UP: काशी पहुंचे प्रवीण तोगड़िया, मणिकर्णिका मामले पर कही बड़ी बात; बोले- भारत में खत्म हो मुस्लिम राजनीति
Varanasi News: प्रवीण भाई तोगड़िया ने वाराणसी में मीडिया से बातचीत की। राजनीतिक सवालों को उन्होंने जवाब दिए। मणिकर्णिका मामले पर कहा कि दोषियों को बाबा कालभैरव सजा देंगी।
विस्तार
Praveen Togadia in Varanasi: काशी दौरे पर आए अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया ने कार्यकर्ताओं के संवाद किया। उन्होंने मणिकर्णिका घाट पर अहिल्याबाई की मूर्ति खंडित करने के मामले में अपनी नाराजगी जताई।
काशी दौरे पर आए अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया ने मणिकर्णिका के विवाद पर कहा कि काशी के कोतवाल कालभैरव है। सच और गलत के आधार पर वे अधर्मियों को दंड देंगे।
बुधवार को सिद्धगिरी बाग स्थित ध्रुव सोनी के आवास पर पत्रकारों से कहा कि प्रयागराज में संतों के सम्मानपूर्वक स्नान की जिम्मेदारी प्रशासन की है। यहां हुए विवाद पर कहा कि देश का हिंदू समाज दुखी है। हिंदू बंटेगा तो कटेगा, यहां तो संत बंटे हुए दिखाई दे रहे हैं।
राजनीति पर भी की बात
शंकराचार्य और गोरक्षपीठ के दोनों संत मिलकर समस्या का समाधान करें और विवाद शांत करो। महाराष्ट्र, बिहार चुनाव में मुस्लिम ने ओवैसी की पार्टी को वोट दिया है। देश में मुस्लिम राजनीति समाप्त होने की शुरुआत हो गई है। मैं ब्राह्मण, ठाकुर की बात नहीं करता हूं मैं हिंदू की बात करता हूं।
देश भर में मंगलवार और शनिवार को हनुमान चालीसा अभियान चलाया जा रहा है। हनुमान चालीसा केंद्र में जाकर लोग पाठ करें। इसके लिए युवाओं को जागरूक किया जा रहा है। इसके बाद उन्होंने पास में ही देव दर्शन गेस्ट हाउस कार्यकर्ताओं के साथ संवाद और सम्मेलन किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरा।
