भविष्यवाणी के विपरीत मौसम ने ली जोरदार करवट, ओलावृष्टि और आंधी में गिरा पेड़, एक की मौत
मार्च माह की शुरुआत से ही मौसम लगातार करवट बदल रहा है, कभी तेज धूप ने गर्मी का एहसास कराया, तो कभी रिमझिम बारिश ने बताया कि ठंड अभी बाकी है। मौसम विभाग की ओर से की गई भविष्यवाणी भी बुधवार को पलट गई, क्योंकि मौसम विभाग का कहना था कि ग्यारह मार्च से मौसम पूरी तरह से साफ हो जाएगा।
जबकि सुबह से ही आसमान में छाए रहे बादल शाम होते-होते बरस पड़े। वाराणसी - प्रयागराज राजमार्ग पर भदोही के लाला नगर टोल प्लाजा के समीप देर रात एक पेड़ गिरने से युवक की मौत हो गई। वह आंधी पानी से बचने के लिए पेड़ के नीचे शरण लिए हुए था। सुबह पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।
ज्ञानपुर नगर निवासी रवि सेठ पुत्र देवी सेठ (36) औराई कोतवाली में फॉलोवर का कार्य करता था। रात्रि को खाना बनाने के बाद वह अपने घर की तरफ जा रहा था। बुधवार की देर रात चक्रवाती तूफान और बारिश से बचने के लिए वह लाला नगर में एक गुमटी के किनारे खड़ा हो गया। इसी बीच ऊपर से पेड़ की डाल उसके सिर पर गिरी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायला अवस्था में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक अपने पीछे दो बेटों को छोड़ गया है।
सोनभद्र जिले में बुधवार रात लगभग आठ बजे के करीब मौसम फिर बदल गया। अचानक धूल भरी आंधी से रास्ते में फंसे लोगों की मुसीबत बढ़ गई। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के पेढ़ गांव में आंधी तूफान में घर पर पेड़ गिरने से दंपति समेत एक ही परिवार पांच लोगों समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए। देर रात नौ बजे उन्हें घोरावल सीएचसी में भर्ती कराया गया।
घायलों में तीन को गंभीर चोटें आने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार पेढ़ गांव निवासी गुलाब (65), अपनी पत्नी फूलवंती (60), पुत्र संजय (35) और अन्य परिजन ऊषा (25) व किशन (8), पेढ़ निवासी मुश्ताक अंसारी बुधवार रात अपने अपने खपरैल के मकान में मौजूद थे। उसी समय तेज आंधी तूफान के साथ पानी बरसने लगा।
उसी दौरान यूकेलिप्टस का एक पेड़ घर पर गिर पड़ा और हादसे में घर में मौजूद पांचों लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस व एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। फूलवंती व गुलाब को गंभीर चोटें आने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घोरावल कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर बुधवार देर रात तेज आंधी तूफान के साथ बरसात होने से नगर एवं ग्रामीण इलाकों में तमाम जगहों पर पेड़ पौधे व बिजली के खंभे गिर पड़े। कुछ जगहों पर ओले भी पड़े हैं। घोरावल नगर एवं ग्रामीण इलाकों में रात करीब आठ बजे आंधी तूफान के साथ बारिश होने लगी।
नेवारी, पेढ़, विसुंधरी, धोवा, सरंगा, इमलीपुर समेत दर्जनों गांवों में पेड़ व बिजली के खंभे गिरने की सूचना मिल रही है। कुछ स्थानों पर मवेशियों के भी चपेट में आने से मरने की भी घटना हुई है।कई लोगों के घर पर भी पेड़ गिर पड़े हैं। तेज हवा से फसलों को भी नुकसान पहुंचा है।आंधी तूफान के बाद इलाके में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है।