{"_id":"692e86b8b5d73c907005a422","slug":"police-bringing-shubham-jaiswal-father-bhola-prasad-jaiswal-to-sonbhadra-on-transit-remand-in-cough-syrup-case-2025-12-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"कफ सिरप: तस्करी गिरोह के सरगना शुभम के पिता की मिली ट्रांजिट रिमांड, सोनभद्र ला रही पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कफ सिरप: तस्करी गिरोह के सरगना शुभम के पिता की मिली ट्रांजिट रिमांड, सोनभद्र ला रही पुलिस
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी/सोनभद्र।
Published by: प्रगति चंद
Updated Tue, 02 Dec 2025 11:57 AM IST
सार
कफ सिरप तस्करी के सरगना शुभम के पिता की अदालत से ट्रांजिट रिमांड मिल गई है। ऐसे में कोलकाता से उसे पुलिस सोनभद्र ला रही है। वाराणसी की एसआईटी और जौनपुर की पुलिस उससे पूछताछ करेगी।
विज्ञापन
शुभम जायसवाल का पिता भोला प्रसाद जायसवाल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कोलकाता के नेताजी सुभाषचंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (दमदम) से गिरफ्तार कफ सिरप तस्करी गिरोह के सरगना शुभम जायसवाल के पिता भोला प्रसाद जायसवाल को पुलिस सोनभद्र लेकर आ रही है। अदालत से सोमवार को उसकी ट्रांजिट रिमांड मिल गई। सोनभद्र में ही भोला से पूछताछ की जाएगी, फिर वाराणसी की एसआईटी और जौनपुर की पुलिस उससे पूछताछ करेगी। एसटीएफ, ईडी भी भोला प्रसाद से पूछताछ कर सकती है क्योंकि 100 करोड़ की सिरप की खरीदारी भोला के नाम से ही हुई थी।
Trending Videos
मुख्य सरगना शुभम विदेश भाग निकला और अब गिरफ्तारी से बचने की जुगत में लगा है। उससे जुड़े नेटवर्क ने उसके पिता को सोनभद्र पहुंचने से रोकने की कोशिश भी की लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। सोमवार को पुलिस उसे सोनभद्र लाने वाली थी लेकिन रविवार की रात उसने अचानक सीने में तेज दर्द उठने की शिकायत दर्ज करा दी। इस पर उसे वहां के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि जांच में पल्स सामान्य मिला। दूसरी दिक्कत भी नहीं पाई गई। इसके बावजूद भोला अस्पताल में ही रहने की कोशिश करता रहा।
इसे भी पढ़ें; UP News: कफ सिरप मामले से हिला वाराणसी का दवा बाजार, थोक कारोबार में 50% तक दर्ज हुई गिरावट
अमेरिका से जुड़ी फर्म की भूमिका संदिग्ध, भोला ही रखता था कमीशन का हिसाब-किताब
पुलिस सूत्रों के मुताबिक शुभम भारत में कफ तस्करी का नेटवर्क संभालता था। फर्जी फर्मों के जरिये बिलिंग दिखाकर सिरप झारखंड, बिहार, महाराष्ट्र, असम के साथ ही नेपाल, बांग्लादेश भेजता था। इस मामले में अमेरिका से जुड़ी एक फर्म की भूमिका संदिग्ध पाई जा चुकी है। इस मामले की एसटीएफ छानबीन में कर रही है। जिन फर्मों को आधार बनाकर सिरप की तस्करी की जा रही है, उन फर्मों के संचालकों की कथित हिस्सेदारी और कमीशन का हिसाब-किताब भोला ही रखता था।