सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Sadhu Vesdhari created uproar by climbing on the roof of temple in varanasi

Varanasi: साधु वेशधारी ने मंदिर की छत पर चढ़कर मचाया उत्पात, दिन भर दहशत में रहे ग्रामीण

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी Published by: उत्पल कांत Updated Sat, 08 Apr 2023 09:24 PM IST
विज्ञापन
सार

वाराणसी चौबेपुर थाना क्षेत्र के उमरहां बाजार के पास वाराणसी-गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित दैत्राबीर बाबा मंदिर की छत पर एक साधु वेशधारी ने जमकर उत्पात मचाया। उसे पुलिस ने शाम में उतारा तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। 

Sadhu Vesdhari created uproar by climbing on the roof of temple in varanasi
मंदिर की छत पर चढ़ा साधु वेशधारी - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

वाराणसी चौबेपुर थाना क्षेत्र के उमरहां बाजार के पास वाराणसी-गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित दैत्राबीर बाबा मंदिर की छत पर शुक्रवार की रात एक साधु वेशधारी ने जमकर उत्पात मचाया। ग्रामीणों के अनुसार, मंदिर के महंत जीत गिरी के सानिध्य में कुछ महीने पहले तक एक व्यक्ति मंदिर पर ही रहता था।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


बाद में ग्रामीणों की शिकायत पर उसे हटा दिया गया था। तब से वह लगातार मंदिर पर कब्जा करने के लिए तरह-तरह से कोशिश करता रहता है। शुक्रवार की रात वह बांस के सहारे मंदिर की छत पर चढ़ कर कूड़ा बटोर कर आग लगाकर चौकी प्रभारी व फायर ब्रिगेड को फोन कर दिया। थोड़ी ही देर में चौकी प्रभारी मनोज कुमार तिवारी व फायर बिग्रेड भी मौके पर पहुंच गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


आग जलती देख ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। उसके बाद से वह व्यक्ति सबके ऊपर व मंदिर परिसर में मल-मूत्र, हड्डी, कंकड़-पत्थर और गंदगी फेंकने लगा। इससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना रहा। शनिवार की शाम के समय थाना प्रभारी चौबेपुर राजीव सिंह पहुंचे तो उसे मंदिर की छत से नीचे उतार लिया गया। 

कुएं में उतराया मिला बुजुर्ग का शव

लालपुर पांडेयपुर थाना अंतर्गत नईबस्ती कोहराना निवासी 85 वर्षीय वृद्ध की संदिग्ध हाल में कुएं में गिरने से मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को एनडीआरएफ की मदद से निकाल कर पंचनामा भरकर परिवार को सौंपा। परिजनों ने बताया कि 85 वर्षीय मुन्ना नाथ तिवारी चंदौली जिले के धानापुर क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ के मूल निवासी थे। शुक्रवार की रात लगभग डेढ़ बजे वह अपने घर से निकले। इसके बाद नईबस्ती वार्ड के पूर्व पार्षद राजेश यादव की गली में स्थित कुएं पर पहुंचे।

अपनी छड़ी और गमछा कुआं किनारे रखे। फिर ना जाने कैसे वह कुएं में जा गिरे। शनिवार की सुबह लोगों ने कुएं के किनारे पड़ी छड़ी और गमछा देखा। कुएं में झांककर देखा तो शव उतराया दिखा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पांडेयपुर चौकी की पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम बुलाकर शव को बाहर निकाल कर पंचनामा भरने के बाद इकलौते बेटे अनंत नाथ तिवारी उर्फ बबलू को सौंप दिया। 

चेन छीनने के आरोप में दो गिरफ्तार

कटहलगंज के समीप शुक्रवार की रात चोलापुर थाने की पुलिस ने ईंट भट्ठा मालिकों और बिल्डिंग मटेरियल की दुकानों से उचक्कागिरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। प्रभारी निरीक्षक चोलापुर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि खुशहाल नगर सेक्टर-ए के केशव प्रसाद सिंह और लेढ़ूपुर के अभिषेक को गिरफ्तार किया गया है। दोनों के पास से तीन मोबाइल, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड और 1230 रुपये बरामद हुए हैं। दोनों गोरखपुर, मऊ और वाराणसी जिले के करीब एक दर्जन से ज्यादा ईंट-भट्ठा और बिल्डिंग मैटेरियल के व्यवसायियों से धोखाधड़ी कर चुके हैं। 

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की चेन छीनने के मामले में दो गिरफ्तार

करधना गांव में तीन दिन पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की चेन छीनने के मामले में शनिवार को दो आरोपी गिरफ्तार किए गए। दोनों की पहचान भदोही जिले के चौरी थाना के मई हरदोपट्टी गांव निवासी राजन राजभर और आशीष राजभर के रूप में हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed