{"_id":"6932ce64e9bf5ddaf30c376d","slug":"rojgar-mahakumbh-in-varanasi-80-foreign-companies-will-be-present-candidates-will-get-package-of-rs-3-60-lakh-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mission Employment: रोजगार महाकुंभ में रहेंगी 80 विदेशी कंपनियां, अभ्यर्थियों को मिलेगा 3.60 लाख का पैकेज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mission Employment: रोजगार महाकुंभ में रहेंगी 80 विदेशी कंपनियां, अभ्यर्थियों को मिलेगा 3.60 लाख का पैकेज
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Fri, 05 Dec 2025 05:52 PM IST
सार
Varanasi News: रोजगार की तलाश में जुटे यूपी- बिहार के युवाओं के लिए खुशखबरी है। वाराणसी जिले में 9 और 10 दिसंबर को करौंदी स्थित गवर्नमेंट आईटीआई कॉलेज परिसर में काशी सांसद रोजगार महाकुंभ लगेगा। इसमें 80 विदेशी कंपनियां नौकरी का ऑफर देंगी।
विज्ञापन
Job
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
मिशन रोजगार के तहत जिले में 9 और 10 दिसंबर को करौंदी स्थित गवर्नमेंट आईटीआई कॉलेज परिसर में काशी सांसद रोजगार महाकुंभ लगेगा। इसमें 80 विदेशी सहित कुल 300 कंपनियां भाग ले रही हैं। इसमें सऊदी की सबसे ज्यादा 70 कंपनियां रहेंगी।
Trending Videos
योग्य अभ्यर्थियों को 3.60 लाख रुपये तक का पैकेज मिलेगा। मेला स्थल पर ही वे क्यूआर कोड से पंजीकरण कर सकते हैं। मेले में पूर्वांचल के अलावा यूपी के अन्य शहरों और बिहार से भी युवा आएंगे। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने मेला की तैयारी को लेकर बृहस्पतिवार को कैंप कार्यालय सभागार में समीक्षा की।
विज्ञापन
विज्ञापन
सेवायोजन अधिकारी को समय से पूर्ण तैयारी करने के निर्देश दिए। इस मेले में करीब 300 राष्ट्रीय व बहुराष्ट्रीय कंपनियां हिस्सा लेंगी। 20 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। अधिकतम वार्षिक पैकेज 3.60 लाख रुपये तक होगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह, सेवायोजन अधिकारी मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें; काशी विश्वनाथ मंदिर: लोकार्पण के बाद चार साल में 26 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, आंकड़े देख लें