School Closed: भीषण ठंड...डीएम का फिर आया ये आदेश, 11वीं तक के स्कूल इतने दिन रहेंगे बंद; जानें अपडेट
Varanasi News: वाराणसी में भीषण ठंड, गलन और कोहरे को देखते हुए डीएम ने 11वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दे दिया है। यहां ऑनलाइन पढ़ाई चलेगी।
विस्तार
School Closed in Varanasi: जिले में लगातार पड़ रही अत्यधिक ठंड और शीतलहर के दृष्टिगत डीएम सत्येंद्र कुमार के निर्देश के क्रम में सभी राजकीय विद्यालय, सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय, मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय एवं सीबीएसई आईसीएसई बोर्ड के विद्यालयों में 9 और 10 जनवरी को कक्षा 9 व 11 के छात्रों की कक्षाओं का भौतिक रूप से संचालन बंद रहेगा।
इन कक्षाओं का संचालन विद्यालय अपनी सुविधा के अनुसार ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त प्री बोर्ड की परीक्षाएं जो संचालित हैं, वह निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संचालित रहेंगी।
कंपकंपाए लोग
जिले के सभी बोर्ड के विद्यालयों में शीतलहर और ठंड को देखते हुए कक्षा 9 और 11 की कक्षाएं ऑनलाइन चलायी जाएंगी। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बृहस्पतिवार की देर रात आदेश जारी किया।
उन्होंने बताया कि अत्यधिक ठंढ एवं शीतलहर के दृष्टिगत जिला अधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम में जिले के सभी राजकीय विद्यालय, सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय, मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय एवं सीबीएसई आईसीएसई बोर्ड के विद्यालयों में 9 और 10 जनवरी को कक्षा 9 एवं 11 के छात्रों की कक्षाएं ऑनलाइन चलायी जाएंगी। इसके अतिरिक्त प्री बोर्ड की परीक्षाएं जो संचालित है वह निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संचालित रहेंगी। शेष कक्षाओं का अवकाश रहेगा।
काशी से 0.8 डिग्री कम रहा चुर्क का तापमान
बृहस्पतिवार को दिन में बनारस प्रदेश का चौथा सबसे ठंडा जिला रहा। शाहजहांपुर और बरेली में 11.2 डिग्री, और प्रयागराज में 11.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वहीं रात में बनारस प्रदेश का दूसरा सबसे ठंडा जिला रहा। बनारस से 150 किमी दूर चुर्क में तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रहा।