सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   old man hanged himself in varanasi he had retired from post of steno in Ganga pollution

वृद्ध ने लगाया फंदा: पत्नी बोली- मेरे आने पर ही दरवाजा खोला जाए, इस बात को लेकर उठाया खाैफनाक कदम

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Sat, 13 Sep 2025 06:10 PM IST
विज्ञापन
सार

कमरे में बुजुर्ग के फंदा लगाने की सूचना पाकर माैके पर लक्सा थाने की पुलिस पहुंच गई। पत्नी को सूचना देकर एक दिन बाद शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

old man hanged himself in varanasi he had retired from post of steno in Ganga pollution
कमरे में पड़ी बुजुर्ग की लाश और उसकी फाइल फोटो। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Varanasi News: वाराणसी के लक्सा थाना क्षेत्र के औरंगाबाद में पं. कमलापति त्रिपाठी नगर कालोनी में बीते दिन दो मंजिला भवन के पहले तल पर दो कमरे के फ्लैट में 65 वर्षीय राजेंद्र कुमार भट्टाचार्या ने फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। सुबह रोज की तरह काम करने वाली बाई महिला ने दरवाजा खटखटाया। आवाज लगाने पर कोई हलचल नहीं हुई तो आशंका हुई और आसपास के लोगों को सूचित किया।

loader
Trending Videos


सूचना पाकर मौके पर पुलिस चौकी प्रभारी औरंगाबाद, लक्सा थाना प्रभारी दयाराम हमराहियों के साथ पहुंचे। फ्लैट की खिड़की का शीशा तोड़ा तो देखा की बुजुर्ग अपने बेड के बगल में जमीन पर गिरा हुआ है। उसके अगल-बगल खून भी बिखरा हुआ था।
विज्ञापन
विज्ञापन


पुलिस ने काम करने वाली बाई से पत्नी को सूचना देने को कहा। बाई ने जब पत्नी को सूचित किया तो उसने कहा कि हमारे आने पर दरवाजा खोला जाए। पुलिस ने मृतक की पत्नी को लगभग शाम चार बजे फोन से घटना की जानकारी दी थी।

परिजनों में मचा कोहराम

मृतक की पत्नी अमिता भट्टाचार्य शनिवार की सुबह लगभग 10 बजे पहुंची। पत्नी की उपस्थिति में पुलिस ने दरवाजा खोला। शव जमीन पर गिरा था। पंखे के माध्यम से फंदा लगाया गया था। ज्यादा वजन होने से शव नीचे गिर पड़ा था। 

राजेंद्र भट्टाचार्य तीन भाई थे। दो भाई वाराणसी में ही रहते हैं। इनको सूचना मिली तो वे भी मौके पर पहुंचे। पत्नी नौ महीने पहले ही अपना सामान समेट कर बेटी अनन्या के पास अहमदाबाद चली गई थी, जिससे राजेंद्र अवसाद में रहता था। पत्नी ने बताया कि जब भी मेरे पति फोन करते थे तो वाराणसी आने को पूछते। हालचाल लेकर फोन काट देते थे। राजेंद्र के भाई ने कहा कि इनकी पत्नी नौ महीने पहले अपने बेटी के यहा चली गई थीं, जो अहमदाबाद में रहती है। 

पुलिस ने शव को लिया कब्जे में

लक्सा थाना प्रभारी दया राम ने बताया कि मृतक गमछे को पंखे से बांधा था। दम घुटने के बाद वजन ज्यादा होने के कारण राजेंद्र का शरीर जमीन पर गिर पड़ा। पत्नी के आने के बाद परिजनों के सामने दरवाजा धक्का देकर खोला गया। सूचना पर फोरेंसिक जांच टीम मौके पर पहुंच कर जांच किया। फोरेंसिक टीम की जांच के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। खबर लिखे जाने तक कोई तहरीर थाने में नहीं दी गई थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed