{"_id":"6961f0e18bf9b0daa400cf0a","slug":"republic-day-2026-parade-will-be-based-on-theme-of-mission-shakti-and-women-empowerment-in-varanasi-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Republic Day 2026: मिशन शक्ति व महिला सशक्तीकरण की थीम पर होगी परेड, पुलिस आयुक्त ने तैयारियों का लिया जायजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Republic Day 2026: मिशन शक्ति व महिला सशक्तीकरण की थीम पर होगी परेड, पुलिस आयुक्त ने तैयारियों का लिया जायजा
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Sat, 10 Jan 2026 11:56 AM IST
विज्ञापन
सार
Republic Day 2026: वाराणसी में गणतंत्र दिवस परेड मिशन शक्ति व महिला सशक्तीकरण की थीम पर होगी। इसको लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसी क्रम में पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने तैयारियों का निरीक्षण किया।
Republic Day 2026
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
इस साल गणतंत्र दिवस परेड मिशन शक्ति और महिला सशक्तिकरण की थीम पर होगी। परेड में मार्चपास्ट की टोलियां महिला पुलिसकर्मियों की होंगी, जिसमें महिला कमांडो दस्ता, स्कूटी दस्ता व घुड़सवार भी शामिल होंगे। परेड की कमान एसीपी (यू/टी) मानसी दहिया (आईपीएस) संभालेंगी। शुक्रवार को पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने तैयारियों का निरीक्षण किया।
Trending Videos
पुलिसकर्मियों के अनुशासन, टर्नआउट, आचरण, समन्वय और समरूपता को उच्च स्तर पर बनाए रखने के निर्देश दिए। सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभक्ति के साथ महिला सशक्तीकरण की भावना को प्रमुखता देते हुए नुक्कड़ नाटक और प्रदर्शनी से संदेश देने को कहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे भी पढ़ें; Vindhya Expressway: बनारस, प्रयागराज को सोनांचल से जोड़ेगा 330 किमी का विंध्य एक्सप्रेस-वे, शुरू हुआ सर्वे
पुलिस आयुक्त ने सुरक्षा मानकों, आवागमन व्यवस्था व भीड़ प्रबंधन की समीक्षा कर अधिकारियों को मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। इस दौरान दौरान पुलिस उपायुक्त लाइन प्रमोद कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त व सहायक पुलिस आयुक्त लाइन डॉ. ईशान सोनी, मानसी दहिया आदि रहीं।