सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Union Minister Smriti Irani visiting Varanasi on one day visit

एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, कृषि विधेयक पर किसानों से करेंगी बातचीत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी Published by: स्‍वाधीन तिवारी Updated Sat, 03 Oct 2020 12:00 AM IST
विज्ञापन
Union Minister Smriti Irani visiting Varanasi on one day visit
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास और वस्त्र मंत्री स्मृति ईरानी शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रही हैं। इस दौरान वह शहंशाहपुर स्थित सब्जी अनुसंधान संस्थान में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी और कृषि विधेयक पर किसानों से बातचीत भी करेंगी।  साथ ही कमिश्नर आफिस में प्रेस कांफ्रेंस को भी करेंगी।

Trending Videos

 
प्रोटोकॉल के अनुसार केंद्रीय मंत्र सुबह 10.40 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगी इसके बाद सुबह 11.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक कमिश्नर कार्यालय में उनकी प्रेस कांफ्रेंस होगी। यहां से वह दोपहर एक बजे तक सर्किट हाउस में विश्राम करेंगी और शाहंशाहपुर में सब्जी अनुसंधान संस्थान जाएंगी, जहां पर लैब सहित परिसर का भ्रमण करेंगी और दोपहर 2 बजे से 3.30 बजे तक किसानों संग संवाद भी करेंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


इस बाबत शुक्रवार को उनके आगमन का प्रोटोकाल जारी होने के बाद से ही जिला प्रशासन तैयारियों से जुट गया है। साथ ही  कार्यक्रम की तैयारी की दृष्टि से भाजपा के प्रदेश सहप्रभारी सुनील ओझा ने भाजपा पदाधिकारियों संग भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, शहंशाहपुर (अदलपुरा) स्थित कार्यक्रम स्थल का दौरा किया।
 

इस दौरान वहां कार्यक्रम के निमिक्त उपस्थित जिलाधिकारी वाराणसी कौशल राज शर्मा, कृषि अधिकारी,अनुसंधान केंद्र के डायरेक्टर, भाजपा पदाधिकारियों आदि से भाजपा प्रदेश सहप्रभारी सुनील ओझा ने कार्यक्रम की रूप रेखा एवं अन्य व्यवस्थाओं पर विचार विमर्श किया और अलग अलग व्यवस्थाओं के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपा।

कार्यक्रम स्थल पर काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, शशि शेखर,सुरेश सिंह,प्रवीण सिंह गौतम,संजय सोनकर,सुधीर वर्मा,अशोक पांडेय,अमित पाठक,अरविंद पांडेय आदि पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed