{"_id":"61741f202b3bb114963b516d","slug":"shanti-morcha-against-attacks-on-hindus-in-bangladesh-appeals-to-pm-to-intervene","type":"story","status":"publish","title_hn":"वाराणसीः बाग्ंलादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के खिलाफ निकाला शांति मोर्चा, पीएम से की हस्ताक्षेप करने की अपील","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
वाराणसीः बाग्ंलादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के खिलाफ निकाला शांति मोर्चा, पीएम से की हस्ताक्षेप करने की अपील
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Published by: गीतार्जुन गौतम
Updated Sat, 23 Oct 2021 08:11 PM IST
सार
दुनिया भर में इस्कॉन के लगभग 850 मंदिरों में एक साथ एक ही समय पर विरोध जताया गया। इस्कॉन मंदिर से निकला शांति मार्च जवाहर नगर कॉलोनी से होते हुए पीएमओ कार्यालय पहुंचा। मंदिर के पुजारियों ने पीएमओ कार्यालय में ज्ञापन सौंपा
विज्ञापन
बांग्लादेश में हिंदू नागरिकों पर हो रहे हमलों के खिलाफ इस्कॉन मंदिर के पुजारियों ने निकाला मार्च
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बांग्लादेश में हिंदू नागरिकों पर हो रहे हमलों के खिलाफ इस्कॉन मंदिर की ओर से शांति मार्च निकाला गया। दुनिया भर में इस्कॉन के लगभग 850 मंदिरों में एक साथ एक ही समय पर विरोध जताया गया। शनिवार को इस्कॉन मंदिर से निकला शांति मार्च जवाहर नगर कॉलोनी से होते हुए पीएमओ कार्यालय पहुंचा। मंदिर के पुजारियों ने पीएमओ कार्यालय में ज्ञापन सौंपा।
Trending Videos
शनिवार को इस्कॉन, भारत सेवाश्रम संघ, परमार्थ साधक संघ सहित कई हिंदू संगठन के लोग वी वांट जस्टिस, जस्टिस फार बांग्लादेशी हिंदूज, बांग्लोदश में हिंदुओं की हत्या बंद हो के नारे लिखी हुई तख्तियां लिए हुए चल रहे थे। शांति मार्च के दौरान हुई सभा को संबोधित करते हुए अच्युत मोहनदास, स्वामी ब्रह्ममयनंद और प्रण चैतन्यपुरी ने कहा कि वैदिक संस्कृति सदैव से जियो और जीने दो की राह दिखाई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हिंदू धर्म सनातन काल से सभी मानव के कल्याण के लिए अग्रसर है। यही कारण है कि सभी धर्मों के लोग भारत को अपना घर समझते हैं। हमारी सहनशीलता को कमजोरी ना समझें और बांग्लादेश सरकार इस पर तत्काल अंकुश लगाएं। वक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की। इस दौरान सत्य संकर्षण, साक्षी मुरारी प्रभु, रसिक गोविंद प्रभु, मुरारी गुप्त दास, निर्मल प्रभु, उत्तम श्रीवास्तव उपस्थित रहे।