सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   UP Board answer sheets vertical format will have two cover pages security code printed on last page

UP Board: पहली बार वर्टिकल होंगी काॅपियां, होंगे दो कवर पेज; अंतिम पेज पर दर्ज होगा सिक्योरिटी कोड

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Thu, 22 Jan 2026 04:36 PM IST
विज्ञापन
सार

Varanasi News: इससे मूल्यांकन में पारदर्शिता बढ़ेगी और अंक भी सही तरीके से जुड़ेंगे। कॉपियों में सभी पन्नों पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का लोगो होगा। साथ ही अंतिम पन्ने पर सिक्योरिटी कोड भी होगा।

UP Board answer sheets vertical format will have two cover pages security code printed on last page
यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उत्तर प्रदेश बोर्ड की ओर से इस बार परीक्षा में उपयोग होने वाली कॉपियों में बड़ा बदलाव किया गया है। इस बार जो कॉपियां मिलेंगी वो प्रिंटआउट के पेज की तरह ए-4 साइज पेपर में होंगी। इसमें दो कवर पेज होंगे। पहला पेज परीक्षार्थियों और दूसरा पेज परीक्षक के लिए होगा। यूपी बोर्ड इस बार की परीक्षाओं में कई बड़े बदलाव कर रहा है।

Trending Videos


परीक्षा में उपयोग होने वाली कॉपियां पहले लैंडस्केप मोड में बनाई जाती थीं। अब ये कॉपियां वर्टिकल होंगी। इसे बदलकर अब ए-4 साइज पेपर की तरह डिजाइन किया गया है। इसमें करीब 32 पेज होंगे। इन कॉपियों में दो कवर पेज होंगे। पहला पेज छात्र के लिए और दूसरा पूरी तरह परीक्षक के लिए होगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन


दो प्रकार की होंगी हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड की कॉपियां: बोर्ड की ओर से कॉपियों पर हुए बड़े बदलाव में कोडिंग की भी अनिवार्यता की गई है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की दो कॉपियां होंगी। इसमें मूल कॉपी पर अ कोड और दूसरी कॉपी पर ब कोड अंकित होगा। यह कोड पहले और दूसरे पन्ने पर अंकित होगा। इसके अलावा कोड के बगल में क्यूआर कोड भी बनाया गया है जो कोडिंग से जुड़ा होगा।

कक्षा 10 के लिए बोर्ड ने जारी की विज्ञान गणित और अंग्रेजी की पीडीएफ
सीबीएसई बोर्ड की ओर से कक्षा 10 के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा में एक और विशेष राहत दी गई है। बोर्ड ने पहली बार परीक्षा में तीन कठिन माने जाने वाले विषयों विज्ञान, गणित और अंग्रेजी के महत्वपूर्ण विषयों की पीडीएफ जारी कर दी है। इसमें परीक्षा में आने वाले विषयों पर आधारित टेस्ट पेपर जवाब सहित उपलब्ध हैं। सीबीएसई बोर्ड की वाराणसी जिले की समन्वयक नीलम सिंह ने बताया कि कक्षा 10 में इस बार छात्रों को दो बार बोर्ड परीक्षा देने की सुविधा भी मिली है। साथ ही इस बार परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण विषयों की पीडीएफ भी साझा की गई है। 

कक्षा 10 के विज्ञान, गणित और अंग्रेजी विषय की पीडीएफ बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि विज्ञान विषय में केमिकल रिएक्शन, डायग्राम, एसिड बेस एंड साल्ट, मेटल एंड नॉन मेटल, पीरियॉडिक क्लासिफिकेशन ऑफ एलीमेंट को महत्वपूर्ण बताया गया है। अंग्रेजी में कॉमिक स्ट्रिप, प्रीपोजिशन, क्लॉजेज, डेटरमिनर, रिपोर्टेड स्पीच शामिल हैं। समन्वयक ने बताया कि अगर बच्चे इन विषयों का गहनता से अध्ययन करते हैं तो उन्हें सफलता तो मिलेगी ही साथ ही भविष्य की प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने में भी आसानी होगी। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed