Sports: भारतीय जूनियर हॉकी शिविर में खेल की बारीकियां सीखेंगे काशी के अश्विनी, पढ़ें- वाराणसी में खेल की खबरें
Sports News: भारतीय जूनियर हॉकी शिविर में वाराणसी के अश्विनी खेल की बारीकियां सीखेंगे। उन्होंने ने 2016 से बीएचयू के ग्रासी मैदान पर हॉकी खेलाना शुरू किया। पहली बार अश्विनी को बतौर गोलकीपर मैदान में उतरा गया।
विस्तार
बनारस के सीर गोवर्धन निवासी गोलकीपर अश्विनी यादव का चयन अंडर-21 जूनियर भारतीय हॉकी शिविर के लिए हुआ है। अब वह बंगलूरू में प्रस्तावित मासिक शिविर में खेल की बारीकियां सीखेंगे।
बीएचयू के डॉ. प्रदीप खाल्को ने बताया कि अश्विनी ने 2016 से बीएचयू के ग्रासी मैदान पर हॉकी खेलाना शुरू किया। फिटनेस और हाइट अच्छी होने के चलते पहली बार अश्विनी को बतौर गोलकीपर मैदान में उतरा गया। उनके पिता उपेंद्र यादव बीएचयू के सर सुंदरलाल चिकित्सालय में टेक्नीशीयन के पद पर कार्यरत हैं। उनके चाचा ने उन्हें हॉकी स्टीक दिलाई।
2021 में भोपाल में आयोजित जूनियर नेशनल खेला, टीम तो नहीं जीती लेकिन उनके खेल को सराहा गया। 2022 में भी जूनियर वर्ग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता जमशेदपुर में टीम की ओर से गोलकीपिंग की। उनका चयन भोपाल के साई सेंटर में हो गया। एक साल तक भोपाल साई सेंटर में खेल की बारीकियां सीखीं।
2024 में भी नेशनल शीविर के लिए चयनित हुए लेकिन टीम में उनका नाम नहीं आया। 2025 में उनका चयन मणिपुर साई में हो गया। अब अंडर 21 हॉकी शिविर में अभ्यास का मौका मिला। अश्विनी के प्रारंभिक कोच प्रो. अखिल मल्होत्रा हैं।
जूनियर इंडिया शिविर के लिए अश्विनी का चयन काशी के खिलाड़ियों की मेहनत को दर्शाता है। हॉकी इंडिया लीग में वाराणसी के आठ खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। बालिका हॉकी में भी वाराणसी के खिलाड़ी अच्छा कर रहे हैं। -डॉ. एके सिंह अध्यक्ष हॉकी वाराणसी
यलो कार्ड मिलने के बावजूद दिल्ली के संतोष ने मैच के 81वें मिनट में बुलेट किक से दिलाई जीत
क्षेत्रीय खेल कार्यालय और यूपी फुटबॉल संघ की ओर से अखिल भारतीय आमंत्रण इनामी पुरुष फुटबॉल का आगाज मंगलवार को सिगरा के डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ। पहले हाफ में रेफरी से यलो कार्ड मिलने के बाद भी दिल्ली सीआईएसएफ के फॉर्वर्ड खिलाड़ी संतोष ने मैच के 81वें मिनट में बुलेट किक से निर्णायक गोल कर टीम को जीत दिलाई। मैच हारने के बाद यूनाईटेड क्लब सीवान बिहार की टीम प्रतियोगिता से बाहर हो गई।
पहले हाफ के 23वें मिनट में सीआईएसफ के खिलाड़ी को यूनाइटेड क्लब के खिलाड़ी के गलत टैकल पर बहस शुरू हो गई। इस दौरान रेफरी ने सीआईएसएफ के फॉर्वर्ड 13 नंबर जर्सी पहने संतोष को यलो कार्ड दे दिया। इसके बाद सीआईएसएफ ने छह अटैक कर गोल के प्रयास किए।
खालिद के तेज शॉट को सीवान के गोलकीपर समीर ने डाइव मारकर बचाव कर टीम को जीवनदान दिलाया। पहला हाफ गोलरहित रहा। दूसरे हाफ में दिल्ली के कोच अजीत कुमार ने अनुभवी खिलाड़ी सुमित दूबे को मैदान पर उतारा। खेल के 81वें मिनट में दिल्ली के खिलाड़ियों ने राइट विंग से आक्रमण किया। संतोष कुमार ने बुलट किक लगाकर दिल्ली की टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। सीआईएसएफ दिल्ली ने यह मैच जीत लिया।
इसे भी पढ़ें; ईडी की जांच में खुलासा: कफ सिरप के सिंडिकेट ने होटल, ऑटोमोबाइल और रियल एस्टेट में खपाई रकम
जयपुर से मंगाया टेराफ्लेक्स से सिगरा डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम के इंडोर हॉल में वॉलीबॉल कोर्ट बनाया गया है। बुधवार से यूपी टीम के शिविर में शामिल होने आए खिलाड़ी यहां अभ्यास करेंगे। मंगलवार को जिला वॉलीबॉल संघ के पदाधिकारियों ने कोर्ट का पूजन किया। जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव सर्वेश पांडेय ने बताया कि बुधवार से उत्तर प्रदेश सीनियर पुरुष व सीनियर महिला वर्ग के खिलाड़ी कोच अनुदीप और पूजा यादव की देखरेख में अभ्यास करेंगे। 72वीं राष्ट्रीय सीनियर वॉलीबॉल प्रतियोगिता सिगरा स्टेडियम में खेली जाएगी। कोर्ट पूजन के मौके पर प्रो अभिमन्यु सिंह, डॉ. मनोज पांडेय, सर्वेश मिश्र, संजय सिंह, अंजनी पांडेय, भारतेंदु पांडेय मौजूद रहे।
हैंडबॉल में एक ही विद्यालय की सात खिलाड़ी चयनित
69वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए यूपी की अंडर-14 टीम मंगलवार को घोषित कर दी गई। यूपी की बालिका टीम में वाराणसी के एक ही विद्यालय की सात खिलाड़ियों को जगह मिली। राष्ट्रीय स्कूली हैंडबॉल राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में 5 से 10 जनवरी तक खेली जाएगी। चयनित खिलाड़ी विकास इंटर काॅलेज में पढ़ती हैं। एक टीम में 12 खिलाड़ी होते हैं। यूपी के 74 जिले केवल पांच खिलाड़ियों का चयन हुआ। यूपी टीम में वाराणसी की अनैशा सिंह, वंशिका प्रजापति, सेजल सिंह, सोनाली पाल, आयुषी पाल, रितिका प्रजापति और महिमा चौहान का चयन हुआ।
69वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय बालिका हॉकी 2 से 7 जनवरी तक खेली जाएगी। इसके लिए घोषित अंडर-14 यूपी टीम में विकास इंटर कॉलेज के तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ। कॉलेज के प्रधानचार्य डॉ. एके सिंह ने बताया कि यूपी टीम में वाराणसी की सोनल सिंह, तनु यादव और दीपिका यादव का चयन हुआ। उन्होंने बताया कि तीनों खिलाड़ी कक्षा नौ की छात्रा हैं। सोनल सिंह राइट इन साइड, तनु यादव लेफ्ट इन जबकि दीपिका यादव बतौर गोलकीपर खेलेंगी। चयनित खिलाड़ी 31 दिसंबर को सुबह 10 बजे अयोध्या के भीमराव स्टेडियम रवाना होंगी। कोच इदरीस अहमद ने बताया है कि पिछले वर्ष विकास इंटर काॅलेज की अंडर-14 में तीन और अंडर-17 में दो बालिका ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में यूपी टीम का प्रतिनिधित्व किया था।
दिव्यांग क्रिकेट में योगदान के लिए मिला सम्मान
बीएचयू के एंफीथिएटर मैदान पर बीसीसीआई से संबद्ध ऑल इंडिया दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित दिव्य शक्ति सुगम्य भारत ट्रॉफी में बेहतर योगदान के लिए बीएचयू एआरटी सेंटर पर वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. मनोज तिवारी को सम्मानित किया गया। ऑल इंडिया दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष व सलाहकार बोर्ड उत्तर प्रदेश सरकार के सदस्य डॉ. उत्तम ओझा ने स्मृति चिह्न और अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। डाॅ. उत्तम ने बताया कि डॉ. मनोज लंबे समय से दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए कार्य कर रहे थे। इस दौरान ऑल इंडिया दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव डॉ. संजय चौरसिया, महामंडलेश्वर दिव्यांग पीठाधीश्वर कृपानंद, समाजसेवी केशव जालान मौजूद रहे।
रोलर स्केटिंग में वाराणसी के तीन खिलाड़ियों ने जीते पदक
उत्तर प्रदेश रोलर स्पोर्ट्स स्केटिंग एसोसिएशन की ओर से दूसरा प्रादेशिक चैंपियनशिप बालूनी पब्लिक स्कूल आगरा में हुई। इसमें वाराणसी के 15 खिलड़ियों ने हिस्सा लिया। चार चरणों में अलग-अलग आयुवर्ग के खिलाड़ियों ने तीन पदक जीते। कोच अजय गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता में अंडर-10 आयुवर्ग में दिव्यांश श्रीवास्तव में 500 मीटर रिंग रेस में और 500 मीटर रोड रेस में स्वर्ण पदक, आयुष तिवारी ने अंडर-14 के 500 मीटर रिंग रेस में स्वर्ण पदक, अंडर-19 में मोहम्मद जीशान अंडर 500 मीटर रिंक में कांस्य पदक ओर एक किमी रोड रेस में कांस्य पदक जीता। संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोइनुद्दीन, संजय प्रजापति, सागर गोंड, उत्कर्ष गुप्ता, किशन गुप्ता, दिव्यानी यादव ने खुशी जताई।
खेल विभाग और यूपी कुश्ती संघ के समन्वय से प्रादेशिक कुश्ती 25 से 27 दिसंबर तक मऊ में खेली जाएगी। इसमें वाराणसी मंडल की 10 सदस्यीय टीम हिस्सा लेगी। वाराणसी मंडल की टीम आज मऊ रवाना होगी। इसमें 40 किलो में कोमल पटेल, 43 किलो में प्रिया बिंद, 46 किलो में नेहा पाल, 49 किलो मे संध्या चौहान चंदौली, 53 किलो में रिया यादव, 57 किलो में बंदना चौहान चंदौली, 61 किलो में खुशी चौहान, 65 किलो में आंचल यादव चंदौली, 69 किलो में रोली यादव, 73 किलो में लक्ष्मी गुप्ता खेलेंगी। खिलाड़ियों को वाराणसी कुश्ती संघ के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष राजीव सिंह रानू, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विमला सिंह, संयुक्त सचिव राजकुमार मिश्र ने बधाई दी।
कयाकिंग और कैनोइंग में खिलाड़ियों ने जीते सात पदक
खेलो इंडिया अस्मिता लीग के कयाकिंग और कैनोइंग प्रतियोगिता प्रयागराज में खेली गई। इसमें वाराणसी के खिलाड़ियों ने सात पदक हासिल किए। यह प्रतियोगिता 13 से 14 दिसंबर तक खेली गई। पदक जीतकर लौटे खिलाड़ियों को मंगलवार को क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी ने पुरस्कृत किया। कनाई चंद तालापात्रा ने बताया कि के-4 इवेंट में ममता चौहान और रानी चौहान ने रजत, सी-4 में कृतिका विश्वकर्मा, निशा कुमार, पायल और श्वेता विश्वकर्मा ने रजत, सी-2 इवेंट में पायल और श्वेता विश्वकर्मा ने रजत पदक जीता।
संतोष ट्रॉफी के लिए यूपी टीम में काशी के चार खिलाड़ी
संतोष ट्रॉफी के लिए घोषित यूपी टीम में वाराणसी के चार खिलाड़ियों को जगह मिली है। यूपी फुटबॉल संघ के महासचिव मोहम्मद शाहिद ने बताया कि यूपी टीम में वाराणसी आसिफ खान, सन्नी कन्नोजिया, आशीष वर्मा, मुकेश गुप्ता शामिल हैं। संतोष ट्राफी के लीग मुकाबले में खेलने के लिए नौ ग्रुप बनाया गया है। यह प्रतियोगिता 21 से 25 जनवरी तक खेली जाएगी।
