीड़
चंदौली के पंचफेड़वा रिंग रोड-3 गंगा पुल से भी शहर में आ सकेंगे
एडीसीपी यातायात ने बताया कि चंदौली, मिर्जापुर के वाहन सवार टेंगरा मोड़ हाइवे विश्व सुंदरी पुल के रास्ते डाफी टोल प्लाजा, अखरी बाईपास, मोहनसराय के रास्ते शहर में आवाजाही करेंगे। चंदौली से शहर में आने वाले वाहन पंचफेड़वा से रिंग रोड-3 गंगा पुल के जरिए संदहा और सारनाथ रिंग रोड-2 होकर भी शहर में आवाजाही कर सकेंगे।
पुलिस ने रूट से हटाया अतिक्रमण
रामनगर, लंका और कोतवाली सर्किल की ओर से राजघाट पुल समेत अन्य रूटों का मंगलवार को निरीक्षण किया गया। रूट पर पड़ने वाले अतिक्रमण, बाधा और अन्य व्यवस्थाओं को दुरूस्त कराया। ताकि सुगम यातायात में कोई बाधा न हो। राजघाट पुल, पड़ाव चौराहा, रामनगर समेत अन्य रूटों पर साइनेज भी लगवाए गए।
